Find the Best क्रिकेट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutक्रिकेटरों के बारे में, क्रिकेटर्स की लव स्टोरी, क्रिकेटरों की कहानी, क्रिकेटरों की लड़ाई, क्रिकेटरों के नाम,
Mr. India
अगर इंडिया पाकिस्तान से मैच जीत जाये तो इंसान उस बिस्कीट का भी गम भुला देता है.... जो आखिरी ओवर की आखिरी बॉल देखने के चक्कर में चाय में गिरकर शहीद हो गया हो ! ©Mr. India #Likho #क्रिकेट #cricket शायरी चुटकुले हिंदी कॉमेडी
TARUN KUMAR VIMAL
T20 सीरीज का शेड्यूल 22 जनवरी - पहला टी20, कोलकाता 25 जनवरी - दूसरा टी20, चेन्नई 28 जनवरी - तीसरा टी20, राजकोट 31 जनवरी - चौथा टी20, पुणे 2 फरवरी - पांचवां टी20, मुंबई ©TARUN KUMAR VIMAL #T20 सीरीज का शेड्यूल 22 जनवरी - पहला टी20, कोलकाता 25 जनवरी - दूसरा टी20, #चेन्नई 28 जनवरी - तीसरा टी20, #राजकोट
Deven(बदनसीब सुख़नवर)
किस चीज़ से हमें है मुहब्बत,ये दुनिया जानती है, बस उसी के बलबूते हमें ये दुनिया पहचानती है... ©Deven(बदनसीब सुख़नवर) #क्रिकेट
Mukesh Poonia
................... . ©Mukesh Poonia सिर्फ इतनी दूरी से #वर्ल्डकप हाथ से निकल गया, #जिंदगी में शायद इतनी ही कमी रह जाती है। जिससे हम असफल हो जाते हैं, ये तो #क्रिकेट था #कैमरा था जहां दिखा गया, जिंदगी में मेहनत में कहां चूक रह जाती हैं, उसे शायद हम कभी देख भी नहीं पाते हैं।
SKgujjarchauhan
usFAUJI
ये MAXWELL'S जैसे प्राणी कहां छुपे रहते हैं बेचारे अफगानिस्तान के 🤤मुंह में तों जीत के लड्डू फ़ूटने लग गये थें। तभी 201😳 का वोल्टेज वाला झटका दे दिया। बेचारे अफगानिस्तान वालों की खुशी पची नहीं। ©usFAUJI क्रिकेट विश्वकप 2023 #usfauji #अफगानिस्तान #श्रीलंका #क्रिकेट
क्रिकेट विश्वकप 2023 #usfauji #अफगानिस्तान #श्रीलंका #क्रिकेट
read moreअदनासा-
एक खिलाड़ी, "महेंद्र सिंह धोनी" केवल एक मशहूर खेल क्रिकेट का, विश्व विख्यात क्रिकेटर भर नही है, करोड़ों भारतीयों एवं विश्व भर में चाहने वालों की एक ऐसी उम्मीद, जो "महेंद्र सिंह धोनी जी को केवल जीतते हुए ही देखना चाहती है, भारत में नेता या अभिनेता को लोग कम पहचानते हो, मगर हमारे माही जी को भारत में बच्चे हो, जवान हो या बुढ़े हर कोई माही को जानता है और मानता भी है, वे इतने मशहूर है। वर्तमान में क्रिकेट का क्रेज पागलपन की सारी हद पार कर रहा है, आयपीएल क्रिकेट उसीका एक क्रेज़ी उदाहरण है, आयपीएल की दस टीम और हर टीम की अपनी कमियां भी और ख़ुबिया भी, मगर अपने अपने टीम को लेकर क्रिकेट का हर फैन, अपनी टीम को जिताने के लिए अपना प्रेम का, समर्थन का और समर्पण का प्रदर्शन करने से नही चूकते, परंतु एकमात्र खिलाड़ी मतलब अपना माहीं, मतलब अपना धोनी, मतलब अपना महेंद्र, मतलब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, मतलब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सफलतम कप्तान एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की रीढ़ तो है ही, उससे भी बड़ा उनका स्वभाव जिसपर हर कोई मर मिटने को तैयार है, कल आयपीएल में उनके टीम चेन्नई सुपर किंग्स की पांचवीं जीत के साथ करोड़ों भारतवासी के उम्मीदों की जीत भी हुई, यह जीत इसलिए भी ज़रूरी है कि उनकी मौजूदगी जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद है और भारतीय क्रिकेट के लिए भी। जीत या हार हर खेल का एक अहम हिस्सा है, मगर "महेंद्र सिंह धोनी जी" केवल जीतने का नाम है, जब माही उपर देखते है तो यक़ीनन यह कह रहे होते है कि, प्रभु आपका हृदय से बहुत बहुत आभार जो आपने इस बार भी मेरी और मेरे सभी प्रशंसकों की लाज रख ली, ऐसे महान दैदीप्यमान क्रिकेटर "महेंद्र सिंह धोनी जी" को हर भारतीय का दिल से नमस्कार, सलाम एवं सत श्री आकाल।🌹🌹💐💐🙏😊🇮🇳🇮🇳 ©अदनासा- #MSDhoni #हिंदी #माही #प्रेरणा #क्रिकेट #Pinterest #Instagram #Cricket #Facebook #अदनासा
Amit Das
हम ठहरे #क्रिकेट प्रेमी, हमारी ''धड़कने'' तब बढ़ती है, जब मैच #टाई हो जाता है ©Amit Das #rohitsharma
Amit Das
सबको 20-20 का #क्रिकेट भा गया हैं, #आईपीएल अब तो दिलों पर छा गया हैं ©Amit Das #rohitsharma