Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best काटो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best काटो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कैंडी प्यार काटो करदा, हसिया काटो चारों, काटो ट्रैक्टर, काटो, न काटो मुझे दुखता है,

  • 21 Followers
  • 51 Stories

Farooq Farooqui

Dharmjeet Das

never give up..

read more
कस्ट पडे कठिनाई आए पीछे पाव ना धरना 
काटो मे गुलाब खिलते  है
काटो से क्या डरना समुख पवृत हो सागर हो
साहस कभी ना खोना
जितना तपता उतना ही और चमकता सोना
हार जो कभी नहीं मानता 
जीत उसी की होती जो जाता है
गहरे सागर में वो पाता है मोती ।। never give up..

JR Yadav

read more
जिंदगी के पथ पर चलना सीखो
जिंदगी के पथ पर संभलना सीखो।।
रास्ते में काटे तो bahot होते है
उन काटो बीच से निकलना सीखो,
उन काटो के बीच से निकलना सीखो।।

Ashutosh Singh(aashu)

#savetree

read more
जुबानी एक पेड़ की
अभी मत काटो तुम मुझे मेरा समय हुआ नहीं,
 की बगैर मेरे अब तलक किसी को अन्तिम बिदाई मयस्सर हुआ नहीं।
थोड़े दिन बाद खुशी से तोड़ लेना तुम फल मेरा,
 की इस समय मेरा फल पका हुआ नहीं।।
धूप की किरण अगर परेशान करे तुझे तो मेरी छाओं में चले आना,
की तेरे लिए मेरा प्यार कम हुआ नहीं।
मुझे बस कुछ दिन तक पानी पिला देना तुम,
की मेरा तन मन से बड़ा हुआ नहीं।।
रुक जाओ मत काटो तुम शाख मेरे,
की अभी तक इनसे काम पूरा हुआ नहीं।। #savetree

Paban Lodha

#दिल @दर्द @मन #कविता

read more
मेरा मन दर्दे दिल

आंसू है या शबनम की बुंद
ना गिरते हैं ना ठहरते हैं
 गम तो अपने जिगर
का टूकड़ा हैं, 
काटो तो दर्दे अहसास को
खून में समा लेता है
न काटो तो बढ़ता
चला जाता है, 
ए जिंदगी मै क्या
कहुँ तुझसे
तूने वफा नहीं किया तो
मौत भी पास नहीं आता है।

Copyright - paban kumar Lodha #दिल @दर्द @मन

Gokul Tapadiya

read more
आरक्षण के मुद्दे पर बहुत ही प्रभावी अभिव्यक्ति, 
आप सभी के ध्यानार्थ एवं ज्ञानार्थ प्रस्तुत है.....
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*"करता हूँ अनुरोध आज मैं, भारत की सरकार से,"*
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
*"वर्ना रेल पटरियों पर जो, फैला आज तमाशा है,"*
*"जाट आन्दोलन से फैली, चारो ओर निराशा है…"*
*"अगला कदम पंजाबी बैठेंगे, महाविकट हडताल पर,"*
*"महाराष्ट में प्रबल मराठा , चढ़ जाएंगे भाल पर…"*
*"राजपूत भी मचल उठेंगे, भुजबल के हथियार से,"*
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
*"निर्धन ब्राम्हण वंश एक, दिन परशुराम बन जाएगा,"*
*"अपने ही घर के दीपक से, अपना घर जल जाएगा…"*
*"भड़क उठा गृह युध्द अगर, भूकम्प भयानक आएगा,"*
*"आरक्षण वादी नेताओं का, सर्वस्व मिटाके जायेगा…"*
*"अभी सम्भल जाओ मित्रों, इस स्वार्थ भरे व्यापार से,"*
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
*"जातिवाद की नही , समस्या मात्र गरीबी वाद है,"*
*"जो सवर्ण है पर गरीब है, उनका क्या अपराध है…"*
*"कुचले दबे लोग जिनके, घर मे न चूल्हा जलता है,"*
*"भूखा बच्चा जिस कुटिया में, लोरी खाकर पलता है…"*
*"समय आ गया है उनका , उत्थान कीजिये प्यार से,"*
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
*"जाति गरीबी की कोई भी, नही मित्रवर होती है,"*
*"वह अधिकारी है जिसके घर, भूखी मुनिया सोती है…"*
*"भूखे माता-पिता , दवाई बिना तडपते रहते है,"*
*"जातिवाद के कारण, कितने लोग वेदना सहते है…"*
*"उन्हे न वंचित करो मित्र, संरक्षण के अधिकार से"*
*"प्रतिभाओं को मत काटो, आरक्षण की तलवार से…"*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

ankit saraswat

मत काटो इन बेजुबान पेड़ों को, 
ये तुझे जीने को साँस देते हैं, 
तेरा चूल्हा जलता है इनकी लकड़ियों से
हव़न भी इनकी लकडियो से होता है,
तेरी चिता भी ये ही बनते है,
इनके बिना मर जाओगे, 
मर कर भी सड़ जाओगे, 
बिना पेड़ के ना साँस भी ना ले पाओगे, 
मत काटो इन बेजुबान पेड़ों को।।
#अंकित सारस्वत # #पेड़

POONAM SHARMA

#Quote

read more
इस धरती पर सबने चार चार दिन काटने है 
मर्जी आपकी दूसरों का दिल दुखा के काटो या दुसरो से दिल लगा के काटो !

Amar Singh

पेड़ों का दर्द

read more
😩पेड़ों की पुकार😭

मत काटो मुझे अभी तो मैं बच्चा हूँ।
आप ही ने तो कल रोपा था मुझे,
कुछ तो रहम करो।
अभी उम्र का कच्चा हूँ।
मत काटो मुझे...........

ना काटो आरी,बांका और कुल्हाड़ी से,
मुझे भी दर्द होता है,बहता है लहू मेरा भी,
जब मुझ पर वार होता है।

फल दूंगा,फूल दूंगा,
खुद तपूगा धुप में और तुम्हें छाँव दूंगा।

हरियाली से भर दूंगा आँचल, खुशियों से तौल दूंगा।
तुम्हारे हर रहम का मैं मोल दूंगा,
और सिद्ध करूँगा कि मैं भी तुम्हारा बच्चा हूँ।
मत काटो मुझे.........

मेरे बिन जग का कल्याण नहीं होगा।
बिन मेरे वसुधा का श्रंगार नहीं होगा।

चहुदिसि ना हरियाली होगी,
सुन्दर धवल समीर नहीं होगा।
न उमड़े-घुमडेंगे बादल,
झमाझम बरसात नहीं होगी।
जग में सब अप्रत्यक्ष मैं ही तो सच्चा हूँ।
मत काटो मुझे ...........
               अमर'अरमान'
               बघौली हरदोई पेड़ों का दर्द

Amar Singh

पेड़ों का दर्द

read more
😩पेड़ों की पुकार😭

मत काटो मुझे अभी तो मैं बच्चा हूँ।
आप ही ने तो कल रोपा था मुझे,
कुछ तो रहम करो।
अभी उम्र का कच्चा हूँ।
मत काटो मुझे...........

ना काटो आरी,बांका और कुल्हाड़ी से,
मुझे भी दर्द होता है,बहता है लहू मेरा भी,
जब मुझ पर वार होता है।

फल दूंगा,फूल दूंगा,
खुद तपूगा धुप में और तुम्हें छाँव दूंगा।

हरियाली से भर दूंगा आँचल, खुशियों से तौल दूंगा।
तुम्हारे हर रहम का मैं मोल दूंगा,
और सिद्ध करूँगा कि मैं भी तुम्हारा बच्चा हूँ।
मत काटो मुझे.........

मेरे बिन जग का कल्याण नहीं होगा।
बिन मेरे वसुधा का श्रंगार नहीं होगा।

चहुदिसि ना हरियाली होगी,
सुन्दर धवल समीर नहीं होगा।
न उमड़े-घुमडेंगे बादल,
झमाझम बरसात नहीं होगी।
जग में सब अप्रत्यक्ष मैं ही तो सच्चा हूँ।
मत काटो मुझे ...........
               अमर'अरमान'
               बघौली हरदोई पेड़ों का दर्द
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile