Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best डेट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best डेट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडेटिंग क्या है, डेटॉल कैसे बनता है, डेट शीट 2020 की, डेटॉल साबुन की कीमत, पूर्णमासी की डेट,

  • 23 Followers
  • 53 Stories

हिमांशी

पहली डेट🤔🤔🤔
ख्वाबों का एक शहर था
जिसमें हमारा घर था.
घर के बगल में बहती थी नदियाँ प्यारी,
बैठ किनारे बातें होती थी ढेर सारी..
हाथों में हाथ लिए सुबह से हो जाती थी शाम,
फिर याद आता था वो चाय की प्याली का जाम
उसका नशा भी सर चढ़कर बोलता था,
चायपत्ती के साथ जैसे इलायची का तड़का था
फिर न जाने कहाँ से मम्मी की आवाज आई,
तो पता चला ये थी ख्वाबों की परछाई..
तो ऐसे रही पहली डेट की बात
फिर अगले सपने में होगी उनसे मुलाकात..

😂😂😂 #nojotofamily #nojotofriends #love #comady #sapne #firstdate

ankit saraswat

#डेट

read more
यहाँ तो डेट की नौबत ही ना आ पायी,
डेट की पूछते ही वो मुस्कुराई, 
और बड़े प्यार से बोली पक्का,
पर अगले जन्म का इंतजार कर लियो।। 
#अंकित सारस्वत# #डेट

Diwan G

पहली डेट तो याद नहीं,
पर
पहली भेंट मुझको याद है।

हम दोनों शर्मा से रहे थे
क्योंकि
दोनों अजनबी थे जनाब।

वो भेंट जब भी याद करता हूँ
आज भी शर्मा जाता हूँ...
कि हम भी ना..?
उफ्फ क्या डेट थी, क्या भेंट थी
इतनी शरम
🤣🤣🤣🤣🤣😆😆😆😆 #Date #Love #पहलीमुलाकात

Naresh_ke_lafz

#डेट nojoto#Love#Jam#Pyar#Dil#nojotoLove#nojotoftheday#Beautiful#Heartbeat#Shayari#hindishayari#shayarioftheday#aman6.#Smita Sundarlal Godara priya Kalu Banna Vijay Singh Mahar Mohit Singh Baghel

read more
पगली आज भी वो दिन याद हैं. .....

  जिस दिन तुमने मुझे #दिक्कू कहा था और 
हमने उस दिन तुम्हारी आँखो से जाम पीया था
तुम्हारा ये नशा कुछ इस तरह चढ़ा था जानेमन 
की उस वक्त से अपना दिल तुमपे कुर्बान किया था #डेट #nojoto#love#jam#pyar#dil#nojotolove#nojotoftheday#beautiful#heartbeat#shayari#hindishayari#shayarioftheday#aman6.#smita Sundarlal Godara priya Kalu Banna Vijay Singh Mahar Mohit Singh Baghel

Ritika Aditya Dubey

उसे पहली डेट कह लो या कह लो पहली मुलाकात,
वो पहली डेट और प्यारी सी मुलाकात थी बहुत खास,
हाथों में हाथ और वो नजरों को मिलाने का अंदाज,
वो कम समय में ढेरों सारी बात और था तो बस काफ़ी
का इंतजार,जिससे था जुड़ा हमारी डेट का सबसे खास 
अहसास उसकी काफ़ी फीकी और मेरी काफ़ी की मिठास
वाह!क्या गजब की थी बात जैसे वेटर भी जानता हो कि
ये हो हमारी पहले डेट का ज़ज़्बात जिसे सिर्फ काफ़ी ने 
बनाया था खास कुछ ऐसी थी हमारी पहली डेट की मुलाकात।। #काल्पनिक
#डेट
#मुलाकात

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile