Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कहलाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कहलाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about रचनाओं का संग्रह क्या कहलाता है, स्वप्नों का अध्ययन क्या कहलाता है, रसायनों का सम्राट कहलाता है, स्वप्नों का अध्ययन कहलाता है, कसीस का तेल कहलाता है,

  • 41 Followers
  • 264 Stories
    PopularLatestVideo

anuragbauddh

#सुना है #बुज़ुर्गों को यह #कहते हुए #मैने अगर #कोई #एक #हर्फ भी #बताए तो #वो #उस्ताद #कहलाता है

happy teacher day

©anurag bauddh #Teachersday

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD 🌹पाक #मोहब्बत तो #खुदा की #नेमत है, हर #किरदार #खुशबू से #महक जाता है, ❤ 🌹जिस्म #पाना ही कोई मोहब्बत तो नहीं, बिन छुए तन,प्यार इबादत कहलाता है.❤ 🌹❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🌹 #शायरी

read more
🌹#पाक #मोहब्बत तो #खुदा की #नेमत है, 
हर #किरदार #खुशबू से #महक जाता है, ❤

🌹#जिस्म #पाना ही कोई #मोहब्बत तो #नहीं, 
#बिन छुए #तन,#प्यार #इबादत #कहलाता है.❤

🌹❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🌹

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
🌹#पाक #मोहब्बत तो #खुदा की #नेमत है, 
हर #किरदार #खुशबू से #महक जाता है, ❤

🌹#जिस्म #पाना ही कोई मोहब्बत तो नहीं, 
बिन छुए तन,प्यार इबादत कहलाता है.❤

🌹❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🌹

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD 🌹पाक #मोहब्बत तो #खुदा की #नेमत है, हर #किरदार #खुशबू से #महक जाता है, ❤ 🌹जिस्म #पाना ही कोई मोहब्बत तो नहीं, बिन छुए तन,प्यार इबादत कहलाता है.❤ #शायरी

read more
🌹#पाक #मोहब्बत तो 
                 #खुदा की #नेमत है, 
हर #किरदार #खुशबू से #महक जाता है, ❤

🌹#जिस्म #पाना ही कोई #मोहब्बत तो #नहीं, 
#बिन छुए #तन,#प्यार #इबादत #कहलाता है.❤

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
🌹#पाक #मोहब्बत तो 
                 #खुदा की #नेमत है, 
हर #किरदार #खुशबू से #महक जाता है, ❤

🌹#जिस्म #पाना ही कोई मोहब्बत तो नहीं, 
बिन छुए तन,प्यार इबादत कहलाता है.❤

#maxicandragon

Don't Judge Anyone In There Bad Time #Son #Family #Relationships #badtime #RespectSon #Poetry #FamilyGuard

read more
Don't Judge Anyone In There Bad Time

बेटा पैदा नही पोसा नही पाला जाता है
उसे प्रोत्साहन नही उसे कोसा जाता है

एक बेटा बहाद्दूर कोई चतुर कोई नादान
ईन्हि अंतर के कारण मजा लेता है खानदान

हर लेखक कवि माँ बाप बेटी पे लिखता है
बेटे का बलिदान किसी को क्यों नही दिखता है

बाप का घमण्ड मॉ  की ममता बेटी का प्यार
बेटे के कवच के बगैर सब है बेकार

आग लगी बेटा बुझाएगा, सांप बिच्छू से बेटा बचाएगा
घर के अग्नीसर्प से बेटा कैसे बचपाएगा

बेटा दूध तो ले आ, बेटा साग सब्जी तो ले आ, बेटा संन्क्राति, होली मनाना है
दिवाली, शादी, बेटा दवाई, कपडे, जूता, बेटा गाडी बनाना है

बेटा वो रजिस्ट्री कराना था
वो मन्नत थी, मंदिर भी जाना था

बेटा था अलादीन का चिराग घसो घसो..
बुरे हो जाओ पर इस मिठास मे मत पडो

बेटा बुरे दौर मे है, पहले वो शहजादा कहलाता
इतना बदले आप, अब वो हरामजादा कहलाता Don't Judge Anyone In There Bad Time
#Son
#Family 
#Relationships 
#BadTime
#RespectSon
#Poetry
#FamilyGuard

Bhavesh Kishalay

read more
अजीब दौर है ये साहब
रो ले तो कायर कहलाता है
और कुछ कह दें
तो शायर कहलाता है

Chaitanya S

read more
23 साल का युवक फांसी पर चढ़ा रहा था 
 62 साल का बुड्ढा तमाशा देख रहा था !

वह युवा आज भी क्रांतिकारी कहलाता है
 और वह बुड्ढा राष्ट्पिता कहलाता है !

वैसे भी राष्ट्र के पिता नहीं होते सपूत होते हैं 
अच्छा हुआ भगत सिंह तेरा चेहरा नहीं है नोटों पर !

वरना कुचला जाता तू भी मुन्नी और शीला के कोठों पर 
तू था और रहेगा वीरों के दिलों में 
रहने दे गांधी को नोटों पर !

तू शहीद हुआ जाने कैसे तेरी मां सोई होगी 
एक बात तो तय है तुझे गले लगयाकर रस्सी भी रोई होगी !

                                                          चैतन्य

Nikhil Sah

वो महलों की रानी है, वो कैलाश पर पीता गांजा है, देवी को फिर उस फकीर में सोचो ऐसा क्या भाता है, वो है विशाल, वो है त्रिकाल, वो विध्वंशक कहलाता है, और सागर मंथन होने पर, खुद सारा विश पी जाता है, दक्ष ने किया उनका अपमान, फिर वो खड़ा मुस्कुराता है, महल है जिनके चरणों में, वो पहाड़ों पर चढ जाता है, वो योग गुरु, वो है ध्यान, वो ही ज्ञान कहलाता है, #Poetry #Life #Love #Shiva #Devotional #thirdeye #navrati

read more
वो महलों की रानी है, वो कैलाश पर पीता गांजा है,
देवी को फिर उस फकीर में सोचो ऐसा क्या भाता है,
वो है विशाल, वो है त्रिकाल, वो विध्वंशक कहलाता है,
और सागर मंथन होने पर, खुद सारा विश पी जाता है,

दक्ष ने किया उनका अपमान, फिर वो खड़ा मुस्कुराता है,
महल है जिनके चरणों में, वो पहाड़ों पर चढ जाता है,
वो योग गुरु, वो है ध्यान, वो ही ज्ञान कहलाता है,
पर खोले जब त्रिनेत्र ध्यान तो सब भस्म कर जाता है,

कभी ध्यान में खोया हुआ कभी तांडव करता जाता है,
वो समसान में जाकर के, चिता से राख़ लगता है,
वो सन्यासी है ज्ञान स्रोत, वो गृह आश्रम चलाता है,
पंचिंद्रियो पर विजय प्राप्त, वो  शंभूनाथ कहलाता है। वो महलों की रानी है, वो कैलाश पर पीता गांजा है,
देवी को फिर उस फकीर में सोचो ऐसा क्या भाता है,
वो है विशाल, वो है त्रिकाल, वो विध्वंशक कहलाता है,
और सागर मंथन होने पर, खुद सारा विश पी जाता है,

दक्ष ने किया उनका अपमान, फिर वो खड़ा मुस्कुराता है,
महल है जिनके चरणों में, वो पहाड़ों पर चढ जाता है,
वो योग गुरु, वो है ध्यान, वो ही ज्ञान कहलाता है,

Royal thinking

यदि हमारे साथ कोई गलत करता है

सामने वाले के उस गलती की सजा
 अगर कानून या ऊपर वाला देता है 
वह इंसाफ कहलाता है 

अगर सामने वाले के गलती की सजा 
हम उसे दे तो बदला कहलाता है #बदला #इंसाफ

sushila Sharma

जयपुर दर्शन

ये है जयपुर शहर
जिसे हम नगर गुलाबी कहते हैं
रजवाड़े के लोग यहां पर
बड़ी शान से रहते हैं।

बड़े बड़े दरवाजे भीतर
चौराहों पर चौपड़ है
सोना ,चांदी, हीरे,कपड़े

सब दुकान पर बिकते हैं।

ये अजमेरी गेट जहां पर
सरगासुली दिखती हैं
और अल्बर्ट हॉल में देखो 
अदभुत चीजें मिलती हैं।

डूंगर  ऊपर महल बना है
जिसमें रानी रहती थी
सबसे सुंदर थी वो रानी
सारी दुनिया कहती थी।

अब यह देखो हवामहल है
छोटी खिड़की वाला
रंग गुलाबी पुता हुआ है
लगता है मतवाला।

हाथी ऊपर बैठ के जाते
और आमेर के दर्शन पाते
शिला मया के दर्शन कर
अपनी फोटो सभी खिंचवाते।

एक पहाड़ी के ऊपर भी
 बना महल है एक निराला 
उस की चोटी पर चढ देखो
जयपुर शहर का अजब नज़ारा।

ये नाहरगढ़ फोर्ट कहलाता 
शेरों का जंगल कहलाता,
 बनी मोम की मूरत इसमें 
वैक्स म्यूजियम यह कहलाता ।
सिटी पैलेस में जंतर मंतर 
 एक महल है जल के ऊपर 
रामनिवास है बाग निराला 
चिड़ियाघर इसमें मतवाला ।
अब बिरला मंदिर आ जाओ 
लक्ष्मी नारायण के दर्शन पाओ
 पास ही गणपति धाम को जाओ
 दीर्घायु की आशीष पाओ ।

जयपुर दर्शन कर आए अब 
तरह-तरह के व्यंजन खाओ 
बाटी दाल चूरमा के संग
 जयपुर का इतिहास सुनाओ। #MeraShehar

Anant pandey (INFY9YT)

Vaishali Chauhan Robin Katyan झूठा शायर (दीप राही) Lakshmi singh मanjeet Raणा Vaishali Chauhan #poem #INFY9YT

read more
महाराणा प्रताप 

किताबें हमें पढ़ाती हैं
अकबर महान एक शासक था
बार बार दोहराती हैं 
मुगल वंश का पालक था 
शायद हमें भुलातीहैं 
उस महाराणा की गाथा को
कौन समझाये इनको कि 
अकबर भी घबराता था
राणा का नाम सुनते ही 
पतलून गीला हो जाता था

याद हमें है वो वीर गाथा
जिसमें अकबर ने मुंह की खाई थी
फिर भाग किसी पिछवाडे से 
अपनी जान बचाई थी
सिंह भी सर झुका के 
इसके आगे सीधा जाता था
हाँ वो भारत वीर
महाराणा कहलाता था 

नाम सुन राणा का मुगल ऐसे कांपा करते थे 
जैसे सिंह की दहाड़ को
 गीदड़ भॉंपा करते थे 
चेतक चढ़ जब निकला करता था 
मस्तक का पसीना कहीं और गुजारा करता था 
हाँ ..
वो भारत वीर महाराणा कहलाता था

ओज अलग था चेहरे पे
जो सबके मन को भाता था
स्वाभिमान और राष्ट्र भक्ति की 
मूरत वो कहलाता था
रौद्र रूप जब धारण कर 
वो रण में निकला करता था 
अकबर जैसे कितनों का
 मियां मर जाया करता था
हाँ ..
वो भारतवीर महाराणा कहलाता था 

बात करूँ क्या अकबर की
राणा के सम्मुख बौना था
था जितने का अकबर खुद
उससे अधिक तो उसका भाला था
हल्दी घाटी के युद्धों में
राणा को जब ललकारा था
एक एक चित्तौड़ी ने
सौ सौ को मारा था 
हाँ ...
वो भारत वीर महाराणा कहलाता था

#INFY9YT Vaishali Chauhan Robin Katyan झूठा शायर (दीप राही) Lakshmi singh मanjeet Raणा  Vaishali Chauhan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile