Find the Best रूठने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमनाने रूठने के खेल में हम, मनाने रूठने के खेल में, रूठने मनाने की शायरी हिंदी, रूठने की शायरी, रूठने मनाने की शायरी,
HintsOfHeart.
हाय ! इतनी शिकायतें... मेरे हमदम मुझसे क़रीब बैठिए... हर मस'अला हल करते हैं ©HintsOfHeart. #रूठने का भी कोई #वक़्त_मुक़र्रर कर लें क्या?🤩 #शिकायतें #हमदम #क़रीब
#रूठने का भी कोई #वक़्त_मुक़र्रर कर लें क्या?🤩 #शिकायतें #हमदम #क़रीब
read moreDas Sumit Malhotra Sheetal
रूठने मनाने के खेल में, हार-जीत चलती रही है। कभी प्रेमिका जीतती है, कभी-कभार प्रेमी जीते। ©Das Sumit Malhotra Sheetal #रूठने #मनाने
F M POETRY
यार इस मुहब्बत में और कुछ नहीं होता .. दिन गुजरते रहते हैं रूठने मनाने में .. युसूफ आर खान ©F M POETRY #रूठने मनाने में
#रूठने मनाने में
read moremaihar rankaj chaurasia
छोटी सी बात पर वो रूठ जाती थी लेकिन रूठने के बाद मनाने खुद आती थी #रंकज #पूजा #छोटी #बात #रूठ #रूठने #मनाने
maihar rankaj chaurasia
न मान कम होगा न शान कम होगी गलती की माफ़ी मांग लेना रूठने से बात कम न होगी #alone न #मान कम होगा न #शान कम होगी #गलती की #माफ़ी मांग लेना #रूठने से #बात कम न होगी
its_nastik_manoj_137
#रूठने मे मजा तब आता है जब कोई 💏 प्यार से मनाने वाला हो ! ...................#official manoj Nautiyal love❤😘
love❤😘
read moreRajat Kumar
बचपन और रूठना वो बचपन में रूठने की अदा भी क्या गजब की थी बिना कोई गलती माने बिना कुछ सुने यूँ ही रूठ जाते थे रूठने की वजह भी ठीक से पता नहीं हाेती थी और एक कमाल की आदत ये भी तो देखिऐ कि रूठने के तुरंत बाद ही फिर से होंठाे पे हँसी आ जाती थी। #NojotoHindi #RajatKumar #Roothna #Bachpan
Hindi #Rajatkumar #roothna #bachpan
read more#NQ Rudy
रूठने का सवाल नही तुम जवाब पूछते हो, मुझे क्या पूछते हो तुम्हें तो सब पता है , जो नही पता तुम्हें, शायद यही तुम्हारी सजा हैं, मेरा सवाल किसी से होता नही इसलिए जवाब देता नही, जो गर दोस्ती होती है मेरे तेरे बीच तो ये नौबत आती नहीं, माना हर में बात तुम्हें बताता नही,क्योंकि तुम्हारा उतरा हुआ चेहरा मुझे भाता नहीं, बस इतना समझलो जो कुछ बात तुमसे कहनी है वो महज़ एक कहानी, कुछ बाकी नहीं है मेरी जिंदगी में तेरे सिवा, गर तू चली गयी तो ये जिंदगी यहीं खत्म हो जानी हैं... बस ये जिंदगी यहीं खत्म हो जानी, कोई गिला है तो कह देना मुझसे बस दूर न जाना मुझसे, रूठने का सवाल नही तुम जवाब पूछते हो, मुझे क्या पूछते हो तुम्हें तो सब पता है , #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub #nojoto #tour
Abhijeet Yadav
तेरे रूठने से मेरे मनाने तलक घुट घुट के जिया हूं, तेरे मुस्कराने तलक जो थी लगी आग उसको बुझाने की खातिर, यार ले जाते थे मुझको रोज , महखाने तलक तेरे रूठने से मेरे मनाने तलक घुट घुट के जिया हूं, तेरे मुस्कराने तलक #NojotoQuote तेरे रूठने से मेरे मनाने तलक घुट घुट के जिया हूं, तेरे मुस्कराने तलक जो थी लगी आग उसको बुझाने की खातिर, यार ले जाते थे मुझको रोज , महखाने तलक तेरे रूठने से मेरे मनाने तलक घुट घुट के जिया हूं, तेरे मुस्कराने तलक
तेरे रूठने से मेरे मनाने तलक घुट घुट के जिया हूं, तेरे मुस्कराने तलक जो थी लगी आग उसको बुझाने की खातिर, यार ले जाते थे मुझको रोज , महखाने तलक तेरे रूठने से मेरे मनाने तलक घुट घुट के जिया हूं, तेरे मुस्कराने तलक
read more