Find the Best Yuhi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove yuh everything, vybz kartel yuh love, hum yuhi to na mile honge poem, yuheng of the liyue qixing, hum yuhi to na mile honge,
pooja gupta
जानती थी उस भीड़ में वो चेहरा ढूंढ पाना मुमकिन नहीं नज़र ढूंढ़ती रही हर शाम मगर तुम को ये लहज़ा, ये कलम, कागज़ो में मिलते हुए जाम पूछते हो औ राह रो ले चलेगी कहाँ तलक हमको कोहरे से ढका ढका बेगाना सफर हर एक पैमाने के बाद नज़र मिलाती हूँ साकी शीशे के अंदर की क्या खबर तुमको चाहत, ख्वाब, ख़िज़ाँ , अफ़सोस तक रही हैं मेरी सहर किस क़दर तुमको ये यक़ीं का झरना जादुई रंगत खुसी की बात ग़ज़लें सुनती हूँ तुम्हे या ग़ज़लों को सुनाती हूँ तुमको ©pooja gupta #Yuhi #kuchbhi #bde #Waqt #samay #Time #tum #Hum #Dil #Log Puneet Arora Sunny Anupriya Yogendra Nath Yogi sandeep rawat surender kumar
unheard_rythem
Science Stream वाले लड़के को Arts Stream वाली लड़की से प्रेम हो जाता है और जब वो छोड़ कर जाती है... तब एक ही झटके में लड़के को Physics ki "Escape Velocity" का Knowledge हो जाता है.... फ़िर उस लड़के के लिए प्रेम में जीना Arts हो जाता है और लड़की Science.... वहीं दुर कहीं....."Commerce Stream" वाली लड़की दोनो के प्रेम की "Balance sheet Tally" करने ka प्रयास कर रही होती हैं .... जानते हुए कि अब कभी ये "Tally" नहीं होगी #paakhi🕊️🤍 ©unfinished_sentenc11 #outofsight #yuhi #kuch_ull_julul_sa #paakhi #nojotohindi #kuch_Different_Sa
Garg Rohit
ख़ामोशी भी यूँ ही नहीं हासिल होती, एक एक अलफ़ाज़ का दम घोंटना पड़ता है ©Garg Rohit #coldwinter #Khamoshi #dum #Silence #mute #Yuhi #alfaaz #shabd
Gυᴅιʏɑ ツ
आज फिर लगा दिल अपनी हदें लांगने, आज फिर गई थी मैं मन्दिर तूझे मांगने..❣️ ©Gudiya #HumptyKavya #Fir #Yuhi #nojotahindi #nojota #love #new writer Ramu kumar udass Afzal Khan Aaru Bishnoi Anchal Sharma Actors Raj Tilak Goya
#HumptyKavya #Fir #Yuhi #nojotahindi #nojota #Love #New writer Ramu kumar udass Afzal Khan Aaru Bishnoi Anchal Sharma Actors Raj Tilak Goya
read moreRadha Kumari
जो सच कहने से डरता है वो हमेशा डरता रहेगा ख़ुद पर विश्वास और सच का सामना डटकर करना चाहिए झूठ छुपाए नहीं छिपता सच दिखाए दे जाती है ©Radha Kumari #yuhi#
Rumaisa
@सवालों का ढेर और _सन्नाटा भरा जवाब क्या फूलदार गुच्छे नहीं पूछते होंगे, माली से क्या गिटार के तार को शिकायत होगा, हाथों से क्या तर्जनी अँगुली थक नहीं जाती, गोल घेरों से असंख्य लोगों के असंख्य सवाल टकराते नहीं हवाओ से साँसों की लय क्या एक धुन में, गाती नहीं हजारों राग सोचो तो कुछ इंसान बिना सवाल जवाब किए मर जाते हैं कुछ के सवालों में जिंदगी, यू कट जाया करती है आखिर हरफनमौला फकीर, हर किसी की ख्वाहिश क्यु है गर वो ख्वाहिश की आखिरी हद है, फिर संशय क्यु है मैं पैमाना नहीं पहचानती, पर पहचान इतना कठिन क्यू है किसी दिन जब परिपक्व का पहाड़ा पढ़ूंगी, तो शायद भूल जाउंगी और ये एक एक का शायद दो का पहाड़ा, और उन्नीस का सहारा है ©Rumaisa #Lekhni #kavita #poem #Yuhi