Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सदाबहार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सदाबहार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसदाबहार फूल का उपयोग, सदाबहार फूल, सदाबहार गीत, सदाबहार पुराने गाने, सदाबहार गाने mp3,

  • 23 Followers
  • 57 Stories

Tomar amit kashyap

Neetish Patel

जानबूझ कर नहीं जो 
अंजाने मे होता है
वो सच्चा प्यार होता है
हिसाब लगाकर जो होता है
वो सोचा समझा ही सही
बेवजह का इकरार होता है
बिन कहे जो समझ ले
वो ही सच्चा यार होता है
मुसीबत मे जो कंधा मिलाकर चले
वही हमसफर सदाबहार होता है...  #सदाबहार #यारातेरीयारी #यार #हमसफर #साथी #yqbaba #yqdidi #yqhindi

भुवनेश शर्मा

क्रोध रूपी अग्नि को
संयम रूपी जल की धारा 
से बुझाया जाता है...!
 #संयमितजीवन
#सदाबहार
#सकारात्मकता
#राम
#कृष्णप्रेम
#आत्मविश्वास
#नारी
❣️❣️❣️

Drg

शायद मेरा चुप रहना बेहतर था! माना करती हूँ एक बात कि जो दिल में हो कह दो, कल को पछतावा न हो कि कोशिश नहीं की। वैसे भी ये 'कल' किसने देखा है? बहुत मुश्किल से मैंने 'आज' में जीना सीखा है। किसी 'अपने' को खोते वापस पाया है! पर आज इसी वजह से किसी और 'अपने' को खोने की कगार पर हूँ! तब सोचती हूँ कि शायद जज़्बातों का क़ैद रहना बेहतर था! पर ये परिंदे 'उसे' छूना चाहते थे, वो 'प्यार' की उड़ान फिरसे भरना चाहते थे, इस बार अपना 'घोंसला' बनाना चाहते थे। #सदाबहार #एहसास #वजूद #मन #yqbaba #yqdidi Photo credits :

read more
सदाबहार रहते है वो एहसास मन में,
जो बयाँ कर अपना वजूद खो देते है  शायद मेरा चुप रहना बेहतर था!

माना करती हूँ एक बात कि जो दिल में हो कह दो, कल को पछतावा न हो कि कोशिश नहीं की। वैसे भी ये 'कल' किसने देखा है? बहुत मुश्किल से मैंने 'आज' में जीना सीखा है। किसी 'अपने' को खोते वापस पाया है! पर आज इसी वजह से किसी और 'अपने' को खोने की कगार पर हूँ! तब सोचती हूँ कि शायद जज़्बातों का क़ैद रहना बेहतर था! पर ये परिंदे 'उसे' छूना चाहते थे, वो 'प्यार' की उड़ान फिरसे भरना चाहते थे, इस बार अपना 'घोंसला' बनाना चाहते थे।

#सदाबहार #एहसास #वजूद #मन #yqbaba #yqdidi 

Photo credits :

Rupa Ki Diary

*मुझ पर #दोस्तों का #प्यार,**यूँ ही #उधार रहने दो |*
*बड़ा हसीन है, ये #कर्ज,**मुझे #कर्ज़दार रहने दो ||*

*वो #आँखें जो छलकती हैं**ग़म में, ख़ुशी में, #मेरे_लिए 
*उन सभी #आँखों में सदा,  *प्यार #बेशुमार रहने दो ||*

*#मौसम लाख बदलते रहें,**आएँ भले #बसंत_पतझड़  *मेरे #यारों को जीवन भर,**यूँ ही #सदाबहार रहने दो ||

 *महज #दोस्ती नहीं ये,* *#बगिया है #विश्वास की |*
 *प्यार, स्नेह के #फूलों से,**इसे #गुलज़ार रहने दो ||*

*वो #मस्ती, वो #शरारतें,**#न_तुम भूलों, न #हम भूलें 
*#उम्र बढ़ती है..#खूब बढ़े**#जवाँ ये #किरदार रहनेदो

©Rupa Sharma #FriendshipDay

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile