Find the Best कल्पनाओं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकल्पनाओं का वृक्ष, कल्पनाओं,
Explorer
मेरा भी मन करता है हाथ पकड़ साथ चलूं उन्हीं रेत पर कभी तुम्हारे साथ मिल ठहाके मार हँसा करूं पर वक्त ने बेड़ियां डाल दी हैं पैरों में जिम्मेदारियों का बोझ जो ले लिया हूं अपने कांधे पे अब न होगा कभी ये मुमकिन अकेले में बैठ मुस्कुरा लेता हूं कल्पनाओं में हाथ पकड़ रेत पर टहल लेता हूं उन्हीं रेत पर अपना आशियां बना हंस लेता हूं कभी हां जीता हूं साथ तुम्हारे पर कल्पनाओं में जिंदगी को जीता हूं बस उन्हीं कल्पनाओं में ©Explorer #Shajar #कल्पनाओं #कल्पना #fantasy
परवाज़ हाज़िर ........
मेरा शहर ' यादो का शहर ' जिसमे सफर रोज़ होता है इस शहर में मेरा अस्तित्व है कल्पनाओं का सागर , इसमें सफर करने का अलग ही मजा हे कल्पना रूपी लिखावट - " मेरा मुझे ज्ञात है क्या दिन क्या रात हे मुझे क्या ढूढ़ना हे जो अज्ञात है " #mera_shehar_ मेरा शहर ' #यादो का शहर ' जिसमे सफर रोज़ होता है इस शहर में मेरा #अस्तित्व है
#mera_shehar_ मेरा शहर ' #यादो का शहर ' जिसमे सफर रोज़ होता है इस शहर में मेरा #अस्तित्व है
read moreअसाध्य रोगी
कवि,कल्पनाओं का उगता रवि। कवि,कल्पनाओं का उगता रवि। अल्फाज़ो से प्यार करता, पाठक का उद्धार करता, पढने वाला हो चाहे जो भी। कवि,कल्पनाओं का उगता रवि। न चीज को जो बना दे बेहद लजीज़, दो दुश्मन को भी ला दे करीब, आवाक से देखते रह जाते सभी। कवि,कल्पनाओं का उगता रवि। ना कोई सीमा न ही कोई विस्तार, ये सारे जग को लिखता है बारम्बार, या तो जाता हार या जीत जाता कभी कभी। कवि,कल्पनाओं का उगता रवि। #right2write Aadarsha singh Kalyani Shukla Deepika Dubey Daya Khurana Aisha
#right2write Aadarsha singh Kalyani Shukla Deepika Dubey Daya Khurana Aisha
read more@लेखकRAI
यूं तो कल्पनाओं का सैलाब अंदर है ।। पर सतह पर एक शांत लहर भर है ।। कुछ सिमटे अहसास दिखते उधर हैं ।। कुछ बिखरे जज़्बात दिखते इधर हैं ।। अलग अलग रंगों के भेष में एक किस्सा बसर है ।। जिसमें मौजूद एक कौंधती लहर तर है ।। एक वो जो सतह पर शांत लहर भर है ।। एक वो जो कौंधती लहर तर है ।। एक दूजे को आपस में उलझने का फितूर है ।। कैनवास पर पहले उतरने का दोनों को सुरूर है ।। एक दूजे संग ही होते मुकम्मल एक दूजे से ही बैर हैं ।। करते ये रंग इसी तरहां कल्पनाओं के समंदर में सैर हैं ।। @लेखकRai बिखरे रंग #nojoto #ocean #poetry #hindi #thought
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited