Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रहित Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रहित Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about पाँवों से रहित ब्राउज़र, शब्द रहित का अर्थ, शब्द रहित का पर्यायवाची, शब्द रहित का पर्यायवाची शब्द, दर्द रहित meaning in english,

  • 8 Followers
  • 92 Stories
    PopularLatestVideo

ARTI DEVI(Modern Mira Bai)

mute video

Rishi

mute video

Sachin Ratnaparkhe

तन्हापन रहित भोर और निशा नहीं है,
तेरे बिन मेरी कोई 'जिजीविषा' नहीं है। #जीजीविषा #भोर #निशा #yqdidi #challange #तन्हापन #रहित
#शुद्ध_हिंदी

रजनीश "स्वच्छंद"

रचना वाणी।। कला कहे कलाकार से, रचना भी रचनाकार से। भाव-रहित क्यूँ वाणी है, कर्म-क्षुब्ध क्यूँ पाणी है। संताप बयानी रही नहीं, विलाप कहानी रही नहीं। #Poetry #kavita

read more
रचना वाणी।।

कला कहे कलाकार से,
रचना भी रचनाकार से।
भाव-रहित क्यूँ वाणी है,
कर्म-क्षुब्ध क्यूँ पाणी है।
संताप बयानी रही नहीं,
विलाप कहानी रही नहीं।
कलम बना दरबारी है,
शब्द लगा आबकारी है।
जयकारों की बात चली,
अंधियारों में रात टली।
लक्ष्य कहाँ अब लक्षित है,
दया धर्म सब भक्षित है।
सत्य दोशाला ओढ़े बैठा,
है ज्ञान कमर तोड़े बैठा।
हुंकार नहीं अब शब्दों में,
स्पंदन भी नहीं है नब्जों में।
थी विद्रोही कलम कभी,
बन बैठी है वहम अभी।
सत्य देख मन ये दंग हुआ,
पल में अहम ये भंग हुआ।
सीने पे कलम ले कागज़ बोली,
लिखता है तू किस बावत बोली।
अविरल जो पन्ने रंगता है,
ये ज्ञान बता किस ढंग का है।
विरोध-स्वर अब वंदन है,
भुजंगी विषधरा ये चन्दन है।
कहीं नाव कहीं पतवार रही,
पथभ्रमित दिशा ये चार रही।
शब्द-संयोजित छन्दित है,
पर भाव-रहित ये बन्दित है।
मरहम बन घाव पे लगती थी,
दुख में आंसू बन बहती थी।
स्याही हुई सच मे काली,
झूठ की है होती रखवाली।
व्यग्र हुआ मन व्यथित हुआ,
जीवन अंकों का गणित हुआ।
मैं आज श्रृंखला तोडूंगा,
पिघला हिम को मोडूंगा।
मैं आज जतन इतना कर लूं,
स्याही में भाव जरा भर लूं।
रचना भी मुझपे गर्व करे,
फिर सत्य ये अपने गर्भ धरे।
ये काव्य कहे सत्कार से,
वाणी की मृदुल झंकार से।
धवल-रूप फिर धार के,
भेदित हों तम संसार के।
कला कहे कलाकार से,
रचना भी रचनाकार से।

©रजनीश "स्वछंद" रचना वाणी।।

कला कहे कलाकार से,
रचना भी रचनाकार से।
भाव-रहित क्यूँ वाणी है,
कर्म-क्षुब्ध क्यूँ पाणी है।
संताप बयानी रही नहीं,
विलाप कहानी रही नहीं।

रजनीश "स्वच्छंद"

मैं ज्ञान-सार हूँ।। मैं शब्द विलक्षण तीक्ष्ण हूँ, अर्जुन भी मैं मैं कृष्ण हूँ। मैं समय की हूँ गति, पुरुषार्थ की मैं हूँ मति। मैं सार हूँ मैं ब्रह्म हूँ, #Poetry #kavita #tourgurugram #tourdelhi

read more
मैं ज्ञान-सार हूँ।।

मैं शब्द विलक्षण तीक्ष्ण हूँ,
अर्जुन भी मैं मैं कृष्ण हूँ।

मैं समय की हूँ गति,
पुरुषार्थ की मैं हूँ मति।
मैं सार हूँ मैं ब्रह्म हूँ,
मैं सत्य का स्तम्भ हूँ।
माथे मुकुट मोती जड़ित,
मैं हूँ प्रत्यंचा एक तनित।
मैं हूँ धरा अम्बर भी मैं,
एकाकी हूँ मैं अंतर भी मैं।
संशय रहित, कभी द्वन्द्व हूँ,
श्लोक मन्त्र और छंद हूँ।
रावण कभी हूँ मैं प्रपंचित,
ज्ञान संचित ज्ञान वंचित।
यज्ञ हूँ मैं अश्वमेधी,
मैँ बली पूजा की बेदी।
मैं प्यास और मैं ही क्षुधा,
मैं ही गरल मैं ही सुधा।
मथ के सागर मैं हूँ निकला,
अमृत हूँ मैं विष मैं हूँ पिघला।
भाव उदित मैं काव्य जनित,
शत्रु सखा मैं हूँ अमित।
मैं कालजयी नश्वर भी मैं,
दानव भी मैं ईश्वर भी मैं।
मैं परम् और मैं हूँ खण्डित,
मैं स्वछंद और मैं ही बन्दित।
युधिष्ठिर मुख का सत्य भी,
मैं ही स्वीकार्य और त्यक्त भी।
जिह्वा-ध्वनित वाणी भी मैं,
दान-रहित पाणी भी मैं।
कर्ण भी मैं मैं कुंती हूँ,
कभी सार्थक किंवदन्ति हूँ।
स्तोत्र जटिल तुलसी सरल,
पाषाण वज्र जल सा तरल।
आदि अनन्त मैं रोध हूँ,
स्नेह मैं और क्रोध हूँ।
दुर्बुद्धि भी कभी बोध हूँ,
मानवजनित कभी शोध हूँ।
यम भी मैँ और तम भी मैं,
खुशियों की लड़ी मातम भी मैं।
मैं हक हूँ और हुंकार हूँ,
आर्तनाद और पुकार हूँ।
आजन्मा और मैं अमर्त्य हूँ,
मैं ही परम एक सत्य हूँ।
मैं जीत की हूँ गर्जना,
मैं शंखनाद हूँ अर्चना।
मैं तो ज्वलित अंगार हूँ,
मैं जीव-मृत्यु हार हूँ।
व्याधी भी मैं उपचार हूँ,
मैं ही तो जीवन सार हूँ।

©रजनीश "स्वछंद" मैं ज्ञान-सार हूँ।।

मैं शब्द विलक्षण तीक्ष्ण हूँ,
अर्जुन भी मैं मैं कृष्ण हूँ।

मैं समय की हूँ गति,
पुरुषार्थ की मैं हूँ मति।
मैं सार हूँ मैं ब्रह्म हूँ,

P S Jha

#Poetry hindi

read more
तो हम लिखा करें
मर्द हूं ! शिषक के रो भी नहीं सकता
अनमोल आंसू खो भी नहीं सकता
और जब दर्द छुपा भी ना पाऊं,तो 
दूसरों को बता कर क्या करें ,तब 
उसका दिया  दर्द उसे बताने को 
बनकर हम कवि लिखा करें !
 सच्चे झूठ में छले वादों में
तड़प तड़प के यादों में 
निशा में नैन जब मेरा रोया तो
दिन में गीला गमछा सुखाया करें
जब वो अपने छत पर आया करें 
तो बनकर प्रेमी हम लिखा  करें ।
अब प्रेम रहित जब चाय पीते हैं 
तो जीभ स्वाद रहित हो जाया करे
खाने को समय से याद दिलाती थी
अब अलार्म से ही हम खाया करें 
जठराग्नि को समझाकर मैं
बन अधीर हम लिखा करें ।
 हाथ पकड़कर वो साथ थी चलती
सुबह 4 बजे तक बात थी करती 
मेरे लिए वो ऑनलाइन थी रहती
कपड़े,मोबाईल तो सब बदलते है
कोई  प्रेमी ही बदल लिया करे 
तो बन दुश्मन हम लिखा करें ।







 #NojotoQuote #poetry hindi

@nil J@in R@J

#Nojoto# #Aniljain

read more
Girl quotes in Hindi जो मनुष्य सब कामनाओं तो त्यागकर, इच्छा रहित, ममता रहित तथा अहंकार रहित होकर विचरण करता है, वही शांति प्राप्त करता है
मनुष्य कर्म को त्यागकर कर्म के बंधन से मुक्त नहीं होता। केवल कर्म के त्याग मात्र से ही सिद्धि प्राप्त नहीं होती। कोई भी मनुष्य एक क्षण भी बिना कर्म किये नहीं रह सकता।                        #aniljain# 
 #NojotoQuote #nojoto#

Parul Sharma

--------------- वधू चाहिए ------------ आये लड़के वाले छपवाने इस्तहार मेरी संजीवनी में  एक वधू चाहिए आ गयी है कड़की घर में  है परिवार छोटा सा घर गिरवी पड़ा है। ५ लड़कों ४ लड़कियों से जूझ रहा है । पर एक भी बच्चा काम पर नहीं लगा है  घर खर्च व बेटियों की शादी केलिए पैसों का रट्टा पड़ा है । आये दिन होते झगड़े घर के कामों केलिए, #Poetry #Life #Love #Motivation #Hindi #दिल #Dil #Pyar #शेर #kavishala #ishq #प्यार #Shayari #मोहब्बत #nojotoofficial #इश्क #कविता #nojotohindi #hindipoetry #शायरी #sher #nojotoquotes #हिन्दीकविता #kalakash #TST #रचना #Faiziqbalsay

read more
वधू चाहिये 
कविता caption में पढ़ें --------------- वधू चाहिए ------------
आये लड़के वाले छपवाने इस्तहार मेरी संजीवनी में 
एक वधू चाहिए आ गयी है कड़की घर में 
है परिवार छोटा सा घर गिरवी पड़ा है।
५ लड़कों ४ लड़कियों से जूझ रहा है ।
पर एक भी बच्चा काम पर नहीं लगा है 
घर खर्च व बेटियों की शादी केलिए पैसों का रट्टा पड़ा है ।
आये दिन होते झगड़े घर के कामों केलिए,

Parul Sharma

रक्त रहित ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ आप बकरे की जगह प्रतीकात्मक रूप स्वरूप मिट्टी या मिसरी के बना बकरे की बली दे सकते हैं। मिसरी के बने बकरे को तो बाद में वितरित कर खाया भी जा सकता हैं। हर जीव को जीने का अधिकार है विचार करें। इस वार रक्त रहित ईद मनायें मिसरी के बने बकरे से मिसरी की मिठास के साथ। पारुल शर्मा #2liner #nojotohindinojotos#nojotoofficial#Hindi#Shayari#hindipoetry#Poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#kalakashFaiz #Life #Motivation #जीवन #nojotoquotes #Faiziqbalsay

read more
रक्त रहित ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ 
आप बकरे की जगह प्रतीकात्मक रूप स्वरूप मिट्टी या मिसरी के बना बकरे की बली दे सकते हैं। 
मिसरी के बने बकरे को तो बाद में वितरित कर खाया भी जा सकता हैं।
 हर जीव को जीने का अधिकार है विचार करें।
            इस वार रक्त रहित ईद मनायें मिसरी के बने बकरे से मिसरी की मिठास के साथ। रक्त रहित ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ 
आप बकरे की जगह प्रतीकात्मक रूप स्वरूप मिट्टी या मिसरी के बना बकरे की बली दे सकते हैं। मिसरी के बने बकरे को तो बाद में वितरित कर खाया भी जा सकता हैं। हर जीव को जीने का अधिकार है विचार करें।
            इस वार रक्त रहित ईद मनायें मिसरी के बने बकरे से मिसरी की मिठास के साथ।
             पारुल शर्मा 
#2liner
#nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiz

Sacred Heart

मैंने जाना स्वयं का होना, स्वयं के मिट जाने के बाद मैंने जाना जीवन का पाना मृत्यु उपरांत कुछ सम्बन्ध #Poetry #पवित्रा

read more
मैंने जाना
स्वयं का होना,
स्वयं के मिट जाने के बाद
मैंने जाना 
जीवन का पाना
मृत्यु उपरांत

कुछ सम्बन्ध
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile