Find the Best सदाबहार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसदाबहार फूल का उपयोग, सदाबहार फूल, सदाबहार गीत, सदाबहार पुराने गाने, सदाबहार गाने mp3,
Tomar amit kashyap
सब गिले शिकवे तुम से है... मेरे सपने सब अब तुम से है... तेरे बगैर जीना सोचे भी तो कैसे... मेरी जान हो तुम, हम ज़िन्दा भी तो तुम से है... ©Tomar amit kashyap #sad#सदाबहार
Neetish Patel
जानबूझ कर नहीं जो अंजाने मे होता है वो सच्चा प्यार होता है हिसाब लगाकर जो होता है वो सोचा समझा ही सही बेवजह का इकरार होता है बिन कहे जो समझ ले वो ही सच्चा यार होता है मुसीबत मे जो कंधा मिलाकर चले वही हमसफर सदाबहार होता है... #सदाबहार #यारातेरीयारी #यार #हमसफर #साथी #yqbaba #yqdidi #yqhindi
भुवनेश शर्मा
क्रोध रूपी अग्नि को संयम रूपी जल की धारा से बुझाया जाता है...! #संयमितजीवन #सदाबहार #सकारात्मकता #राम #कृष्णप्रेम #आत्मविश्वास #नारी ❣️❣️❣️
#संयमितजीवन #सदाबहार #सकारात्मकता #राम #कृष्णप्रेम #आत्मविश्वास #नारी ❣️❣️❣️
read moreDrg
सदाबहार रहते है वो एहसास मन में, जो बयाँ कर अपना वजूद खो देते है शायद मेरा चुप रहना बेहतर था! माना करती हूँ एक बात कि जो दिल में हो कह दो, कल को पछतावा न हो कि कोशिश नहीं की। वैसे भी ये 'कल' किसने देखा है? बहुत मुश्किल से मैंने 'आज' में जीना सीखा है। किसी 'अपने' को खोते वापस पाया है! पर आज इसी वजह से किसी और 'अपने' को खोने की कगार पर हूँ! तब सोचती हूँ कि शायद जज़्बातों का क़ैद रहना बेहतर था! पर ये परिंदे 'उसे' छूना चाहते थे, वो 'प्यार' की उड़ान फिरसे भरना चाहते थे, इस बार अपना 'घोंसला' बनाना चाहते थे। #सदाबहार #एहसास #वजूद #मन #yqbaba #yqdidi Photo credits :
शायद मेरा चुप रहना बेहतर था! माना करती हूँ एक बात कि जो दिल में हो कह दो, कल को पछतावा न हो कि कोशिश नहीं की। वैसे भी ये 'कल' किसने देखा है? बहुत मुश्किल से मैंने 'आज' में जीना सीखा है। किसी 'अपने' को खोते वापस पाया है! पर आज इसी वजह से किसी और 'अपने' को खोने की कगार पर हूँ! तब सोचती हूँ कि शायद जज़्बातों का क़ैद रहना बेहतर था! पर ये परिंदे 'उसे' छूना चाहते थे, वो 'प्यार' की उड़ान फिरसे भरना चाहते थे, इस बार अपना 'घोंसला' बनाना चाहते थे। #सदाबहार #एहसास #वजूद #मन #yqbaba #yqdidi Photo credits :
read moreRupa Ki Diary
*मुझ पर #दोस्तों का #प्यार,**यूँ ही #उधार रहने दो |* *बड़ा हसीन है, ये #कर्ज,**मुझे #कर्ज़दार रहने दो ||* *वो #आँखें जो छलकती हैं**ग़म में, ख़ुशी में, #मेरे_लिए *उन सभी #आँखों में सदा, *प्यार #बेशुमार रहने दो ||* *#मौसम लाख बदलते रहें,**आएँ भले #बसंत_पतझड़ *मेरे #यारों को जीवन भर,**यूँ ही #सदाबहार रहने दो || *महज #दोस्ती नहीं ये,* *#बगिया है #विश्वास की |* *प्यार, स्नेह के #फूलों से,**इसे #गुलज़ार रहने दो ||* *वो #मस्ती, वो #शरारतें,**#न_तुम भूलों, न #हम भूलें *#उम्र बढ़ती है..#खूब बढ़े**#जवाँ ये #किरदार रहनेदो ©Rupa Sharma #FriendshipDay
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited