Find the Best फैमिली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutnew best shayari annmol वचन इं फैमिली, फ़ौजी की फैमिली 2, रणवीर सिंह की फैमिली, कालु की गलत फैमिली, फैमिली फौजी की फिल्म,
Ankur tiwari
तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको संग लेकर चलना हैं थोड़ा सा मैं ढल जाऊंगा थोड़ा तुमको भी ढलना हैं हर बात पर गुस्सा मत करना ना पहुंचाना तुम ठेस प्रिये अक्सर मत कंपेयर करना मेरा घर और परिवेश प्रियें मेरे घर को दोष तुम मत देना चाहें कोई भी कमी रहे थोड़ी बातों को भी सह लेना गर कोई रुड़ली बिहैब करे माना नाजों से पली हो तुम पर बिटिया थी उनकी बहु नही तो वैसा ही सब यहां रहे यह सोच तुम्हारी सही नही बिटिया एक घर की मर्यादा हैं पर बहु से घर मान बढ़े जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं जब पिता उसका कन्यादान करें तो उन बढ़ती जिम्मेदारियों का मान तुम्हें रखना होगा मायके और ससुराल का सम्मान तुम्हें रखना होगा मैं वादा करता हूं तुमसे तेरा दामन सारी खुशियां भर दूंगा गर दे दो जो तुम साथ मेरा हर मंजिल फतह मैं कर लूंगा एक बात हमारी तुम सुन लो सौ बात तुम्हारी सुन लूंगा तुम हिम्मत से बस धीर धरो हर सपना पूरा कर दूंगा मैं यकीं दिलाता हूं तुमको कभी बिगड़ेगा ये माहौल नही परिवार के संग जो पल गुजरते है उनका कोई मोल नहीं ©Ankur tiwari तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको संग लेकर चलना हैं थोड़ा सा मैं ढल जाऊंगा थोड़ा तुमको भी ढलना हैं हर बात पर गुस्सा मत करना ना पहुंचाना तुम ठेस प्रिये अक्सर मत कंपेयर करना मेरा घर और परिवेश प्रियें मेरे घर को दोष तुम मत देना चाहें कोई भी कमी रहे थोड़ी बातों को भी सह लेना गर कोई रुड़ली बिहैब करे
तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको संग लेकर चलना हैं थोड़ा सा मैं ढल जाऊंगा थोड़ा तुमको भी ढलना हैं हर बात पर गुस्सा मत करना ना पहुंचाना तुम ठेस प्रिये अक्सर मत कंपेयर करना मेरा घर और परिवेश प्रियें मेरे घर को दोष तुम मत देना चाहें कोई भी कमी रहे थोड़ी बातों को भी सह लेना गर कोई रुड़ली बिहैब करे
read moreSonal Panwar
परिवार वो कोहिनूर हीरा है, जो है ईश्वर का अनमोल उपहार, हर सुख दुःख में सदा साथ रहे दिल के पास और सबसे खास। ©Sonal Panwar #welove #Pariwar #परिवार #Family #फैमिली #familylove #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #Nojoto
Vasim Gaha
रास्ता मुश्किल कभी, उन्होंने लगने दिया ही नहीं। अनजाने इस शहर मे हूं, मगर अपनो की कमी नहीं। ~ गाहा वसीम आइ। ©Vasim Gaha #nightsky #apne #फैमिली
संदीप इंस्पेक्टर नोएडा
में घर की जिम्मेदारी बखूबी निभारा, माहरे पे कोई उंगली ना उठाइए, इंग्लिश पिलानी हो तो पीला दियो, पर घर आके कोई इंग्लिश ना बताइयो 😂✌️👌 ©संदीप इंस्पेक्टर नोएडा #ramleela #family #लव❤ #गजल #फैमिली #विचार
Ranjit Meena
पैसे से माँ बाप नही खरीदे जा सकते, पर अक्सर लोग पेसे कमाने के लिए ही माँ बाप से दूर हो जाते है। #फैमिली #परिवार
Kisalay Shukla
जिम्मेदारी बढ़ने तो दो जनाब ..... ख्वाइशें खुद ब खुद खुदकुशी कर लेंगी #yqbaba #जिम्मेदारी #अपनापन #फैमिली #कुछ_अनकही_बातें #ख्वाहिश
#yqbaba #जिम्मेदारी #अपनापन #फैमिली #कुछ_अनकही_बातें #ख्वाहिश
read moreRJ SHALINI SINGH
कविता - परवरिश कटघरे में परवरिश पर प्रश्न बड़ा ये खड़ा है, आदमी अपने दम्भ में अड़ा है बेटे व्यभिचार में, बेटियां प्यार में ,किन्नर तिरस्कार में रिश्तेदार दिखावे में, समाज बहकावे में , परत दर परत सब बिखरता जा रहा है संस्कारों का पुश्तैनी वृक्ष सूखता जा रहा है। परवरिश पर प्रश्न बड़ा ये खड़ा है.... ये विकास बड़े गजब का है युवा पब,डिस्को में, पेरेंट्स किश्तों में स्कूल वसूली और रैंकिंग में समाज सम्मान और मोमेंटों में गजब नशे में सब लिपटता जा रहा है संस्कृति का ह्रास होता जा रहा है परवरिश पर प्रश्न बड़ा ये खड़ा है। रिश्तों में प्यार भी कितना खरा है? प्रेमी युगल न्यायालय में , बुजुर्ग वृद्धालय में , बच्चे क्रेच में , किशोर क्रश में , संवेदनशील लोग स्ट्रेस में प्रोग्रेस के ग्राफ में सब सिमटता जा रहा है दिलों को हमारे ये कचोटता जा रहा है परवरिश पर प्रश्न बड़ा ये खड़ा है जहां जन-गण-मन अधिनायक ,वसुधैव कुटुम्बकम जहां नार्येषु पूज्यंते और देवी शक्ति व मातृरूपेण हो वहां स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति का अधिकार सिमट गया है नग्नता, नशे और व्यभिचार में आने वाले कल में कैसे कहेंगे ? जय हो मात-पिता का जय हो भारत भाग्य -विधाता। शालिनी सिंह ©RJ SHALINI #परवरिश #पार्टी #स्कूल #इश्क #लव #प्रेम #फैमिली
Suhas.jannat.90
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं काम से बातें ही करलो ©Suhas.jannat.90 #फैमिली
SK pant
जैसा माक्स स्कसक्ष स्काकस सकाकन znzzksks समक्ष स्काक्स स्क्सक्स स्काकंस स्जाकस सजाजा zznzhzjsjs जेसक्सक जेजेजेडएज जेकेएसएन ©MK Madhav #जय #shree #कृष्णा #Nojoto #हिन्दी #फैमिली
Nisha Tiwari
हर परिवार में एक इंसान होता है जो हर परिवार में एक इंसान होता है, जो उस परिवार को बिखरने नहीं देता... चाहे कितनी भी लड़ाई झगड़े क्यों ना हो जाए, लेकिन वो उस परिवार को जोड़े रखता हैं.. सबके नखरे और गुस्से को बर्दाश्त करता है सबकी बातें सुनता है, और समझता है... ©Nisha Tiwari #फैमिली