Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पर्वतों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पर्वतों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about पर्वतों का आकार कैसा है, पर्वतों से आज मैं, पर्वतों के पेड़ों पर, पर्वतों की समूहवाची शब्द, पर्वतों की रानी,

  • 30 Followers
  • 66 Stories
    PopularLatestVideo

Shivkumar

#mountain #Mountains कभी अपने अस्तित्व को #खोज करना कभी अपनी #खुशियों की खोज करना अगर मुनासिब हैं #हसना , आकाश के नीचे बैठ कर तो दूर किन्ही #पर्वतों पर #तारों की खोज करना #शायरी

read more
mute video

NJ

मेघा जब तू बरसती है।।।

read more
मेघा जब तू बरसती है,।।।।
हाल ए दिल क्या बताऊं,
पर्वतों का ,जंगलों का,

,देखा मैंने जब आंखो से तब जाकर ये एहसास हुआ। नदियों को इठलाते बलखाते देखा,पहाड़ों की गोद से झर झर करते झरना बन के गिरते देखा,
मैंने पंक्षियों को अलग ही आनंद में ,चहचहाट से पर्वतों को गीत सुनाते देखा,
बादल भी कहा कम थे,
खेलने का मिजाज लिए पर्वतों। के साथ आंखमिचौली करते रहते,,
फिजा में यहां की अजीब सा सुकून 
हवा भी अपनेपन का कुछ एहसास लिए देखा।।
मेघा जब तू बरसती है।।।।।।।।
एहसास हुआ कुछ ऐसा प्रकृति खुद को यूं ही संवारती है,
हाल ए दिल क्या बताऊं ।। मेघा जब तू बरसती है।।।

writer##Zeba Noor

पर्वतों को पार कर###@ #poem

read more
पर्वतों को पार कर, पर्वतों को पार कर 
अपनी एक मंजिल बना 
जिस में तू जी सके 
अपनी एक दुनिया बना 
मुश्किलों से कर ले दोस्ती अपनी एक राह बना 
ना तुझे गिरा सके कोई अपने आप को ऐसा बना 
पत्थर जब तुझसे टकराए तो वो भी अफसोस करे 
किससे टकराई वो बोल पड़े हय।। वो रो पड़े ।।
गहराइयों तक तू झक सके अपने अंदर ऐसा साहस बना की तुझे कोई तोड़ ना सके ।।। पर्वतों को पार कर###@

साक्षी

पर्वतों को पार कर, सुकून को हार कर,
दिवाने तू वार कर।
लहरों की शोर में,
शहरों की दौड़ में,
सुन जरा दिल की,
बेशक तू हार कर,
उठ और वार कर।
हार से ना हार तू,
गर्दिशें कर पार तू।
थक कर ना हार कर,
दिवाने तू वार कर,
पर्वतों को पार कर।।
The voice of soul #motivation #inspiration #MountainClimbingDay #CTL #voice #TheVoiceOfSoul #Biharan😇

kahaaniya

#तु ये ना सोच तु क्या कर रहा है तु ये ना सोच तु क्या करता आया है तु ये सोच आगे क्या करना है....😊😊😊 nojoto #nojotohindi #nojotomotivational #Motivational #nojotonews #Nojotochallenge Khushwant Deo Kanika Girdhari Madhavi Choudhary shevu choudhary Sagar Kadam SK #विचार

read more
पर्वतों को पार कर, तु ये ना सोच तु क्या कर रहा है 
तु ये ना सोच तु क्या करता आया है
तु ये सोच आगे क्या करना है
ज़िन्दगी में अगर कुछ बनना है 
तो आज नही तो कल कंही
 से तो शुरू करना है वक़्त की कद्र 
तुझे करनी है तुझे अभी ही तो संभलना 
है जो बीत गया ये मुश्किल 
वक़्त तो फिर किसी से क्या डरना है
अभी तो तुझे पर्वतों को पार करना है
तु ये न सोच तु क्या कर रहा 
तु ये सोच आगे क्या करना है #तु ये ना सोच तु क्या कर रहा है 
तु ये ना सोच तु क्या करता आया है
तु ये सोच आगे क्या करना है....😊😊😊
#nojoto #nojotohindi #nojotomotivational #motivational #nojotonews #nojotochallenge  Khushwant Deo Kanika Girdhari Madhavi Choudhary shevu choudhary Sagar Kadam SK

Manyu Manish

पर्वतों को पार कर, 
तू लांघ जा समुद्र को 
पर्वतों को पार कर
समुद्र तल हो या शिखर 
तू लक्ष्य पर रखे नज़र
 स्वेद हो या रक्त हो 
हर कमी सुधार कर 
भले ही पेशियां जले
भले ही अस्थियां गले
हर कदम में ज्वार कर 
अपने प्रण को धार कर
भुजबल तलवार कर 
क्षीणता पर वार कर 
पर्वतों को पार कर
        मन्यु #mountainclimbing

Jayshree Hatagale

पर्वतों को पार कर, बस,एक बार निर्धार कर
पर्वतों को पार कर...... #mountainclimbing

SnehaD Gupta ( writer)

पर्वतों को पार कर, पर्वतों को पार कर,
हर बार को स्वीकार कर।
ना रुकना कभी हार कर,
ऐसा तु प्रहार कर।

ये जंग है तेरी,
हर मुश्किल से आंखें चार कर।
ना आना कभी हार कर,
ऐसा तु प्रहार कर।

स्नेहा गुप्ता #mountainclimbing 




#Nojoto #NojotoPoet #NojotoPoem
#NojotoLove #Nojotoofficial #NojotoHindi #NojotoQuotes #NojotoFemily #NojotoTeam #Internetjockey  #NojotoPatna2

ankit saraswat

#पर्वतों को पार कर #अंकित

read more
पर्वतों को पार कर, दूर आसमान में कहीं,
चल ले चलूँ तुझे, 
जहाँ परियों का बसेरा हो, 
जहाँ सुनहरा सवेरा हो, 
थम जाये वक्त जहाँ, 
सिर्फ मैं और तू हों, 
नहीं राग कोई दूसरा हो।। 
#अंकित सारस्वत # #पर्वतों को पार कर

Usha Dravid Bhatt

पर्वत श्रृंखलाएं जो दूर से देखने में सुहानी लगती हैं । #कविता

read more
पर्वतों को पार कर, लौट आओगे पर्वतों को पार कर, 
कौन आया लौट करके जो गया ।
देखलो नीचे बहुत हैं खाइयां ,
 जो फूल कहता था वो कांटे बो गया ।
यह न समझो आसान हवा में है सफर,
पर्वतों  का तो सफर घने कोहरे का है 
जो था कभी पर्वतों का सुपरचित रास्ता ,
अब वह हर पग सियासात का हो गया ।
जीत सकते हो तुम खुदगर्जियों के राजपथ,
दृढ़ कदम से पर्वतों को जो पार कर गया ।
जीत बन के लौट आना पर्वतों को पार कर
फलसफा है जिन्दगी का सब कुछ तुम्हारा हो गया ।। पर्वत श्रृंखलाएं जो दूर से देखने में सुहानी लगती हैं ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile