Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हल्दीघाटी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हल्दीघाटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about हल्दीघाटी का युद्ध, कविता हल्दीघाटी, हल्दीघाटी का युद्ध कविता, हल्दीघाटी कविता, शाहीबाग हल्दीघाटी,

  • 9 Followers
  • 10 Stories
    PopularLatestVideo

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C0G6g74sV2S/?igsh=aDRkeXVrNHJrbWVm #हिंदी #इतिहास #महाराणा_प्रताप #अकबर #राजा #बादशाह #हल्दीघाटी #नफ़रत #Instagram #अदनासा #पौराणिककथा

read more
mute video

yogesh kansara

mute video

अनिता कुमावत

18 जून 1576 हल्दीघाटी का युद्ध दिवस.... वो युद्ध जिसके कारण अकबर का मेवाड जितने का सपना अधूरा रह गया.... जाने कौन वो इतिहासकार हैं जो कहते हैं कि इसमें महाराणा प्रताप की हार हुई थी जबकि मेवाड के मुट्ठी भर वीरों ने अकबर की तथा कथित महान सेना को पीछे खदेड़ दिया था और युद्ध अनिर्णित रहा.... अकबर जो अपने शासन काल में शायद ही कभी युद्ध करने युद्ध भूमि में गया हो वो महान हो गया और राणा प्रताप का प्रताप धूमिल हो गया.... आज भी मुगल शासकों के बड़े बड़े मकबरे है जिन का संरक्षण पुरातत्व विभाग द्वारा कि #yqdidi #yqhindi #yqthoughts #बलिदानी #चेतक #piccreditgoogle

read more
युगों से शौर्य की अमिट निशानी हूँ ! 
पहचानो मुझे कि मैं हल्दीघाटी हूँ!! 
खून से हुई लाल जहाँ की भूमि
वीरों के रक्त से बनी मैं रक्त तलाई हूँ!!
अकबर का घटा "मान "  और
प्रताप का बढ़ा प्रताप जहाँ
जहाँ है चेतक की स्वामीभक्ति 
झाला मान के बलिदान की कहानी हूँ 
पहचानो मुझे कि मैं हल्दीघाटी हूँ...!!! 18 जून 1576 हल्दीघाटी का युद्ध दिवस....  वो युद्ध जिसके कारण अकबर का मेवाड जितने का सपना अधूरा रह गया.... जाने कौन वो इतिहासकार हैं जो कहते हैं कि इसमें महाराणा प्रताप की हार हुई थी जबकि मेवाड के मुट्ठी भर वीरों ने अकबर की तथा कथित महान सेना को पीछे खदेड़ दिया था और युद्ध अनिर्णित रहा.... अकबर जो अपने शासन काल में  शायद ही कभी युद्ध करने युद्ध भूमि में गया हो वो महान हो गया और राणा प्रताप का प्रताप धूमिल हो गया.... 

आज भी मुगल शासकों के बड़े बड़े मकबरे है जिन का संरक्षण पुरातत्व विभाग द्वारा कि

Shivam Tiwari

इतिहास गवाह है हमेशा किले के दरवाज़े अंदर से ही खोले गए है।
 #शिवाजी की शमशीरें,
#जयसिंह ने ही रोकी थीं,

#पृथ्वीराज की पीठ में बरछी,
#जयचंदों नें भोंकी थी ।

#हल्दीघाटी में बहा लहू,
शर्मिंदा करता पानी को,

#राणा_प्रताप सिर काट काट,
करता था भेंट भवानी को।

#राणा रण में उन्मत्त हुआ,
#अकबर की ओर चला चढ़ के,

#अकबर के #प्राण बचाने को,
तब #मान_सिंह आया बढ़ के।

इक #राजपूत के कारण ही,
तब वंश #मुगलिया जिंदा था,

©Shivam Tiwari #Silence

Mahendar singh uthad

mute video

अभिजित त्रिपाठी

mute video

अभिजित त्रिपाठी

हल्दी घाटी के  भीषण  रण में, राणा  निर्द्वंद्व घूमते थे।
जिधर भी  चेतक मुड़  जाता, लाशों के  ढेर झूमते थे।
मानसिंह   बस  एक   वार  में,  होश   गंवाकर  भागा।
अंत  युद्ध  का  निकट  आ  गया, तब  तंद्रा  से  जागा।
सेना को  ललकार  लगाता, बहलोल  खान तब आया।
उसने  राणा  पर वार  किया, और  पूरा  जोर  लगाया।
एक वार में दो कर दिया उसे, जब राणा को रोष हुआ।
हल्दीघाटी  में जोरों  से, जय  जगदम्बा  उद्घोष  हुआ।

©अभिजित त्रिपाठी #हल्दीघाटी #जगदम्बा #रण #चेतक #दो #रोष #जय #उद्घोष #राणा 

#hills

महेन्द्र

🚩🇮🇳⚔️🏹 *इतिहास गवाह है हमेशा किले के दरवाज़े अंदर से ही खोले गए है।*

 #शिवाजी की शमशीरें,
#जयसिंह ने ही रोकी थीं,

#पृथ्वीराज की पीठ में बरछी,
#जयचंदों नें भोंकी थी ।

#हल्दीघाटी में बहा लहू,
शर्मिंदा करता पानी को,

#राणा_प्रताप सिर काट काट,
करता था भेंट भवानी को।

#राणा रण में उन्मत्त हुआ,
#अकबर की ओर चला चढ़ के,

#अकबर के #प्राण बचाने को,
तब #मान_सिंह आया बढ़ के।

इक #राजपूत के कारण ही,
तब वंश #मुगलिया जिंदा था,

इक #हिन्दू की गद्दारी से,
#चित्तौड़ हुआ #शर्मिंदा था।

जब #रणभेरी थी #दक्खिन में,
और #मृत्यु फिरे मतवाली सी,

और वीर #शिवा की तलवारें,
भरती थीं खप्पर #काली सी।

किस #म्लेच्छ में रहा जोर,
जो #छत्रपती को झुका पाया,

ये #जयसिंह का ही रहा द्रोह,
जो वीर #शिवा को पकड़ लाया।

गैरों को हम क्योंकर कोसें,
अपने ही #विष बोते हैं,

#कुत्तों की गद्दारी से,
#मृगराज पराजित होते हैं।

#बापू जी के मौन से हमने
#भगत सिंह को खोया है,

धीरे हॉर्न बजा रे पगले,
देश का हिन्दू सोया है ।

जय श्री राम🚩🚩🚩🚩
🚩🇮🇳

©Mahendra Kumar #Dark

PRAHLAD PALIWAL

माई ऐड़ा पूत जण जेड़ा राणा प्रताप...!
अकबर सुतौ ओज़कै जाण सिराणै सांप..!!

©PRAHLAD PALIWAL #MaharanPratapJayanti
#jayMewar #jayranapratapki #rajsthan #chittore #हल्दीघाटी #मेवाड़

Prabhash Chandra jha

राजपूतों के लिए खेल तमाशा था 
बरछी ढाल कृपालो का ,
तलवार उठी मुगल कटे जैसे जोहर जलप्रपातो का


शंखनाद हुआ  राजपुती खेमे में
हर हर महादेव गूंज उठा हल्दी घाटी की भूमि में
 
आया मान अभिमान लिए ,हाथी पर  तीर कमान लिए
मुगलों की अरी सेना लिए कुल कलंक दाग का गहना लिए
मान का मर्दन करने सिंह गरजा हल्दी घाटी में
सर कटे इधर , धर पड़े उधर कुछ मुंड बहे नलों में

चेतक पर सवार महाराणा है मुगलों का मृत्यु संदेश लिए
वक्षस्तल विशाल नेत्रों में आग  , दोनो हाथों में भाला लिए
अल्लाह खेर अल्लाह खेर चीख पुकार शत्रुदल में
काल भैरव आन गयो , हल्दीघाटी के रण में

चेतक तो चेतक ही था शत्रु पर ऐसे प्रहार किया 
कुछ को कुचला कुछ को मसला जैसे सिंह ने शिकार किया

जय महाराणा जय महाराणा जय हो जय हो जय हो
क्षत्रिय दीपक की जय हो एकलिंग की जय हो

©Prabhash Chandra jha #हल्दीघाटी रण
#राजपूत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile