Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुख रहित का पर्यायवाची Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुख रहित का पर्यायवाची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुख रहित का पर्यायवाची.

Stories related to दुख रहित का पर्यायवाची

Poonam

कहते हैं !
"अतिथि आदर के भागी होते हैं"
इसलिए
मेरी चौखट पर जब भी सुख आए
मैने हंस कर अभिवादन किया है 

और जब दुख आए
तब भी,
सहजता से उसे निभा कर
विदा किया है...

परिस्थितियां चाहे जो भी हो
मै अपने चरित्र में
अपनी भूमिका निभाती चली हूं....
मुझमें ये एक विश्वास हमेशा दृढ़ रहा है....
ईश्वर सब देख रहा है....!!!

©Poonam #rain 
#सुख 
#दुख 
#life
#poonam_Singh

gaTTubaba

#sad_quotes दुख इस बात का नहीं की तुम भी चमकना चाहते हो उजालों में डर इस बात का हैं कैसे छुपा पाओगे अपने राज़ इन उजालों में

read more
White दुख इस बात का नहीं 
की तुम भी चमकना चाहते हो उजालों में 


डर इस बात का हैं 
कैसे छुपा पाओगे अपने राज़ इन उजालों में

©gaTTubaba #sad_quotes दुख इस बात का नहीं 
की तुम भी चमकना चाहते हो उजालों में 


डर इस बात का हैं 
कैसे छुपा पाओगे अपने राज़ इन उजालों में

Hemant Meena

#Krishna मुरली की धुन पर मन को भाये, राधे का नाम सब दुख हर जाए। जहाँ भी देखो कान्हा की छवि, राधे राधे से सँवरती है जमीं।

read more
मुरली की धुन पर मन को भाये,
राधे का नाम सब दुख हर जाए।
जहाँ भी देखो कान्हा की छवि,
राधे राधे से सँवरती है जमीं।

©Hemant Meena #Krishna मुरली की धुन पर मन को भाये,
राधे का नाम सब दुख हर जाए।
जहाँ भी देखो कान्हा की छवि,
राधे राधे से सँवरती है जमीं।

Chanchal Chaturvedi

#दुख #Chanchal_mann #Life #quaotes #thought positive life quotes

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुझे ऐसा लगता है कि दुःख का हमारी ज़िंदगी 
के साथ वैसा ही रिश्ता है, जैसे की माता पिता 
द्वारा करवाई गई एक ऐसी शादी जो आपकी 
मर्ज़ी के ख़िलाफ़ कराई गई हो|
लेकिन वक़्त गुज़रने के साथ ना चाहते हुए भी 
हमे उस हमसफ़र की आदत हो जाती है| 
जिसे हम अपनी ज़िंदगी से अलग नहीं कर पाते..|
दुःख भी ज़िंदगी में ऐसे ही आता है| हम कभी नहीं 
चाहते वो हमारी ज़िंदगी में आये| मगर वो एक 
अनचाहे हमसफ़र की तरह आता है|हमारी आदतों 
में शामिल हो चुका होता है और इस तरह हममें घुल 
चुका होता है जैसे दुःख केे बिना जीना हमने कभी 
सिखा ही ना हो|

©Chanchal Chaturvedi #दुख #Chanchal_mann #Life #quaotes #thought #Nojoto  positive life quotes

Prerna Singh

#SunSet स्त्रियों ने अपने दुख अगर अपनी मां के बाद किसी को बताए हैं तो वह हैं। उस का मनपसंद पुरुष क्यूं कि उसने उसको जीता है उस का भरोसा

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset स्त्रियों ने अपने दुख अगर 
अपनी मां के बाद किसी को बताए हैं
तो वह हैं।
उस का मनपसंद पुरुष क्यूं कि 
उसने उसको जीता है  उस का

भरोसा और प्रेम❤

©Prerna Singh #SunSet स्त्रियों ने अपने दुख अगर 
अपनी मां के बाद किसी को बताए हैं
तो वह हैं।
उस का मनपसंद पुरुष क्यूं कि 
उसने उसको जीता है  उस का

भरोसा

theABHAYSINGH_BIPIN

#love_shayari किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है, अपनों के बदलने में थोड़ा दुख तो होता है। क्यों सोचते हो बार-बार, क्या गलती की हमने, इश

read more
White किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है,
अपनों के बदलने में थोड़ा दुख तो होता है।
क्यों सोचते हो बार-बार, क्या गलती की हमने,
इश्क़ में जान जाने का थोड़ा दुख तो होता है।

क्यों बेवजह खुद को समझाते हो, सब ठीक है,
एक शख़्स के लिए आंखें भरना तो होता है।
सिर्फ मिलते नहीं रहबर से खुशियों के गुलदस्ते,
इश्क़ की राहों में दिल का टूटना आम तो होता है।

बीती हसरतें, बातें, एहसास और यादों को,
सोच-सोचकर तबीयत खराब तो होता है।
सोचकर गमगीन होना तो चलता ही है,
किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है।

©theABHAYSINGH_BIPIN #love_shayari 

किसी के जाने का थोड़ा दुख तो होता है,
अपनों के बदलने में थोड़ा दुख तो होता है।
क्यों सोचते हो बार-बार, क्या गलती की हमने,
इश

Parasram Arora

सूझ दुख

read more
Unsplash एक जलते बुझते दीये 
क़ी तरह होता हैँ
सुख  दुख 
आदमी के हर परिवार का 

ये वैसे ही  हैँ जैसे 
तेल और बाती जरुरी 
होती हैँ दीये  क़ी जिंदगी के लिए

©Parasram Arora सूझ दुख

Vs Nagerkoti

#alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख देने के लिए है ।

read more
White जो इंसान आपकी जिंदगी से एक बार आपको 
नीचा दिखा के जा चुका हो । ऐसे इंसान को
दुबारा अपनी जिंदगी मैं भूलकर झांकने भी 
मत देना । फिर चाहे वो कितना सुधर चूका हो।
ऐसे मतलबी लोग जब आपकी जिंदगी में 
थोड़ी हलचल देखते हैं । वापिस आने की 
कोशिश जरूर करते हैं । क्या पता इस बार 
वो किस मकसद से लौटा हो । जिन्हें आप 
भुगत चुके है उन्हें फिर क्या देखना । वैसे 
भी कलयुग मैं सुधार उसी के जीवन मैं होता 
हैं जो ईश्वर को प्रिय होते है । एक दुष्ट इंसान 
कभी नही सुधरता । ऐसा इंसान किसी की
भी सौगंध खा सकता है ।

©Vs Nagerkoti #alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख 
देने के लिए है ।

Puja Saha

सुख दुख तो सबके ज़िन्दगी आता जाता है

read more

Khushboo

ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭

read more
White जब मुझे पिता की ऊँगली पकड़नी थी, 
तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। 
जब मुझे माँ की थपकी चाहिये थी, 
तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। 
अब प्यार बेशुमार करते है 
मेरे पति मुझसे, 
अब मेरा हाँथ छूट रहा है उनसे।

©Khushboo ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile