Find the Best स्पर्श Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्पर्श meaning in hindi, स्पर्श व्यंजन की संख्या, स्पर्श का मतलब, स्पर्श का अर्थ, झुळूक एक मोहक स्पर्श,
Anuradha T Gautam 6280
#स्पर्श आप शब्दों को स्पर्श नहीं कर सकते पर आपके शब्द सभी को स्पर्श कर सकते हैं..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ १०/१२/२४
read moreMiss poojanshi
तू ध्यान से देख मेरे हाथों की हर एक लकीर पर सिर्फ और सिर्फ तेरा नाम है तू बुलाकर तो देख तेरी आवाज़ का हर रास्ता गुजरता तो हमारी ही धड़कन से है। ©Miss poojanshi #स्पर्श
Pratibha Dwivedi urf muskan
मन से मन मिलें तो बात बनती है। हाथों में हाथ मिलकर भी अक्सर फिसल जाते हैं ! -प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 09 सितंबर 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #sparsh #स्पर्श #मन #बातें #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #विचार #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो Anupriya Parul Rastogi pooja sharma Vidushi Sarita Gupta indu singh
#sparsh #स्पर्श #मन #बातें #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #विचार #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो Anupriya Parul Rastogi pooja sharma Vidushi Sarita Gupta indu singh
read moreRakesh frnds4ever
हाथों की लकीरों में ना जाने क्या लिखा है,, अनगिनत लोगों के दरमियान भी हरदम एकेले होता हूं ना जाने कितने हाथों ने छोड़ा है इन हाथों को ना जाने कितनी ही बार किसी के हाथों को पकड़ने के हर प्रयास विफल रहे हैं कभी कहीं कोई अपनेपन का स्पर्श महसूस नही किया है इन हथेलियों ने हर बार स्नेह, प्यार, दुलार, साथ, दयालुता, सहयोग, भावात्मक, अपन्वतव, ओर सभी सकारात्मक स्पर्शों से वंचित रही हैं ये हथेलियां और अंगुलिया काश कोई इक बार तो कम से कम काश कोई थाम ले इन्हें कब तक ये हमेशा छूटते रहेंगे, टूटते रहेंगे, कापतें रहेंगे , बिखरते रहेगें,,,.... ©Rakesh frnds4ever #sparsh #हाथोंकीलकीरों में ना जाने क्या लिखा है,, अनगिनत लोगों के दरमियान भी हरदम एकेले होता हूं ना जाने कितने हाथों ने छोड़ा है इन हाथों को ना जाने कितनी ही बार किसी के हाथों को पकड़ने के हर प्रयास विफल रहे हैं कभी कहीं कोई #अपनेपन का #स्पर्श #महसूस नही किया है इन #हथेलियों ने
@RKSanjeevSuman
स्पर्श वो नहीं जिसने शरीर को पाया हो, स्पर्श तो वो है जिसने आत्मा को गले लगाया हो... !! ©Sanjeev Suman #sparsh #Life #स्पर्श वो नहीं #Nojoto
Vivek
हर शब्द का काम है वह मौन को व्यक्त करे हर भाव भी यही सोचे वह स्वयं को अभिव्यक्त करे वाणी सच को कहने के लिए सदा ही ख़ुद को सशक्त करे भाषा हो जो मधुर मेरी तो क्यों न तुम्हें स्पर्श करे ...!!! ©Vivek #स्पर्श
Mukesh Poonia
नजर से नजरिया का, स्पर्श से नियत का, भाषा से भाव का, बहस से ज्ञान का, व्यवहार से संस्कार का पता चल ही जाता है। . ©Mukesh Poonia #नजर से #नजरिया का, #स्पर्श से #नियत का, #भाषा से #भाव का, #बहस से ज्ञान का, #व्यवहार से #संस्कार का पता चल ही जाता है।
R K Mishra " सूर्य "
न जानें किस बात का गम है अब तो शब्दों का स्पर्श कम है तभी तो लोग सुनके अनसुने हैं कैसे परखूं कि कैसा वहम है न जानें किस...... आखिर किस बयार का असर है आज विद्वानों की आखें नम है अजीब सी खामोशी छाई हुई है कुछ उजड़ा उजड़ा सा चमन है न जानें किस...... थकी थकी सी लगती है विद्वता तभी तो भ्रमित हो गई कलम है एक ही दिशा के सभी हो गए हैं कैसे कहूं "सूर्य" विचलित ये मन है न जानें किस...... ©R K Mishra " सूर्य " #शब्द#स्पर्श PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Ashutosh Mishra Parastish Rama Goswami
Sandhya
#स्पर्श अस्थिर और अस्तित्वहीन इस मन में लाए स्थिरता विजनता के अंधकार में जलाए आशा के दीये मृत्युमुखी जीवन को सिखलाए ईश्वरत्व.. पलकों के अनावश्यक आंसुओं से खिलखिलाने लगे कवित्व.. सिर्फ दो उंगलियों के स्पर्श से... अभी तो व्याकुलित प्रार्थना में भी प्रतिफलित स्पर्श के अप्रकाश्य अनुभव को... शब्दहीन गोपनीय भाषा यह स्थविर शरीर भी भीग रहा है रक्ताभ गुलमोहर के उच्चारित लालिमा में... हमारे निसर्त प्रेम में स्पर्श ही तो अदृश्य चुक्तिनामा जिसके मुग्थ महक में भीगकर हम बनाएंगे अंतहीन अनुभव के महार्घ मुहूर्त सारे... जिसमें हो केवल सुरभित, सुगंधित, सुसज्जित, समर्पित अतुल्य,अंतरंग,अनुपम,अनुठा,और अदृश्य स्पर्श सारे... ©Sandhya #lonelynight
Harvinder Ahuja
मेरे कंधे को अपने सीने से तेरा छूना, और मेरे रग रग में जैसे लावा का बह जाना, मेरे तन बदन का दहन करने को, कब से समेटे बैठी हो अपने सीने ये अंगारे, मैं भी जलता हूं सुलगता हूं हर पल, जब तेरी कमी महसूस होती है, मैं भी अपने सीने में कुछ अरमान समेटे बैठा हूं, हां मैं तेरी तरह ही तुझको प्यार करता हूं। ©Harvinder Ahuja #स्पर्श Sakshi Gupta Anshu writer Duggu Thakur Dhyaan mira Writer Aayna Official
#स्पर्श Sakshi Gupta Anshu writer Duggu Thakur Dhyaan mira Writer Aayna Official
read more