Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best संयुक्त Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best संयुक्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about संयुक्त राष्ट्र क्या है, संयुक्ताक्षर और संयुक्त व्यंजन, संयुक्त शब्द, अविभाजित संयुक्त हिन्दू परिवार, संयुक्त परिवार,

  • 9 Followers
  • 13 Stories
    PopularLatestVideo

Vicky Tiwari

mute video

(⁠༎ຶ⁠ ⁠෴⁠ ⁠༎ຶ⁠)RAJKUMAR NAMDEV(⁠༎ຶ⁠ ⁠෴⁠ ⁠༎ຶ⁠)

#History #Reasoning #संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है.... #जानकारी

read more
mute video

Ruchi Gupta

परिवार वृक्ष
वक्त बदला मौसम बदला
  रिश्तों का भी रूख बदला 
कुछ नए बने तो कुछ पुराने थे
तो कुछ का दामन छूट गया
कभी खुशियां आई तो कभी आंसू 
जिनके साथ चले थे कदम 
वो ना जाने कहा खो गए 
मुस्कुराते चेहरे आज याद बनके रह गए
भीड़ थी बहुत हाथ थामे थे सभी
एक हवा के "झोखे" ने सबकुछ बिखरा दिया
कुदरत ने खेला "खेल" ऐसा
की रिश्ते इस खेल में "हार" गए
कुछ पास रह गए तो कुछ दूर हो गए 
और कुछ एल्बम की "यादें" बन गए 
तब रोई थी "आखें" अपनो से बिछड़ के
यू करके दिल पत्थर से उन्हें "विदा" किया
काश वो दिन फिर लौट आए
जिसने "पत्थर" को"परिवार" से मिला था दिया
🙏🙏🙏🙏
रुचि

©Ruchi Gupta #dost #परिवार वृक्ष #संयुक्त #nojatohindi

Ek villain

#संयुक्त राष्ट्र में भारत का पाक को दो टूक सुनाना पाकिस्तान को लगा बुरा #Ride #Society

read more
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसके लिए कुर्ता को याद दिल आया है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शांति दोहा वाले बातों पर दातार लगाते हुए कहा कि जिस देश में 26 11 मुंबई हमले का पहनाकर रहता हो और जो राष्ट्रीय हमेशा के लिए आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने की साजिश रचता आ रहा हो वही आज भारत को शांति का पाठ पढ़ा रहा है जिस पाकिस्तानी में उसकी जनता सुरक्षित नहीं है वह भारत के अभिन्न अंग कश्मीर में शांति बहाल कराने की बात करता है शर्म तो इस बात से भी आती है कि हमारे देश की मिट्टी पर पलने बढ़ने वाले कुछ सिया सती दान भी पाकिस्तानी के सुर में सुर मिलाते हैं और उस रास्ते से शांति बहाल कराने की बात करते हैं इससे और चिंताएं बढ़ जाती है जम्मू कश्मीर की आज जो बदहाली है उन्हें पाकिस्तान परस्त निहायती दानों की वजह से है इस उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब बिहार के दो मजदूरों को आतंकियों ने गोली मार दी इससे पहले भी कोई प्रवासी मजदूरों की हत्या हुई है अब ऐसे में एक तरफ से गोली और दूसरी तरफ से शांति कैसे संभव हो पाएगी

©Ek villain #संयुक्त राष्ट्र में भारत का पाक को दो टूक सुनाना पाकिस्तान को लगा बुरा
#Ride

Ek villain

#संयुक्त राष्ट्र ने दी मान्यता हिंदी को #Hindidiwas #Society

read more
भारत ने जब 14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी को राज्य भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की थी तो कहीं तत्कालीन मजबूरियों के कारण अंग्रेजी को 10 वर्ष के लिए संपर्क भाषा भी स्वीकार किया गया था हालांकि अल्पकालिक अवधि और उसके लिए किए गए अल्पकालिक उपचार विधि और मानस दोनों में स्थाई हो गए धीरे-धीरे यह माना जाने लगा कि हिंदी बहु संख्याएं क्यों की भाषा होने के कारण राजभाषा है किंतु समस्त भारत की नहीं इसलिए समूचे देश की जनता से राज्य का संवाद कायम करने के लिए अंग्रेजी आ परिहार इसके बाद भी हिंदी को समस्त भारत के संपर्क भाषा के रूप में विकसित करने का यतन महत्वपूर्ण रहा संसद के दोनों सदनों में हिंदी में कामकाज का प्रतिशत बढ़ा है हिंदी पर भाषी राज्यों की संसद ने भी राज्य संसद में अंग्रेजी की वजह हिंदी की चर्चा को प्रधानता दी है

©Ek villain #संयुक्त राष्ट्र ने दी मान्यता हिंदी को
#Hindidiwas

Divyanshu kumar singh

#fullmoon परिवार में खुशियां पैसे से नहीं प्रेम से आती है। #परिवार #संयुक्त परिवार #विचार

read more
कल का संयुक्त परिवार आज विखर कर परिवार बन गया है अंतर यह दिख रहा है कि कल के संयुक्त परिवार में प्रेम सर्वोच्च हुआ करता था और आज के परिवार में पैसा सर्वोच्च हो गया है।

©Divyanshu kumar singh #fullmoon 
परिवार में खुशियां पैसे से नहीं प्रेम से आती है।
#परिवार
#संयुक्त परिवार

Ek villain

#संयुक्त राष्ट्रीय में आखिरत भारत की कमी #adventure #Society

read more
हाल में फ्रांस ने जोर देकर भारत को सिंह राष्ट्रीय का स्थाई सदस्य बनाने की मांग किया गया तो रूस संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख पांच स्थाई सदस्यों में से एक है इसके तरीके विश्व के प्रमुख शक्तियों में से एक है ऐसे में जबकि भारत वर्ष से अपने को लेकर संयुक्त राष्ट्रीय के प्रमुख पांच सदस्य सदस्य भारत का ताकत और प्रसन्नता अधिक स्पष्ट किया गया यू प्रियंका कि यह कहना है कि भारत की राजधानी युद्ध को रोका जा सकता है भारत की राजनीति माता का अनुपम उदाहरण है वास्तव में लोकतंत्र की दृष्टि से देखें तो भारत की परमाणु संख्या जागृत जनता की वैश्विक ताकत है जिसमें मोदी बहुत मजबूती ऐसे नेताओं को दिया गया इसकी

©Ek villain #संयुक्त राष्ट्रीय में आखिरत भारत की कमी

#adventure

Ek villain

#संयुक्त राष्ट्रीय करे पहल #Nofear #Society

read more
यूक्लीन पर युद्ध का शंखनाद होने से भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं हमारे देश में काफी नागरिक फंसे हुए हैं इन नागरिकों को ज्यादातर विद्यार्थी है हालांकि भारत सरकार इन नागरिकों को स्वदेश वापस लाने में जी-जान से जुटी हुई है परंतु सभी भारतीयों की वापसी बहुत पहले हो जानी चाहिए थी बहरहाल रूस के ताजा हमले के दुष्परिणाम आने शुरू हो गए युद्ध शुरू होते ही दुनिया भर के बाजारों में जबर्दस्त गिरावट देखी जा रही है युद्ध के परिणाम आने वाले समय में और भी घातक साबित होंगे फिलहाल युद्ध रोकने पर मानव अधिकारों की रक्षा करने का सबसे बड़ा दायित्व सहित राष्ट्रीय पर है इस संस्था को युद्ध रोकने और उसके बीच सुलह करने में भरकर प्रयास करना चाहिए

©Ek villain #संयुक्त राष्ट्रीय करे पहल

#Nofear

isha rajput

#कोई आता नही #परिवार #संयुक्त #प्रेम #उम्मीद #नोजोटो #Family #loveconvo Jugaadi Jat Jitendra Mewade Deepak Chandra MR NAVROJ TEJANI Creative Writer

read more
mute video

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

जीवन में योग कितना जरुरी है? #YogaDay2019 #specialday अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी । जिसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क

read more
 जीवन में योग कितना जरुरी है?
#YogaDay2019 #SpecialDay

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी ।  जिसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile