Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download TeachersDay Status, Shayari, Quotes

#Teachersday

Vikas Nehra

  • 1161 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
eb061419c0cb6f986eab3f33c0888ae7

एस पी "हुड्डन"

हम शायरी नहीं! नादानी लिख रहे है,
आंसुओं को अपने; पानी लिख रहे है।
तुम देखते रह जाओगे;  किरदार मेरा,
अभी तो;  सिर्फ! कहानी लिख रहे है।

©एस पी "हुड्डन" #सिर्फ_कहानी
648e75921fc86de5c30ec81c1a3f8e54

अरुण शुक्ल ‘अर्जुन'

मिलना   भी   तेरे  मन  से, बिछड़ना  भी  तेरे   मन से।
तहे - दिल   में  बसाने  की, तमन्ना  भी  तेरे   मन  से।

जहाँ  भी,  जब  भी, जैसे  भी,  दिखी  मौजूदगी  मेरी,
वहीं  से  ही  मुसलसल  वो,  गुजरना  भी  तेरे  मन से।

तुम्हारे  खुद  के  मन से  ही थी  मेरे  मौन की  व्याख्या,
यूँ  सर-आँखों पे  रख कर फिर, उतरना भी  तेरे मन से।

कलम-कागज तुम्हारा था वो जिस पर नाम लिक्खी थी,
मिटाने  गर   चले   हो  तो,  मिटाना   भी  तेरे  मन  से।

ऐ   जिंदगी!    तेरी    कहानी    क्या    लिखे  ‘ अर्जुन'
तिरा   मुझ में  उलझना  भी,  सुलझना  भी तेरे मन से।
अरुण शुक्ल ‘अर्जुन'
प्रयागराज
(पूर्णतः मौलिक एवं स्वरचित)







.

©अरुण शुक्ल ‘अर्जुन' #Teachersday
1beb37946dce31282df80530cfc00ceb

Mohammad Atif



©Mohammad Atif
d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

शिक्षा श्रेष्ठताओं और दिव्यताओं का 
जागरण कर अंतस् में अंतर्निहित 
अनन्त ऊर्जा,आनन्द तथा 
सम्पूर्णता को प्रकट करती है। 
भारतवर्ष में अनादि काल से
 गुरु शिष्य परम्परा रही है,
 "शिक्षक दिवस" 
उसी प्राचीन परम्परा की युगानुकूल 
अभिव्यक्ति है। 
हमारे अंधकार से घिरे अन्तःकरण 
को ज्ञान और विवेक के प्रकाश से 
आलोकित करने वाले सच्चे 
पथ प्रदर्शक तथा राष्ट्र निर्माता
 शिक्षकों का सादर अभिनन्दन !

©मनोज कुमार झा "मनु"
  #शिक्षक #Teachersday #Teacher  #गुरु
b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

सीख देने वाले इस भू तल में
गुरु देवतुल्य इंसान है

जीवन में सफलता के पीछे
गुरु ही हमारी पहचान है

जीवन में घोर अंधेरा हो तब 
गुरु ही मात्र समाधान है

गुरु ज्ञान की खान है
हम भटको का जीवन दान है

शिष्य ऊंचाई पर हो तो
वो अपने गुरु का अभिमान है

सदियों से गुरु शिष्य का रिश्ता 
आदर और सम्मान है

गुरु बिना व्यर्थ है जीवन
क्या तुमको इसका भान है

पकड़ लो अंगुली गुरु की बेटा
इस कलयुग में गुरु ही साक्षात भगवान है।

©Rajesh Sharma #Teachersday 
आइए गुरु आपको गुरु की कुछ बाते बताता हु
गुरु पर कुछ मैंने लिखा है वो फरमाता हूं

#Teachersday आइए गुरु आपको गुरु की कुछ बाते बताता हु गुरु पर कुछ मैंने लिखा है वो फरमाता हूं #कविता

c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

Happy Teachers Day उन सभी Teachers को 
जिन्होंने जिंदगी के पड़ाव में कुछ न कुछ सिखाया है,
Happy Teachers Day Nursery के teacher को 
जिन्होंने ABC सिखाई ,
Happy Teachers Day Primary के Teacher's को 
जिन्होंने पहली बार maths से मिलवाया,
Happy Teachers Day उन substitute Teacher को 
जिन्होंने free Time में हमें Games खिलाया,
और.........
Happy Teacher Day उस एक सबसे ख़ास teacher को 
जिसने हमें हमारा aim है दिखाया,
Happy Teachers Day उन दोस्तों को भी 
जिन्होंने हमें Exam के एक रात पहले पढ़ाया,
Happy Teachers Day उन Ideas को भी 
जिनसे हमेशा Motivation है पाया,
Happy Teachers Day माता -पिता को 
जिन्होंने हमें इस काबिल है बनाया,
और......
Happy Teachers Day उस बुरे वक्त को 
जिसने जिंदगी के सच से रूबरू है कराया..!!

❣️HAPPY TEACHER'S DAY❣️

                                     -ख्याली_जोशी🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #Teachersday
9e743550748357f6c2958a0d0c8c841e

Ritika Vijay Shrivastava

कच्चे माटी से मन को जिसने,
एक सकल साॅंचे में ढाला है।
चंचल बालक के मन को तुम्हीं ने,
अज्ञान स्याह से निकाला है।
जीवन में हमारे नि:संदेह यही तो,
एक उम्मीद का दीप जलाते है।
यक़ीनन,..ये शिक्षक कहां भुलाए जाते है?

©Ritika Vijay Shrivastava
  #Teachersday    in hindi love  in hindi poetry in hindi hindi poetry love poetry in hindi hindi poetry on life

#Teachersday in hindi love in hindi poetry in hindi hindi poetry love poetry in hindi hindi poetry on life #Poetry

9e743550748357f6c2958a0d0c8c841e

Ritika Vijay Shrivastava

नतमस्तक है सदा शीश यह,
ईश्वर समतुल्य गुरु को माना है।
माता-पिता के स्नेह सा पावन,
निश्छल एक प्रेम आपका जाना है।
डांट लगाकर कभी-कभी ये,
हमें जीने का ढंग सिखलाते है।
यक़ीनन,..ये शिक्षक कहां भुलाए जाते है?

©Ritika Vijay Shrivastava
  #Teachersday  love poetry in hindi hindi poetry on life poetry quotes poetry in hindi

#Teachersday love poetry in hindi hindi poetry on life poetry quotes poetry in hindi #Poetry

9e743550748357f6c2958a0d0c8c841e

Ritika Vijay Shrivastava

महज़ पाठ्यक्रम से उपर उठकर,
यह जीवन का पाठ पढ़ाते है।
सही गलत का भेद है कैसा?
यही उचित मार्ग दिखलाते है।
क्या देंगे हम मोल आपका, जो
हमारी पहचान हम ही से कराते है।
यक़ीनन,..ये शिक्षक कहां भुलाए जाते है?

©Ritika Vijay Shrivastava
  #Teachersday  hindi poetry Hinduism poetry lovers poetry on love love poetry in hindi

#Teachersday hindi poetry Hinduism poetry lovers poetry on love love poetry in hindi #Poetry

1c3c61a6d3380223b4a0523b61c30906

Baishali Mandal

स्कूल की यादें
कभी नहीं मिटेगी।
दोस्तों की बातें
दिल में रहेगी।
शिक्षक की डांटें
हमेशा याद रहेगी।

©Baishali Mandal
  #Shayari #baishaliwrites
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile