Find the Best अकसर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअकसर का विलोम शब्द, अकसर का अर्थ, अकसर का वाक्य, अकसर का पर्यायवाची, अकसर meaning in english,
Mukesh Poonia
आंखो को अकसर वही चीज पसंद आती है, ... जिसका मिलना मुश्किल हो। ©Mukesh Poonia #आंखो को #अकसर वही #चीज #पसंद आती है, ... जिसका मिलना #मुश्किल हो।
Shweta Gupta
सिद्धान्तों पर चलने वाले लोग अक्सर अकेले रह जाते है। पर उनका सुकून उनके साथ रहता है। #yqbaba #quoteliners #siddhant #akele #सिद्धांत #अकसर #सुकून
हरिओम सुल्तानपुरी
अकेलेपन में अकसर लोग खुद से ही बातें करते हैं। अपना दर्द खुद से बताकर खुद ही उलझे रहते हैं। कभी रोते हैं तो कभी मुस्कुराते हैं। अकसर लोग अपना गम ऐसे ही छुपाते हैं। #poetry
Ak
टूटकर लोग संभल जाते है... मोहब्बत में अकसर दिल बिखर जाते है... जो मुश्किलों में लड़ते है हिम्मत से .. अकसर उसकी रूठी हुई किस्मत भी निखर जाते है... बाऱिश के बूंदे भी तेरी तरह निकली... मुझे छू कर यूं हाथों से पिसल गई... #love#life#thought
soulvoice
मैं किसी को बुरा नहीं कहता था अकसर मैं सबके बारे अच्छा सोचता था अकसर लोगों को मेरी अच्छाई पसन्द ना थी वह अपनी दिल से आग उगलते थे ओर सोचते हम इस आग में उसको जला रहे पर वह भी नहीं जानते, वह उसको ओर मजबूत बना रहे ओर उस नफरत में खुद को जला रहे । #आग#
#आग#
read moreChandrika Lodhi
अकसर वो मेरे पहले प्यार के बारे में पूछा करते मै मुसकुरा कर टाल दिया करती हूँ उनके सवालों के साथ एक युद्ध मेरे मस्तिष्क में भी चलता है नजरअंदाज कर मैं अपनी राह सुनसान मोड़ पर डाल देती हूँ कभी जिद तो कभी दिललगी में पूछ लेते है वो यह सवाल अकसर जबावदेही में मैं जवाब में नाम उनका ही लू तो शरारत से मुस्कुराते है फिर से वही सवाल दोहराते है जाहिर सी बात है उम्र के उस लड़कपने के दौर में नही हूँ मैं कि पहला प्यार वो ही हो लेकिन अकसर बचती हूँ उनको जवाब देने से क्योकि मुझे पहला प्यार किसी शख्स से नहीं आवाज से हुआ था मुझे पहला प्यार सूरत से नही शब्दों से हुआ था न रिश्तो की तंगी न जिंदगी का सुनापन न हकीकत की बेरूखी न सपनों का दिवानापन वो time मेरा अपना था इत्मीनान से जब कानों में earphone लगाती storyteller की आवाज में खो सी जाती ऐसे तो कई लोग कहानियाँ सुनाते थे पर नीलेश सर की आवाज में अपनापन था वो सुकून शायद उस बक्त कहीं नही था उसके बाद शब्दों की जादूगरी कामाल की हुआ करती थी उनके बाद मुझे किसी की आवाज से सुकू मिला तो वो आप थे आपको याकिं न होगा पर आप ही तो मेरे पहले पहले दूसरे प्यार हो 😊 #NojotoQuote
Sukhbir Singh Alagh
बैठ जाता हूँ थककर अकसर। अपने ओगुणो से लड़कर अकसर। दिल कहता हैं अब तो बस कर। कब तक परेशान करेगा यूँ छोड़ दे ये ज़िद अब बस कर। #NojotoQuote #hindipoems #nojotohindi #sukhbirsinghalagh
#hindipoems #nojotohindi #sukhbirsinghalagh
read moreChandrika Lodhi
karwachauth मैं दिदार करती हूँ उस चाँद का जो मेरे दामन में समाता है वो हर पूनम मुझसे मिलने आता है दूज की काली स्याही रात में दो पल आकर रोनक कर जाता है आमावश्या को अकसर तड़पता है सप्तमी की रात से पूरा करने को मुझे अपना आकार बढाता है वो चौथ को अकसर इतराता है मैं पूजती हूँ उसको इसलिए देरी से आता है करवा चौथ की शुभकामनाएं
करवा चौथ की शुभकामनाएं
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited