Find the Best बेकाबू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकोई दिल बेकाबू कर गया, बेकाबू के कलाकार, बेक़ाबू बेकाबू हो गया, बेकाबू फुल मूवी, बेकाबू ट्रेलर,
Ajay kumar
दिल क्या बे - काबू हुआ इक पल के लिए मुझे संभलते-संभलते इक ज़माना गुज़र गया ©Ajay kumar #दिल #बेकाबू #ज़माना Anshu writer Dhanraj Gamare Rakesh Srivastava TARIQ HASSAN KHAN Dil E Nadan
Sarfaraj idrishi
अर्ज़ किया है..... इश्क के नशे में बेकाबू ना बनना बाबा बन जाना, पर किसी का बाबू ना बनना...!! 🤪🤣🤣 ©Sarfaraj idrishi #अर्ज़ किया है..... #Sarfaraj #Sarfarajidrishi #bijnor Sarfaraj Idrishi #इश्क के #नशे में #बेकाबू ना बनना #बाबा बन जाना, पर किसी का #बाबू ना बनना...!!जादूगर Yadav Ravi Ramesh(RS) राजस्थानी Rupinder kaur Gill sana naaz
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
जो पता है तुम्हें उस पर इतना संदेह क्यों... पता नहीं.. #YourQuoteAndMine #तामीन #बेकाबू #जज्बात #कशिश #हमकदम #पहलाप्यार Collaborating with Namita Gupta Collaborating with Raj Soni
पता नहीं.. #YourQuoteAndMine #तामीन #बेकाबू #जज्बात #कशिश #हमकदम #पहलाप्यार Collaborating with Namita Gupta Collaborating with Raj Soni
read moreAnjali Jain
जिसे विकास कहता है न तु वह विकास नहीं, विनाश है संतोष और प्यार ही जीवन है! समय है अब भी, लगाम.... मैं नहीं चाहती तुझ पर रोना अपने सृजन को अपने ही हाथों मिटाना! मत भिगो तू अपनी माँ की आँखों को मत कुचल तू अपनी माँ की छाती को रे निर्दय! समय है अब भी लगाम दे तू अपनी लालची, जड़ बुद्धि को!! #बेकाबू मनुष्य #कॉरोंना #तूफान 3#03.06.20
Anjali Jain
कोई बात नहीं मैं भी तेरी माँ हूँ तुझसे क्या कम हूँ? परीक्षा मत ले मेरे सब्र की अब तो जगह भी नहीं बची है तेरे लिए कब्र की! बहुत दले हैं तूने मेरी छाती पर मूँग!! ये मिट्टी , ये हवा, ये पानी ये आकाश, ये अग्नि इन्होने तुझे जीवन दिया है इनसे खिलवाड़ न कर तू, क्योंकि जब ये खिलवाड़ पर उतर आते हैं तो तेरी बोलती बंद हो जाती है! मिटा मत अपना अस्तित्व अपनी जिद में, अपने हठ में अब भी समय है लगाम दे तू अपनी इच्छाओं को अपनी महत्वाकांक्षाओं को अपने अहंकार को! नहीं तो ये इच्छाएँ, ये महत्वाकांक्षाए ये अहंकार ही मिटा देगा तेरा अस्तित्व! #बेकाबू मनुष्य #कॉरोंना #तूफान 2#03.06.20
Anjali Jain
रे बेकाबू मनुष्य! तू किसे काबू करना चाहता है? येन - केन - प्रकारेण तू जीना नहीं चाहता जीते हुए दिखना ही तेरा शौक है! तू मुझे क्या काबू करेगा मैं ही मिटा दूँगी तुझे मैं धरती, मैं प्रकृति, मैं आँधी, मैं तूफान बस कुछ और दिन तेरे पाप का घड़ा भरने ही वाला है तुझे जीने का हक नहीं अब तू मरने ही वाला है सबसे बुद्धिमान बनाया था तुझे पर तेरी बुद्धि का दिवाला तो तूने ही निकाला है समा नहीं रही तेरे भीतर तेरी साँसे बात समझता ही नहीं तू अपनी माँ की, अपनी माँ से थक गई हूँ तेरी ज्यादतियाँ देखते - देखते अब बर्दाश्त नहीं तेरी हैवानियत इतना जड़बुद्धि हो जायेगा तू ऎसा तो सोचा ही नहीं था मैंने p #बेकाबू मनुष्य #कॉरोंना #तूफान #03. 06.20
J P Lodhi.
बेकाबू 18/05/2020 हालात किस कदर बेकाबू हुए,यह तस्वीरें बोल रही है, प्रशासनिक अव्यवस्थाओं की पूरी पोल खोल रही है। वक्त के मारें अभागों की काया परेशानियां झेल रही है, लाचारों की तकलीफों को खामोशियां बयां कर रही है। सर पर बच्चो का व जरूरत के समान के बोझ लिए है, हालातो ने मजदूरों को जख्मों में भी कई जख्म दिए है। भूखे प्यासे गांव के लिए निरंतर दुरूह सफ़र कर रहे है, दुर्गम राहों में शारीरिक पीड़ा वेदना से आहें भर रहे है। तपती सड़कों पर इंसानियत नगें पैरों घायल हो रही है, तमाशबीन नेता नुमाइंदे देखके साहस,कायल हो रहे है सड़कों पे भी अजीब गरीब घटना दुर्घटनाएं घट रही है, सड़के पटरियां मासूमों के ख़ून से लहूलुहान हो रही है। सफर में मजदूरों के मौत के सिलसिले थम नही रहे है, भटकते सफर में न जाने क्यों ठिकाने मिल नही रहे है। कुछ को हुए गांवों के दीदार ,कुछ के किरदार बाकी है, झेली व झेल रहे मुसीबतें इसका सारा जहान साखी है। JP lodhi #बेकाबू हालात
#बेकाबू हालात
read moreअंजान
फूलों से अच्छी खुश्बू करते हो! बातों में कैसे जादू भरते हो!! उल्फत सीखा है ये किससे बोलो!! पूरी महफिल बेकाबू करते हो!! #अंजान #nojoto #खुश्बू #बेकाबू Rashmi Arya Ruchi Mishra✍️ (Titli 🦋🌹) Shikha Sharma Sonia Mazhar Nandini priya
kavi SAM
दिमाग बेकाबू हो जाए तो उसे काबू कर सकते है, लेकिन दिल बेकाबू हो जाए तो मौत से पहले काबू नहीं होता। बेकाबू #kavisam1999
बेकाबू #kavisam1999
read moreDiwan G
जहाँ सारा सोया है, बस उजाले अंधेरों में काबू किए हैं। हम तन्हा जरूर हैं, लेकिन जिंदगी में बेकाबू नहीं हुए हैं।। बेकाबू #अंधेरा #उजाले #रात #बेकाबू