Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जाहिल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जाहिल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजाहिल पर शायरी, जाहिल गंवार,

  • 20 Followers
  • 34 Stories

Balram Batra

दौलत हर ऐब छुपा लिया करती है साहिब.,
वो जाहिल भी, किसी को जाहिल नहीं लगा..

©Balram Bathra #जाहिल

अदनासा-

VATSA

सब भागते और साहिल की बात करते हैं
पढ़े लिखे किसी जाहिल की बात करते हैं #जाहिल #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #yqhindi #hindishayari #hindiquotes

VATSA

#जाहिल #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindipoetry #coronavirus #yqbaba मजहब का, खिलवाड़ ना था जब धर्म ना था, उन्माद ना था इंसान बनकर आया था तू जब तेरे सीने में, दिल था इंसान तु अच्छा, जाहिल था

read more
मजहब का, खिलवाड़ ना था
जब धर्म ना था, उन्माद ना था
इंसान बनकर आया था तू
जब तेरे सीने में, दिल था
इंसान तु अच्छा, जाहिल था

खुद की भी तू, सुनता था
तब ज़िंदा सपने, बुनता था
सच छुपा नहीं था पन्नों में
जब खुदके भीतर आदिल था
इंसान तु अच्छा, जाहिल था

मुर्दा चीज़ों से, प्यार तुझे 
ज़िंदा चीज़ों का, भार तुझे
अब दोहराता है, जो बातें
एक वक़्त था, तूभी काबिल था
इंसान तु अच्छा, जाहिल था

मेरी आंख से, आंख मिलाता तू
गर झूठ में, ना सो पाता तू
हर घर में कोई चौकीदार नहीं
ना मुंसिफ ना  मुअक्किल था
इंसान तु अच्छा, जाहिल था

जब झट से, यकीन दिलाता ता
जब तुझको, रोना आता था
यूं साफ ना थी, सूरत तेरी 
जब तेरा चेहरा, झिलमिल था
इंसान तु अच्छा, जाहिल था

देख देख कर, खुदकी बस्ती
बस बाहर रह गई, तेरी हस्ती
देखना था, तुझे खुदके भीतर 
तू ही बस, इसके काबिल था 
इंसान तु अच्छा, जाहिल था #जाहिल #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindipoetry #coronavirus #yqbaba 


मजहब का, खिलवाड़ ना था
जब धर्म ना था, उन्माद ना था
इंसान बनकर आया था तू
जब तेरे सीने में, दिल था
इंसान तु अच्छा, जाहिल था

VATSA

सुनो, मौसमी लहरों, साहिल हूं मै
तुम्हारे शहर का नहीं हूं, जाहिल हूं मै #जाहिल #dsvatsa #vatsa #illiteratepoet #yqbaba #hindipoetry

VATSA

#जाहिल #vatsa #yqbaba #yqdidi #dsvatsa #Dil #hindishayari तुझमें तमीज़, मुझे जाहिल बताया है, मगरूर फ़रिश्तों ने फ़रमान सुनाया है। मेरे चेहरे पे ख़ून के निशान मत ढूँढ, हमने भी बहुतों को क़ातिल बनाया है।

read more
तुझमें तमीज़, मुझे जाहिल बताया है,
मगरूर फ़रिश्तों ने फ़रमान सुनाया है।

मेरे चेहरे पे ख़ून के निशान मत ढूँढ,
हमने भी बहुतों को क़ातिल बनाया है।

आसान है मिलकर बिछड़ जाना शायद,
इसीलिए तो खुदा ने दिल बनाया है। #जाहिल #vatsa #yqbaba #yqdidi #dsvatsa #dil #hindishayari

तुझमें तमीज़, मुझे जाहिल बताया है,
मगरूर फ़रिश्तों ने फ़रमान सुनाया है।

मेरे चेहरे पे ख़ून के निशान मत ढूँढ,
हमने भी बहुतों को क़ातिल बनाया है।

LOL

कुछ इस तरह पूछते हैं मेरा पता लोग
कहते हैं कि वो जाहिल कहाँ है..!

ना मागूंगा खुदा से अब कुछ कभी
मुश्किल वक्त में जाने बुजदिल कहाँ है..!

खो गया है कहीं वक्त में वजूद मेरा
और जो पा लिया वो भी हुआ हासिल कहाँ है!
-KaushalAlmora
     #कुछ_और_सवाल
#बुजदिल #जाहिल
#yqdidi 
#khuda 
#yqbaba 
#yq

राजन गोत्रा ( समर )

read more
Night sms quotes messages in hindi  मरने की आरज़ू से हैं बहला रहे खुद को
ये महज़ फज़ीहत है ये जतला रहे हैं लोग
ये खेल तमाशा तो सिर्फ चार दिन का है 
इक दूसरे को बस यही समझा रहे हैं लोग
तमाशा बने न हम न तमाशाई बन सके
किसी की आँख की न हम बीनाई बन सके
हमसे हुआ ये जुर्म कि ज़िंदा हैं अब तलक
हम अपने इश्क की फक्त रुसवाई बन सके
उस पर कमाल ये कि जिन्हें कुछ हुनर नहीं 
जीने का हुनर हमको सब बतला रहे हैं लोग
कितने संगीन जुर्म हैं इल्ज़ाम दें हमें
जो बुतपरस्त हैं वोही काफिर कहें हमें
काफिर सही हम मगर जाहिल न बन सके
रस्मों के ठेकेदार तो जाहिल कहें हमें
खुद दर ब दर भटकते हैं दिल के सुकून को
हमको निजात खुद से ये दिला रहे हैं लोग 
माना कि हमने ज़िंदगी में कुछ नहीं किया
न ताजो तख्त जीते न लालो गौहर लिया
अपने लहू से सींचा है ख्वाबों को दम ब दम
ये ज़िंदगी का ज़हर हमने झूम कर पिया
वो जिनको पारसाई से कुछ गरज़ नहीं 
हमको सदाकत वोही समझा रहे हैं लोग #NojotoQuote

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile