Find the Best जताते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबहुत जताते हैं, बहुत जताते हो, जताते हो चाह हमसे करोगे कैसे, जताते हो चाह हमसे सॉन्ग, जताते हो,
स्मृति.... Monika
part 3"तुम बिन " छुपाते क्यूँ हो, बताते क्यूँ नहीं? प्यार करते हो, फिर जताते क्यूँ नहीं???? मैं तो नाचीज थी, समझा तूने प्यार के काबिल अब तू ही मेरी चाहत, अब तू हीमेरी मंजिल तुझे संग लेकर अपने मैंने देखे हैं कितने ख़्वाब........ करती हूँ इंतजार तेरा कब प्यार का दे तू जवाब इक काँच की तरह कहीं टूट न जाए मेरे सपने "तुम बिन "सब पराए है, जो भी हैं मेरे अपने मेरी बिखरी हुई तक़दीर को आकर सजाते क्यूँ नहीं....... प्यार करते हो जताते क्यूँ नहीं???....... #part 3#तुम बिन #the end
#part 3तुम बिन the end
read moreस्मृति.... Monika
" तुम बिन " छुपाते क्यूँ, हो बताते क्यूँ नहीं प्यार करते हो, फिर जताते क्यूँ नहीं इश्क़ तुमसे करते हैं इसलिए फ़रियाद करते हैं हर पल, हर घड़ी बस तुम्हें याद करते हैं..... हमको मालूम है तुम भी कहीं जल रहे होगे, तन्हाई की आगोश में मेरी तरह पल रहे होगे.. ये दर्द होता ही है ऐसा ज़ालिम... न जीने देता है किसी को, न मरने देता है किसी को फैला दो अब अपनी बाँह, दे दो हमें पनाह हम तुम्हारे ही तो है... तो फिर हमें अपना बनाते क्यूँ नहीं................... प्यार करते हो फिर जताते क्यूँ नहीं लब पे हर सूँ होता है बस तेरा नाम कैसे भेजूँ तुझे मोहब्बत का पैगाम .. तुमने ही तो मुझे इश्क़ करना सिखाया था मोहब्बत क्या चीज है मुझको बताया था ग़र कोई खता हो, मुझे माफ़ करना तुम सारे गिले -शिकवे दिल के सनम साफ करना तुम दूर रह कर इक दूसरे से न हम जी सकेंगे और न तुम जी सकोगे ......... तो फिर दिल के फासले व तन्हाईयाँ मिटाते क्यूँ नहीं, छुपाते क्यूँ हो बताते क्यूँ नहीं, प्यार करते हो, फिर जताते क्यूँ नहीं.....??? #तुम बिन #part 1
Kaku Pahari
ये ज़ुबां लड़खड़ाती है हाले दिल सुनाते सुनाते अब आपको क्या सुनाएं, इन आंखों का दरिया भी सूख गया जताते जताते अब आपको क्या बताएं। #nojotohindi #pyar#drd#tanhai#ruswai
#nojotohindi #Pyar#drd#Tanhai#ruswai
read moreSony Rani Raikot
हक़ छीन कर तूम हमारा,हक़ अब जताते हो। गैर बनाकर प्यार हमारा,प्यार अब जताते हो । 😔 नर्क बनाकर संसार हमारा,दुनिया गैरो की बसाते हो। ❤ Sony ❤ Sony
Sony
read moreSatendra Sharma
💕💕 ना चाहना हमको ना होना हमारा बेशक हक था तुम्हारा, देखो हक जताते-जताते, तुम अपने नसीब से महरूम हो बैठे। ....... सतेन्द्र शर्मा 'तरंग' 'तरंग' के 💝दिल💝 से.....
'तरंग' के 💝दिल💝 से.....
read morealka tandon
लाडली हु पापा की ये बात अलग है वो कभी जताते नही है..... लेकिन ये बात भी सच है जो जताते है उनके जैसे वो कभी रुलाते नही है.... #पा #nojotohindi
Love Joshi
Love वो छुपाते भी है और वो जताते भी है, रहकर खामोश हाल-ए-दिल वो बताते भी है, जबसे उनसे हुई है मुलाकात अपनी, पास आते हैं वो और दूर जाते भी है, कुछ यूँ हाल उसने मेरा बेहाल करके रखा है, करके इन्कार वो इकरार कराते भी है, उन्हें आता है मज़ा खूब दर्द देने में हमें, दिल को दुखाते है वो और दर्द मिटाते भी है, रातों की मेरी नींद छीन रखी है आज कल, देकर हिचकियाँ सारी रात वो जगाते भी है, क़त्ल कर देते है वो अपनी निगाहों से मेरा, और पलकों को झुका के वो शरमाते भी है, बड़ा अजीब चलन है मोहब्बत का आज कल, वफाई, बेवफाई करके सब भूल जाते भी है, इससे अच्छी तो अपनी मोहब्बत है 'लव' होकर नाराज़ हमसे वो इश्क़ जताते भी है, #हाल_ए_दिल #NojotoQuote #हाल_ए_दिल #nojoto #nojotohindi #hindikalam #gazal #kavishala #nojotokhabri
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited