Find the Best घनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघनी भौहें, खम्बा घनी,
Akram Qumar
World Ozone Day सबसे समझदार लड़के क़स्बे के होते है। बारीक सी बात है लेकिन गौर कीजियेगा। गाँव का लड़का जब पहली बार शहर जाता है, शुरू शुरू में शहर वाले उसे जमकर बेवकूफ़ बनाते है। क्योंकि उसे शहर की ज़िंदगी की बहुत सी चालाकियां नही पता होती है और न उनके जोक्स और न उनकी बातें समझ आती है। शहर के रहना वाला लड़का जब पहली बार गाँव जाता है तो उसे गाँव वाले खूब बेवकूफ बनाते है क्योंकि उसे ये भी नही पता होता कि खेत की पगडंडियों पर कैसे चला जाता है। वहीं कस्बे के लड़को को दोनों बेवकूफ नही बना पाते क्योंकि उसे खेती किसानी की भी समझ होती है। उसे शहर की बुनियादी चीज़े सोच रहन सहन भी पता होता है। शहर में आप कोई भी नैतिक अनैतिक काम करते है तो आस पास के लोगो से कोई मतलब नही होता, क्योंकि आप सबके घर नही जाते सबके आपसे ताआलुक़्कात भी नही होते, मसलन इश्क़ भी कर रहे है जबकि घनी आबादी है लेकिन कोई ध्यान नही देग़ा इसलिये आपको इतना चालाक या समझदार नही होना पड़ता। दूसरी तरफ़ गाँव मे लोग इतने कम होते है कि आप किसी से भी इश्क़ करे तो कोई देखने वाला नही। एक तो पूरा गांव परिवार है किसी के भी घर मुंह उठाकर चले जाओ लिहाज़ा समझदारी दिखाने की ज़रूरत ही क्या है। जबकि कस्बे का अजब माहौल है। घनी आबादी है लेकिन आप सबके घर जा नही सकते। मुहल्ले वाले आपसे इतना मतलब नही रखेंगे लेकिन इश्क़ करने की सोचा तो हर आदमी आपके पीछे खड़ा रहेगा। आप न तो गांव की तरह खेत नदियों नालों मैदानों में मिल सकते है और न शहर की तरह पार्क रेस्त्रां मॉल्स में जाकर मिल सकते है। कस्बे वाले लड़के इश्क़ भी करते है तो भयानक किस्म का दिमाग़ लगाकर। इसलिये मैं हमेशा से मानता आया हूँ कस्बाई लड़का बड़ा दिमागी होता है। (रजां इन मूड)
DEV FAIZABADI
मंजिल पाने की कुछ ऐसे शुरूआत होती है। जैसे उजाला होने के पहले घनी रात होती है।। सफलता होगी जब तेरे पास सबके लिए तू होगा खास सबको तुझी से होगा आस मुकाम मिलने पर यही हमेशा बात होती है। जैसे उजाला होने के पहले घनी रात होती है।। जिसका होता दृढ इरादा उसके राह से हटती बाधा खुशियों मिलती उसको ज्यादा मिलती तवज्जो ज्यादा ओ औकात होती है। जैसे उजाला होने के पहले घनी रात होती है।। -देव फैजाबादी #nojotohindi#shayari#poem#quotes#stories#erotica#music#motivational
Sheel Sahab
Happy Birthday Sonu Nigam तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं कहना चाहूं भी तो तुमसे क्या कहूं किसी जबां में भी वह लफ्ज ही नहीं कि जिनमें तुम हो तुम्हें क्या बता सकूं मैं अगर कहूं कि तुमसा.. हसीन कायनात में नहीं है कहीं.. तारीफ यह भी तो सच है कुछ भी नहीं। शोखियों में डूबी यह अदाएं ..चेहरे से झलकी हुई है.. जुल्फों की घनी घनी घटाएं .शाने से ढलती हुई है लहराता आंचल है जैसे बादल.. बाहों में भरी हुई है जैसे चांदनी रूप की चांदनी .. मैं अगर कहूं ये दिलकशी है नहीं कही ..ना होगी कभी तारीफ यह भी तो सच है कुछ भी नहीं #happybirthdaySonuNigam
Rajesh Kothari
कभी किसी_____ काली घनी रात के ढलने से पहले। उस काली घनी रात को.... रोशनी देने वाली कोई बाती बुझ जाए। तो मुझे माफ़ करना यारों ॥IIIII क्योकिं उस दिये मेें तेल(ईंधन).... ही उतना पड़ा हुआ था। जब तक वह रोशनी दे रहा था॥ इस में गलती उस बाती की नहीं है इस में तो गलती.... उस दिये में तेल रखने वाली की है......??? ( यारों यहाँ पर मैनें बाती की तुलना..... प्रत्येक मनुष्य से की है। और दिये में तेल की तुलना..... आयु(उम्र) से और दिये में तेल (ईंधन)..... डालने वाले की तुलना.... भगवान(ख़ुदा,मालिक,परमेश्वर) से की है....!! #life
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited