Find the Best Chanchalpoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutgiving love a second chance quotes, quotes about chances in love, love by chance, second chance love quotes, life gives you chances quotes,
Chanchal's poetry
*घुँघरू-दल* स्त्री पहनें जो पैरों में पायल, अलंकार से सुंदरता बढ़ जाये.. धारे नवदुल्हन पग में पैजानियाँ.. छम-छम से घर आँगन खिल जाये.. होती जब गोपनीय चर्चा कुटुंब में, आहट से सब सचेत हो जायें.. नर्तकी जो बांध ले पाँव में पाजेब, चाहने वालों की धड़कन बढ़ जाये.. वैसे तो है बस एक जोड़ी छागल, जाने कितने रंग और ढंग दिखाये.. नारी का जीवन बखाने घुँघरू-दल.. चाँदी जब पैरों से लिपट जाये... सपना चंचल.. ✍️ ©Chanchal's poetry #payal #Chanchalpoetry #silver #hindipoetry
#payal #Chanchalpoetry #silver #hindipoetry
read moreChanchal's poetry
फिर एक शब गुजर गयी, एक नया सहर हुआ.. उन बिन कितने तन्हा हम, न दिल को ख़बर हुई.. न उन पर असर हुआ.... ©Chanchal's poetry #nojotohindi #shayri #Chanchalpoetry
#nojotohindi #shayri #Chanchalpoetry
read moreChanchal's poetry
सर्द मौसम गुमसुम हम हैं, दूरियाँ मिटाने के बहाने आ.. बड़ी उदास है ये ज़िन्दगी, तु सताने के बहाने आ.. गुमशुदा हूँ ख़ुद में ही एक अरसे से, आइना बन के मुझे मुझसे मिलाने आ.. बिखरे हैं कितना हम तेरे जाने के बाद, चाहत मेरी एक बार तो आजमाने आ.. तुझसे बिछड़े जो अब फिर न मिल पाएंगे, हूँ परेशान बहुत,मेरी जान दिल लगाने आ.. अनकही ख्वाइशें-फरमाइशें है पूरी करनी, मेरे दिलबर मोहब्बत में एक उम्र लुटाने आ.. तेरा ज़िक्र आते ही अरमान मेरे मचलते हैं, बेचैन हूँ कब से ,तु सुकूँ बरसाने आ.. ©Chanchal's poetry #WinterLove #love #nojotohindi #nojotowriters #Chanchalpoetry #lovepoetry #bornfire
#WinterLove love #nojotohindi #nojotowriters #Chanchalpoetry #lovepoetry #bornfire
read moreChanchal's poetry
चुका देंगे तेरे उम्मीदों की हर किस्त, ला सकूँ ख़ुद को उस मुकाम पर, बस इतनी हिम्मत जुटाने दे... तूने किया था कभी जो एहसान हमपे, कतरा कतरा लौटाएंगे तुझे.. बस मेरे हिस्से का बेहतर वक्त आने दे... ©Chanchal's poetry #nojohindi #nijotowriter #Chanchalpoetry #motivacion #leaf
Chanchal's poetry
Chanchal's poetry
माँ... मुझे अच्छी लगती है, माँ की झिड़की, जब कभी रोटी थोड़ी मोटी बन जाती है.. और वो सासू जैसे ताने देकर सुधारती हैं.. मुझे अच्छी लगती है माँ की डांट, जब गलतियों पर वो आँख दिखाती है.. और अपनी हर बात मनवाती हैं .. मुझे अच्छी लगता है उनकी नाराजगी , जब वॉटस्प फेसबुक चलाते देख गुस्सातीं हैं.. और खूब तीखे वचन सुनाती है.. मुझे अच्छी लगती है उनकी सलाहतें, जो सही गलत की परख सिखाती है, और माँ के रूप में वो गुरु बन जाती हैं.. मुझे अच्छी लगती है उनकी हर बात, क्यूंकि एक माँ ही है जो, निस्वार्थ प्रेम हम पर लुटाती है... ©sapna 'Chanchal' #nojotowriters #daughterslove #Chanchalpoetry #Maa❤ #MothersDay
#nojotowriters #daughterslove #Chanchalpoetry Maa❤ #MothersDay
read moreChanchal's poetry
ख़ुश हूं.. हमसे दूर जाकर जो ख़ुश हो, तो चलो, तुम्हारी हर ख़ुशी में ख़ुश हूं.. ग़र हमें ग़लत ठहराकर जो ख़ुश हो, तो चलो, तुम्हारी बेरुखियों में भी खुश हूं.. मौत के खौफ़ में कट रहे हर दिन यहाँ, कब कौन रुखसत हो जाये ख़बर कहाँ.. ग़र हमसे शिकायतों में ही खुश हो, तो चलो, तुम्हारी नाराजगी में भी ख़ुश हूं.. क्यूँ दिल पे इतने बोझ और पाबंदियां, मेरे बिन भी तुम्हारी आबाद रहे दुनिया.. ग़र दिल से भुलाकर जो ख़ुश हो, तो चलो,तुम्हारी यादों में ही ख़ुश हूं.. ग़र हमें ग़लत ठहराकर जो ख़ुश हो, तो चलो, तुम्हारी संगदिली में भी ख़ुश हूं.. ©sapna 'Chanchal' #nojotowriters #Emptyness #fakehappiness #hiddenfeelings #Connections #touchthesky #Chanchalpoetry
Chanchal's poetry
टेढ़े मेढ़े रास्तों से बच के निकल रहे हो.. अच्छा है ,अब थोड़ा संभल रहे हो.. जहाँ मुमकिन न था राहतों का मिल पाना , उन सरायों से वास्ता ,कम कर रहे हो.. अच्छा है अब थोड़ा बदल रहे हो.. दिलो दिमाग़ की उलझन में सुकूं कहाँ , अच्छा है वक़्त के साँचे में ढल रहे हो.. जहाँ मुमकिन न था साथ जी पाना, कहकर अलविदा,आगे चल रहे हो, अच्छा है अब थोड़ा सा बदल रहे हो.. ©sapna 'Chanchal' #nojotowriters #mindheart #Chanchalpoetry #mindset #Badalna
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited