Find the Best मिटने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमिटने पर शायरी, मिटने का अधिकार,
Shashi Bhushan Mishra
अंतर्मुख हो उड़ो,सुधा रस पिओ,जुड़ाओ प्राण को, पिंजरा तोड़ कभी मत भागो मिटने दो अज्ञान को, हृदय खोल आभार करो ज्योतिर्मय छबि निहारो, कृपा वृष्टि हो रही निरंतर ग्रहण करो अनुदान को, हार मिलेगी किंतु बढ़ो तुम कभी हार ना मानो, मन की चंचलता को त्यागो समझाओ नादान को, कर दे जो अक्ष्क्षुण धरोहर ऐसा अलख जगाओ, संततियों को करो सुसंस्कृत पढ़ लो वेद-पुराण को, कैसे हो संतुष्ट हृदय ! मन विविध भेद बतलाये, असल भेद सद्गुरु बतावें अपना लो तुम ज्ञान को, इस दुनिया की दौलत से संतुष्टि मिली है किसको? क्षमा,दया,समता,समदृष्टि,अपना लो मुस्कान को, मानव का उत्थान करो हो सबल सकल मानवता, जाति,धर्म,भाषा से मत तुम अलग करो इंसान को, है अनमोल कृपा इस जग में साँसों का आना जाना, जीते जी अनुभूति करो तुम शांति और निर्वाण को, ----शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' ©Shashi Bhushan Mishra #मिटने दो अज्ञान को#
#मिटने दो अज्ञान को#
read moreR.m.@singh
मेरा #वतन 🇮🇳के लिए #मिटने 😉का वो #जुनून💪🏽 ही कुछ☝🏽 और है, #तिरंगे🇮🇳 में #लिपट👨🏼✈ जाने का वो☝#सुकून 😴ही कुछ और 😎है , यूं 🙁तो #बहता🗡 रहता है #खून #मोहब्बत 😍के #नाम☝🏽 पर , पर 😉मेरे 🙏वतन🇮🇳 के लिए #बहने ⚔वाला वो खून❤ ही कुछ☝🏽 और है | #Jai_Hind Mera bhart mahan
Mera bhart mahan
read moresc_ki_sines
देश की सीमा पर तैनात, जवा देश कि शान रहे ,जो वीर देश की सीमा पर तैनात रहे। तीन रंगों का का रंगा तिरंगा, मेरे देश का ये अभिमान रहे न धर्म जाति का भेद रहे ,हर एक व्यक्तितव में अगन रहे इस मिट्टी पर मर मिटने को ,हर जवा देश की शान रहे जब तक है जान मेरी रग में, इक इक रग का तुझपे अहसान रहे मेरा तुझ पर ये अभिमान रहे ,तू आन बान और शान रहे सब कुछ तुझ पर है छोड़ रहे ,तेरे खातिर खुद को तोड रहे है दफन आग जो सीने में, उसकी लौ में ज़ल करके हम अपना सब कुछ है मोल रहे ,दुश्मन की नजर न टिकने देंगे इस सर को न झुकने देंगे ,जो आग दिल में लगाई है ये अपनी आजादी कि लडाई हैं जो हमने सीने पे गोली खाई हैं इसको न तो रुकने देंगे और खुदको न मिटने देंगे। हर जवा देश की शान रहेो हर वीर की बस ये मांग रहे जो वीर देश की सीमा पर तैनात रहे। जय हिन्द। जय भारत। #deshkiseemapartainaatrahe@wordoftheday
#deshkiseemapartainaatrahe@wordoftheday
read moreMukesh Poonia
मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं | दिलो में है अरमान यही, कुछ कर जाएं... कुछ कर जाएं | सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे..। तुम मुझको कब तक रोकोगे... - Motivational poem by Amitabh Bachchan मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं | दिलो में है अरमान यही, कुछ कर जाएं... कुछ कर जाएं | सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे..। तुम मुझको कब तक रोकोगे..। में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ... मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ | शीशे से कब त
मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं | दिलो में है अरमान यही, कुछ कर जाएं... कुछ कर जाएं | सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे..। तुम मुझको कब तक रोकोगे..। में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ... मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ | शीशे से कब त
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited