Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बडे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बडे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेस्ट बडे शायरी इन हिंदी, 'हैप्पी बडे शायरी', 'हेपी बडे शायरी', 'बडे शायरी', happy बडे,

  • 69 Followers
  • 381 Stories

Rajendra Prasad Pandey Kavi

#बडे बड़ाई अपनी वो जता देते हैं

read more

Rajendra Prasad Pandey Kavi

#बडे बडाई अपनी वो जता देते हैं

read more

Rajendra Prasad Pandey Kavi

#बडे बड़ाई अपनी वो जता देते हैं, खुद को ऊंचा हमको नीचा बता देते हैं।

read more

Mangesh Dongre (Prem)

सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

read more
Story No.: 01

Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज  की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 
                          आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

Sanskruti Patel

read more
अपने आप में ही आजाद है इश्क़, 
ता-उम्र केद करनें वाले यहाँ बेठे बडे बडे सलाहकार है।

Anindita chatterjee

ज़िन्देगी बहूत अच्छी थी, 
जब मैं बच्ची थी, 
नादानी थी माफ़ी के काबिल 
और दोस्ती भी पक्की थी 
धीरे धीरे बडे हुए, 
 रिश्ते बदलते गए,
कुछ लोग आगे निकल गए 
और कुछ अपने पिछे छूट गए हर 
रिश्ता अपना पेहचान खोने लगी, 
और धीरे धीरे सब दोस्त बिछडते गए 
क्या बताए हम लोग आज़ कितने बडे हो गए 
जो दोस्त कभी जान हुआ करते थे 
उन्ही को भूलते गए #आज़हमकितनेबडेहोगए 
#मेरीकविता ❤

Ruchi ki kalam se

read more
बडे-बडे सपने देखना ये कहाँ जानते है..
ये गरीब लोग है,,,
दो वक्त की रोटी जिस दिन मिल जाये उसे ही त्यौहार मानते है...!

Anushka Sharma

देश का बजट इतना हो
देश की प्रगति बस हो
ग़रीबों को अधिकार मिले
खुशियां हर घर हो
मंहगाई बस और ना बडे
देश मेरा बस आगे बडे

💐-जय हिंद-💐 #budget #देश #jaiHind
#Nojoto

Purnima Mishra

read more
एहसास दिल तो यूँ ही हर किसी के बडे होते हैं जनाब
               
बस रहने के लिये  अपने चाहिए 
   
क्युकी अक्सर हमने बडे घरों में लोगों की कमी देखी है

कवि सोनित कुमार

read more
मेरी किश्ती, मेरे साहिल, मेरी पतवार ले डूबे,
हमे खुद ही हमारे तलबगार ले डूबे|
 चाह थी के आसमान छूना है,
हमे कमबख्त बडे-बडे दरबार ले डूबे|
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile