Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ह्रदय Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ह्रदय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutह्रदय से आभार, ह्रदय का पर्यायवाची शब्द, ह्रदय का चित्र, कॉपी करी ह्रदय विचार, ह्रदय,

  • 74 Followers
  • 185 Stories

Shiva pant

i'm_RaaWi

पूर्वार्थ

तुम्हारे प्रेम में सब कुछ लिखा मैने पर बस कुछ लिख नहीं पाया तो...

“तुम्हारे ह्रदय में... मेरा प्रेम ! ❤️

आपको मुझे समझने में वक्त लगेगा..... 
आपको ये जानने मे भी वक़्त लगेगा की

आपके पास ना होते हुए भी तुझे कैसे मैंने कतरा कतरा कर अपनी रुह मे उतारा है

कैसे हर पल तुझे छुए बिना महसूस किया है मैंने....

तुम शायद यकीन ना भी करो पर आईने मे भी तुम ही नजर आते हो अब....

सोचता ये भी हुँ कभी कभी की कोई किसी को इतना चाहता भी है क्या.....

क्यों तुझे सुनने के इंतजार मे सारा दिन यूँ ही गुजार  देता हुँ 

मैं क्यों तेरे लिए मेरी दीवानगी  हद से बेहद हो गई .....

क्या कहु लत हो शायद तुम मेरी,या फितरत जो कभी बदलेगी नहीं.... 

पर जो भी है तुझ से जुड़े हर लम्हे से प्यार है मुझे..बेहद, बेइंतहा .🌹🌹❤”

©पूर्वार्थ #प्रेम 
#ह्रदय

વિસામો (હિમાંશુ વઘારીયા)

Diwan G

Mahendar singh uthad

Anamika Nautiyal

निकाल फेंकूँ भीतर की सारी रक्त कणिकाएँ
कर लूँ खुद को मैं स्वयं को बज्र की भाँति कठोर

यह रक्त का प्रवाह न रहे शरीर में, जो यह थक्का जमाए
मिटाकर संपूर्ण भावनाएँ भीतर की ,हो जाऊँ झकझोर

श्वेत हो जाए मेरी सब समस्याएँ
विरक्त हो जाऊँ जैसे कोई अघोर

वर पाकर मृत्यु का रहेगी केवल माँसास्थि,मिट जाएगी सारी चिंताएँ
मेरे बाद हो जाऊँ मैं "अनाम", मृत्यु बस कर इतना उपकार। #रक्त_कणिका  #ह्रदय #मांसस्थि
#मृत्यु_का_वरण
#अनाम #गढ़वालीगर्ल  #yqdidi
 यूँ ही....
       #anumika

Chandan Bharati

प्रेम में पड़ा ह्रदय अपने आप से छल करने लगता है,
होता कुछ है और कहता कुछ है।

©Chandan Bharati #प्रेम #छल #laफ्ज #दिल #ह्रदय 
#love #MeriBandaria #TumhariBaatein

Parth kapadiya

धड़क चूक जाती है जब तुम्हारी याद आती है
दिल से दिल की बातें दिल में ही छुप जाती हैं
दूर होकर पास था और आज भी हूं बेशक तुमसे!
इसीलिए शायद कुछ मुलाकातें अधूरी रह जाती हैं

©Parth kapadiya #दिल #प्रेम #ह्रदय #इश्क #प्यार #दिल_की_कलम_से #दिल_की_आवाज़ 
#Heartbeat  vinodsaini Anshu writer  Pramodini mohapatra sandhya Maurya (official) Shivi@

CalmKrishna

.............

©CalmKrishna घूर्णन जारी है....😊

#ह्रदय #केंद्र #परिधि #चक्कर #प्रेम #जेहन  #lovequotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile