Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मिटटी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मिटटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सीलेंसर की मिटटी का रेट, सीलेंसर की मिटटी, सीलेंसर मिटटी प्राइस,

  • 36 Followers
  • 145 Stories
    PopularLatestVideo

"Kumar शायर"

#मिटटी के चूल्हे

read more
mute video

"Kumar शायर"

#मिटटी के चूहले..

read more
The dishes of big palaces look faded,

 When earthen stoves are lit in the homes of the poor,
 In worry, crazy people come out of the house,
 To earn two times bread,
 
Don't know with what difficulties they,
fight in every difficult situation...!

©"Kumar शायर" #मिटटी के चूहले..

Anupama Jha



शरमाते हैं लोग ,कतराते हैं लोग 
अपनी मिटटी से दूर भागते हैं लोग।
अपनी मातृभाषा भी बोलने से ,
अपने को हीन समझते है लोग ,
परदेश, परभाषा को अपना 
 सर्वस्व मानते है लोग।
पकड़ मिटटी से
जिस जड़ की मजबूत होगी
उस घर की नींव भी अटूट होगी
पर ऐसा कहाँ अब मानते हैं लोग
मिटटी से दूर भागते है लोग...



 #soil#मिटटी#जड़
#YQbaba#yqdidi

Tauheed Shahbaz Anwar

किस किस तरह न हर बार हमें बनाया गया
मिटटी जब तक पकी नहीं भट्टियों में जलाया गया अख्तियार Control

#अख्तियार #जिस्म #मिटटी #सफ़र #YQbaba #YQdidi #Hindi #हिंदी

Ankit Rajput

न जाने किस माटी की साथ लिए धूल हूँ
जाना मुझे दूर् हे फिर भी न जाने को मजबूर हूँ

छोड़े से जो न छूटे ऐसी एक डोर हैं
आँखों से आंसुओ की बारिशें घनघोर हैं

गीत प्रीत प्रेम के साथ लिये चला हूँ
फिर ना मिलूंगा मै ऐसा अब मिला हूँ

एक और दिल में मेरे बसति मेरी माँ है
दिल के दूसरे हिस्से में मेरे पापा है

वो घर जहा पर मस्ती भरपूर हैं
बक्त के चलते वो घर अब दूर हैं

©Ankit Rajput bidaayi
 #bidaishayari #बिदाई
#मिटटी #जमीन #मोहब्बत #राही#कोरोना#corona
#WalkingInWoods

sarika thakur

मिट्टी से बने मिट्टी में मिलना और मिट्टी हो जाना फिर अकड़ किसकी #मिटटी

Junaid Ghazi

👉देवताओं ने सिर्फ राक्षसों 
को ही हराया। 
मुगलों और अंग्रेजों को क्यों नहीं हराया...? 

👉महिषासुर को मार कर "दुर्गा",  देवी कहलाई, 
और बलात्कारियों को मार कर "फूलन देवी", डाकू क्यों कहलाई???

👉पहले तो धड़ाधड़ अवतार जन्म लेते थे !
शिक्षा का युग आते ही अवतारों की नसबंदी क्यूं हो गई ???

👉आस्था ही अंधविश्वास की जननी है।
आस्था मूत्र पिला रही है
और नारियल का शुद्ध पानी फिकवा रही है।

👉भारत दुनिया का इकलौता देश है जहाँ मिट्टी की मूर्ति को देवी कह कर कपड़ा पहनाया जाता है और जिन्दा औरत को नंगा करके घुमाया जाता है!

👉अफसोस इस बात का नहीं कि “धर्म” का धंधा हो रहा है,
बल्कि अफसोस तो इस बात का है कि पढ़ा लिखा भी अंधा हो रहा है....!!!

👉पिता जी का पता नहीं?
और माता जी की जय-जय, वाह रे अन्धभक्तों।😛😛

👉नौ दिन #मिटटी की मुर्ति के लिए भूखे-नंगे रह लेंगें,
लेकिन जिस माँ ने #नौ माह पेट में पाला उसके लिए भी कभी नौ दिन भूखे रह के दिखाओ????
#मानसिक गुलाम

👉एडिसन ने बल्ब बनाया यह सारी दुनिया जानती है।
लेकिन ब्रह्मा ने दुनिया बनाई यह केवल भारत जानता है।
   ई रांग नम्बर है।

👉महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुख,
जो सामने खड़ी भीड़ से बार- बार पूछ रहा है, आप में सेे राम कौन है????

👉अर्थ हमारे व्यर्थ हो रहे हैं, पापी पुतले अकड़ खड़े हैं।
काग़ज़ के रावण मत फूँकों, ज़िंदा रावण बहुत पड़े हैं।।

👉पूरी दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जहाँ लहसुन, प्याज खाने से पाप लगता है।
दलाली, रिस्वत, हराम की कमाई खाने से पाप नहीं लगता।।

#दिमाग की बत्ती जलाओ...
#अंधविश्वास भगाओ??? read carefully

Introvert Sumit

Smrutirekha Dash Dilip Makwana Lakshmi singh Aloneboy™️ Shruti

read more
मिट्टी 
फिर से मुझे मिटटी में खेलने दे ऐ जिंदगी

ये साफ़ सुथरी जिंदगी मिटटी से ज्यादा गंदी नज़र आती है Smrutirekha Dash Dilip Makwana Lakshmi singh Aloneboy™️ Shruti

Arzooo

मिटाने को अपना सरो सामाँ ले चले हैं हम हाथो पे अपनी जान ले चले हैं न आने पाये तुझ पर बातिल की बुरी नज़र ऎ वतन मेरे हम कफ़न साथ ले चले है हिमालया की ऎ हँसी वादी मकसद हमारा है अज़ादी अपने लहू से सींचते हुए इस मिटटी को #Happy #day #Independence

read more
मिटाने को अपना सरो सामाँ ले चले हैं 
हम हाथो पे अपनी जान ले चले हैं ।।।
न आने पाये तुझ पर बातिल की बुरी नज़र 
ऎ वतन मेरे हम कफ़न साथ ले चले है  ।।

हिमालया की ऎ हँसी वादी 
मकसद हमारा है अज़ादी ।।
अपने लहू से सींचते हुए इस मिटटी को 
हम आज़ादी का करवान ले चले हैं ।।

वो जो वतन पे क़ुर्बान हो गये
जो इस मिटटी में दफ़न हो गये।।।
जुनूं आज़ादी का मिटाया न जिसने
उनके कदमो के निशाँ ले चले है ।। मिटाने को अपना सरो सामाँ ले चले हैं 
हम हाथो पे अपनी जान ले चले हैं 
न आने पाये तुझ पर बातिल की बुरी नज़र 
ऎ वतन मेरे हम कफ़न साथ ले चले है 

हिमालया की ऎ हँसी वादी 
मकसद हमारा है अज़ादी
अपने लहू से सींचते हुए इस मिटटी को

SP

फ़ौजी........❤️ #IndianArmy nojoto #कविता

read more
दिन हो या रात सदा देश के लिए तैनात,
अपना  ना सोचे कभी
वतन के लिए पहिला उसका हाथ...

ठंड हो या बारिश नहीं वह झुकता 
डट कर खड़ा रहकर
अपनी मां की लाज रकता...

सरहद पर करता है जंग
देश की मिटटी के लिए
मिला देता है लहू अपने मिटटी के अंग...

रहकर दूर अपनोसे
रखता है सलामत हमें
खुद खाकर दुश्मन की गोली सिनेमे
जीवन देता है हमें.... फ़ौजी........❤️
#indianarmy #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile