Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मैरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मैरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about भउजी आँख मैरे, भउजी आँख मैरे होली गाना,

  • 6 Followers
  • 103 Stories

Rustam Ali Anjum

love you paapa

read more
मै साज  हुँ तो तुम मैरे गितार हो पापा !
मै एक परिंदा हुँ तुम खुला आसमान हो पापा !

वो लोग और होंगे जो शारुख सलमान के है दीवाने, 
मैरे तो आप ही सुपर स्टार हो पापा !

love you Papa 

shayar  Rmk love you paapa

Rustam Ali Anjum

मैरे नये अल्फाज़

read more
सब पता है मुझे तेरी जिंदगी मे क्या चल रहा है !
तेरे दिल मे भी मैरे इश्क़ का दिया जल रहा है !

यूँ नहीं के फ़क़त मै ही बेताब सा हुँ तुजसे मिलने क लिए, 
मैरे इंतज़ार मे तेरा भी जिया जल रहा है !


शायर Rmk मैरे नये अल्फाज़

V gujral

nojoto 🔥 #Quote

read more
मैरे जख्मो का भी मुझसे  मन भर गया है

मैरे सर से आशिकी का फितूर उतर गया है #nojoto 🔥

ghanshyam sharma

देश मैरे देश मैरे , मैरी जान है तू, देश मैरे देश मैरे ,मैरी शान है तू,,, #nojotophoto #विचार

read more
 देश मैरे देश मैरे , मैरी जान है तू,
देश मैरे देश मैरे ,मैरी शान है तू,,,

KVI Shakti singh chouhan

फ़ौजी की जिंदगी

read more
(फौजी की जिंदगी) मैरी कलम से लिखी गई पहली कविता

आज मैं घर से दूर हु
मिल नही सकता अपनो से
हाय !कितना मजबुर हू
नही है यहा आँगन घर का नही कोई मकान है
गूंज रही है आवाजे मानो जैसे कोई कब्रिस्तान है-2
विदा लि थी जब पत्नी से मैंने
भरकर आलिंगन मे गले से लगाया था
कहा लौटकर जल्दी आना ए-फौजी
मैरे दिन तो यादों मे ही बीत जाते है
जैसे सावन मे हरा हो पेड़
और पतजड़ मे पते गिर जाते है-2
गूंज उठी है किलकारीया आँगन मे
बच्चे पिता-जी पिता-जी कहकर बुलाते है
कुछ प्यार इन पर भी बरसा दे
ऐ देश की रक्षा करने वाले
ये तेरे बच्चे प्यार को तरस जाते है -2
ना भाईदुज है ना राखी का त्योहार है
हमे तो आते बस बहिनो के यही पैग़ाम है
सलाम है मैरे चाँद से भाई तुझको तु कितना महान है
तेरे ही कारण आज ये रोशन सारा हिन्दुस्तान है-2
निकला था जब मैं घर से
लगाया था मूझे माँ ने दिल से
मानो उसकी बाहों मे समाया ये सारा संसार है
गिर पड़ते है आंसू मैरे
क्योंकि मुझे आज भी वो बाहों का घेरा याद है-2
कितना प्यार था बापू को मुझसे
अपना हर सुख मुझ पर बलिदान किया
कहा था एक दिन बापू ने मुझसे
नही पता था बैटा मुझको
तु ऐसा बनकर के दिखलायेगा ले आयेगा कलेजा
फाड़कर छाति दुश्मन की अगर कोई
हिन्दुस्तान को आँख दिखायेगा-2
जय हिन्द जय भारत फ़ौजी की जिंदगी

KVI Shakti singh chouhan

फ़ौजी की जिंदगी✍✍ #कविता

read more
आज मैं घर से दूर हु
मिल नही सकता अपनो से
हाय !कितना मजबुर हू
नही है यहा आँगन घर का नही कोई मकान है
गूंज रही है आवाजे मानो जैसे कोई कब्रिस्तान है-2
विदा लि थी जब पत्नी से मैंने
भरकर आलिंगन मे गले से लगाया था
कहा लौटकर जल्दी आना ए-फौजी
मैरे दिन तो यादों मे ही बीत जाते है
जैसे सावन मे हरा हो पेड़
और पतजड़ मे पते गिर जाते है-2
गूंज उठी है किलकारीया आँगन मे
बच्चे पिता-जी पिता-जी कहकर बुलाते है
कुछ प्यार इन पर भी बरसा दे
ऐ देश की रक्षा करने वाले
ये तेरे बच्चे प्यार को तरस जाते है -2
ना भाईदुज है ना राखी का त्योहार है
हमे तो आते बस बहिनो के यही पैग़ाम है
सलाम है मैरे चाँद से भाई तुझको तु कितना महान है
तेरे ही कारण आज ये रोशन सारा हिन्दुस्तान है-2
निकला था जब मैं घर से
लगाया था मूझे माँ ने दिल से
मानो उसकी बाहों मे समाया ये सारा संसार है
गिर पड़ते है आंसू मैरे
क्योंकि मुझे आज भी वो बाहों का घेरा याद है-2
कितना प्यार था बापू को मुझसे
अपना हर सुख मुझ पर बलिदान किया
कहा था एक दिन बापू ने मुझसे
नही पता था बैटा मुझको
तु ऐसा बनकर के दिखलायेगा ले आयेगा कलेजा
फाड़कर छाति दुश्मन की अगर कोई
हिन्दुस्तान को आँख दिखायेगा-2
जय हिन्द जय भारत
कवि शक्ति सिंह चौहान
ठी. चैनपुरिया (मेवाड़)
7733880320 फ़ौजी की जिंदगी✍✍

रितिक पंचौली

ये परवाज़ो के झुण्ड, मैरी उड़ान पुछते है 
ये हौसलों के तीनके ,मैरा मकान पुछते है 
ये हवा में उड़ते धागे ,मैरे पर कांटते है 
मैरे गिरने पर मुझसे मेरा निशान पुछते है #परवाज़ #nojotohindi

रितिक पंचौली

लगातार मैरे जख्मो पर क्यो चौट कर रहे हो 
क्या तुम मैरे अपने हो ? ,या लौहार बन रहे हो ? #लौहार_कि_फितरत #अपने #जख्म #nojotohindi

abhishek manoguru

अभि तुम मुझसे अभी मिले मैरी सूनी बगिया में ममता के फिर से फ़ूल खिले लग रहा मुझको ऐसा क्यूं बरसों से मैरे साथ खड़े तेरा थोड़ा सा अपना पन तेरी थोडी‌ सी परवाह मुझको नम कर जाती हैं इस सूख गये पेड़ को फिर से हरियाली दे जाती है कब तक तू देगा मैरा साथ कब तक तू चलेगा मैरे साथ #Life #Love #Mother #Affection #alone #ज़िन्दगी #सफलता #Manoguru

read more
" उम्मीद है मनोगुरु "
अभि (मनोगुरु) तुम मुझसे अभी मिले
मैरी सूनी बगिया में ममता के फिर से फ़ूल खिले
लग रहा मुझको ऐसा क्यूं बरसों से मेरे साथ खड़े
तेरा थोड़ा सा अपना पन 
तेरी थोडी‌ सी परवाह मुझको नम कर जाती हैं
इस सूख गये पेड़ को फिर से हरियाली दे जाती है
कब तक तू देगा मेरा साथ 
कब तक तू चलेगा मैरे साथ
थक कर मुझे छोड़ तो नही जायेगा।
जब भी पुकारूगी विषम परिस्थितियों मैं क्या तू दोड कर आ पायेगा..?
मझधार में छोड़ तो नही जायेगा ।  
मेरी एक आस है तू 
मेरा एक विश्वास है तू
कुछ  और नहीं चाहिए तुझसे
बस मन के बुझते दीप जलाजा मैरा मनोबल बढ़ाजा

...मीरा श्रीवास्तव... अभि तुम मुझसे अभी मिले
मैरी सूनी बगिया में ममता के फिर से फ़ूल खिले
लग रहा मुझको ऐसा क्यूं बरसों से मैरे साथ खड़े
तेरा थोड़ा सा अपना पन 
तेरी थोडी‌ सी परवाह मुझको नम कर जाती हैं
इस सूख गये पेड़ को फिर से हरियाली दे जाती है
कब तक तू देगा मैरा साथ 
कब तक तू चलेगा मैरे साथ

रितिक पंचौली

ये बेबाक हवा मैरे चेहरे पर यु सरसरा रही है 
जैसे तु मैरे चहरे पर तेरी झुल्फे बिखरा रही है  #air #love #poetry #life #nojoto #kavishala
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile