Find the Best काटे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतीरन से काटे तीरन को lyrics, बिच्छू काटे का इलाज, काटे और फुल पिक्चर, काटे और फुल, फुल और काटे,
Krishna Deo Prasad. ( Advocate ).
White दोस्तों "मंज़िल" पर पहुंचने के लिए, कांटो से घबराना नहीं चाहिए। काँटे ही एक ऐसा साधन है, जो आपकी रफ्तार तेज करते है।" ©Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). #काटे
Shankar Kamble
हुंकार विझले ओठांमधले वार किती झेलले होते उध्वस्त घरटे एक झुळूक ’ती’ कैक वादळे पेलले होते.. झुंडीत येते बळ साऱ्यांना मिळून लचके तोडले होते वाटा घालून आपापला घायाळ सावजा सोडले होते.. तळहाताचा फोड असां ’त्या’ जिवापाड मी जपले होते जखमां देण्या मलाच काटे फुलांमध्ये का लपले होते? शुभ्र वसने धारण करतो मन जरी मळलेले होते ध्यान लावून कित्येक बगळे घात घालण्या जुळले होते.. पोखरले वासे घराचे भुंग्याना का कळले नव्हते? किती मशाली आता पेटवू? तेल माझेच जळले होते.. दर्पणी मी पाहत नाही ’वय’ जरी टळलेले होते ताक फुंकुनी आज पितो दूध मला पोळले होते.. ©Shankar Kamble #WritersSpecial #हुंकार #वेदना #झुळूक #उध्वस्त #जखमा #फुलं #काटे
follow your heart# megha sen
मोहब्बत के इश्तिहार दिखने लगे हैं हम तो इश्क़ में मोहबत के इश्तिहार दिखने लगे है हम तो इश्क़ में बिकने लगे है महफिल में चाँद और तारे कम नज़र आते है प्यार में सब भ्रम नज़र आते है आँखो से लफ्ज़ो के दरमियाँ नज़र आते है इश्क़ छलावा है है दोस्तों खुशियों में भी गम नज़र आते है इश्क़ की चाशनी में खुद को बहकने मत देना वरना काटे भी फूल नज़र आते है, #काटे भी फूल नज़र आते है
#काटे भी फूल नज़र आते है
read moreAzeem Khan
जीस्त को कोई हमारी तरह काटे । कोई ऐसा हो जो कुदरत का लिखा काटे । फ़सल- ए - इश्क़ हमारी बोई हुई है । हमारे हिस्से के दर्द दूसरा क्यों काटे । azeem khan # हमारे हिस्से के दर्द दूसरा क्यों काटे #
# हमारे हिस्से के दर्द दूसरा क्यों काटे #
read moreशुभम जैन सिद्ध
अपना राजा बेटा बेटी , बीबी सब हमको प्यारे है । उन मासूम जानवरों का क्या , जो धर्म के नाम पर काटे है । बड़े प्यार से माँ -बाप ने , हमे पाल कर अपना धर्म निभाया है। इन मासूम जानवरों की गर्दन काटे , क्या यही धर्म हमारा है ।। शुभम जैन"सिध्द" Javed Anwer Khan NAJIM Khan حافظ وقاص رشیدی Abrar Khan Umar Ali
Javed Anwer Khan NAJIM Khan حافظ وقاص رشیدی Abrar Khan Umar Ali
read moreRakesh Kumar Dogra
कोई सर काटे तो सज़ा में जुल्मी को सजाए मौत देना हाथ काटे तो हाथ काट देना। कानून लाना है तो सहूलत से पहली शर्त में सज़ा ज्यादा है उसे घटा देना।
Sunita Bishnolia
जंगल बचाओ धरती बचाओ... मैंने सूरज की गर्मी से, तप्त धरा को देखा है। वन-उपवन हरियाली के बिन, मानव मरता देखा है।। करती थी अभिमान स्वयं पे, मैं जंगल की रानी हूँ। सपने से जागी तो देखा भूली हुई कहानी हूँ।। देख रही मानव का लालच कहे भाग का लेखा है। वन-उपवन हरियाली के बिन, मानव मरता देखा है।। कहो कहाँ तक मनुज रहेगा, मस्ती में जो डूबा है। मुझ हिरणी का घर भी छीना आगे क्या मंसूबा है। जंगल काटे वन भी काटे चमन उजड़ते देखा है वन-उपवन हरियाली के बिन, मानव मरता देखा है।। पेड़ों के झुरमुट में मैं तो, दौड़ लगाया करती थी। शेर,बाघ ,चीतों को भी मैं, खूब छकाया करती थी।। मत काटो जंगल उपवन को भू पर संकट देखा है। वन-उपवन हरियाली के बिन, मानव मरता देखा है।। जंगल बचाओ धरती बचाओ... मैंने सूरज की गर्मी से, तप्त धरा को देखा है। वन-उपवन हरियाली के बिन, मानव मरता देखा है।।
जंगल बचाओ धरती बचाओ... मैंने सूरज की गर्मी से, तप्त धरा को देखा है। वन-उपवन हरियाली के बिन, मानव मरता देखा है।।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited