Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रिहा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रिहा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरिहा चक्रबोर्ती कौन है, रिहा चक्रबोर्ती सुशांत सिंह राजपूत, कफील खान रिहा, रिहा चक्रबोर्ती एंड महेश भट्ट, रिहा चक्रबोर्ती इमेज,

  • 33 Followers
  • 54 Stories

Kuldeep Shrivastava

कभी कभी रिहा भी कर दिया करो,,,,,

    अपने "ख्यालो" से मुझे ,,,,
    लोग सवाल करने लगे हैं

कि कहाँ रहते हो आज कल खोए खोए

©Kuldeep Shrivastava #रिहा  #ख्याल

Dhruv Kayasth

अपनी आग भी बूझ चुकी थी, हम खाक भी थे हो गये...

एक चिंगारी बची थी दिल मे लेकिन,

उसी के सहारे हम रिहा हो गये... #spark #हिन्दी #yqbaba #आग #रिहा

Drg

तेरी खट्टी मीठी यादों की छोटी छोटी पुड़िया बांध रखी हैं मैंने अपने मन की गहराई में कहीं,
इन्हें रिहा कर दूँ,सुकून से जीने के लिए, इतना साहस मुझ में नहीं #यादें #रिहा #साहस #yqbaba #yqdidi

"ANUPAM"

#पढ़के हुजूर आप 
          #नजरों को #मेरी...
#मुझको  #मुझ से, 
      #रिहा कर दो.!!
    अगर #इश्क है तो....
              #रस्म, #इश्क की,
#अदा कर दो..!!

©Ramesh Chandra Anupam #परिन्दे

"ANUPAM"

#पढ़के हुजूर आप
           #नजरों को #मेरी...!
 #मुझको  #मुझ से,
        #रिहा कर दो.!!
    अगर #इश्क है तो....!!
              #रस्म, #इश्क की,
       #अदा कर दो..........!!

©Ramesh Chandra Anupam #रिहाई

#WorldPoetryDay

Mahendrasinh(Mahi)

अल्फाजों में लिख तुजसे बात कर लेंगे....✍️✍️ #अल्फाज #बात #दिल #रिहा

read more
कर दिया रिहा तूझे मेरे दिल से,
अब यादों के सहारे जी लेंगे,
क्या हुआ जो तुजसे बात न हो,
हम अपने अल्फाजों में लिख तुजसे बात कर लेंगे।

©Mahendrasinh(Mahi) अल्फाजों में लिख तुजसे बात कर लेंगे....✍️✍️
#अल्फाज #बात #दिल #रिहा

Haal e Dil {jav}

*अब #रिहा कर दो अपने #"ख्यालो" से मुझे ........!!!* *लोग #सवाल करने लगे हैं* *कि कहाँ रहते हो आज कल..!!

read more
*अब रिहा कर  दो अपने "ख्यालो" से मुझे ........!!!*

*लोग सवाल करने लगे हैं*
 *कि कहाँ रहते हो  आज कल..!! *अब #रिहा कर  दो अपने #"ख्यालो" से मुझे ........!!!*

*लोग #सवाल करने लगे हैं*
 *कि कहाँ रहते हो  आज कल..!!

~Ravi

#बेबाक़#रवि#पोएट्री#तेनु कदर न थी एकवी मेरी, मेता फिर भी तुझपे ही मरदा रिहा। तेनु प्यार न था मेरी गल एकवी, दिलता फिर भी मेरा, तुझसे ही प्यार करदा रिहा।

read more
वो तीन जादुई शब्द आज, तेनु कदर न थी एकवी मेरी,
मेता फिर भी तुझपे ही मरदा रिहा।
तेनु प्यार न था मेरी गल एकवी,
दिलता फिर भी मेरा, तुझसे ही प्यार करदा रिहा।
                                    
                                                            ~रवि #बेबाक़#रवि#पोएट्री#तेनु कदर न थी एकवी मेरी,
मेता फिर भी तुझपे ही मरदा रिहा।
तेनु प्यार न था मेरी गल एकवी,
दिलता फिर भी मेरा, तुझसे ही प्यार करदा रिहा।

Sanskruti Patel

#रिहा ना करो

read more
तुम्हारी केद मे ही रहने दो,
हमसे गिला क्या हुआ बस कह दो,
फासले ना बढ़ाओ हमसे ,
हमे थोड़ा करीब भी रहने दो ।। #रिहा ना करो

Anuj Rajput

read more
एक पंक्षी ही तो था मै 
उसकी खूबसूरत आंखो में कैद ,
ना आसमानों में उड़ने की चाह ,
ना उस कैद से रिहा होने का मन ,

लेकिन फिर ऐसा हुआ 
की हम 
अब उसके लिए हम ,
हम ना रहे ,
अब उसकी कैद में  कैदी हो गए ,

और फिर उन्होंने मुझे रिहा कर दिया ,
यह कहकर 
की तुम्हे अब खुद में रहना चाहिए ,
खुद को खुद में जीना चाहिए ,

पर अब उसे कौन बताए ,
की मै खुद में तो जी लू,
पर मै 
अब खुद कहा हूं ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile