Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download Hum Status, Shayari, Quotes

#Hum

Adarsh Bajpai

  • 2365 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
6b0a148643816b5e047f50d899f75e4f

Pawan Shah

कभी साथ बीतते हो
कभी बीता पल हो जाते हो,
कभी नज़र का टीका बनते हो
कभी  बहता काजल हो जाते हो,
क्यों तुम कभी-कभी
आँखों से ओझल हो जाते हो?

©Pawan Shah #Hum #Love #poem #Poetry #Life #Zindagi #story
7d353612d1240e43b594a9c3ad218549

BINOदिनी

कुछ नग्में
कुछ गीत
हर रोज गुनगुनाते हैं।
कुछ लफ्ज़
कुछ जुमले,
हर वक़्त दोहराते हैं।
ढूंढती हूँ में,
कास कोई ऐसा नगमा मिल जाए,
हर रोज खोजती हूँ में,
कास कोई ऐसा जुमला मिल जाए,
बयां करने की
जरूरत भी न हो।
और आप जनाब,
बिन बोले सब समझ जाए।।
वैसे तो खूब समझते हैं,
आप यूँ ही हमदर्द न कहलाते हैं।
थोड़ा"और'" कि ख्वाहिश है,
कास यह चाहत भी हमारी पूरी हो जाए।।

©BINOदिनी #Hum
dc7b87dd815e43cd6d2ac26d15a2fe12

VED PRAKASH 73

राजनीति और धर्म पुराने हो चले हैं 
अब विज्ञान और अध्यात्म 
का समय आ गया है...
 -प. जवाहर लाल नेहरू

©VED PRAKASH 73 #जीवन_धारा
f9466ea634cdb13db8db5a6352b9bf6c

Kiran Pawara

याद आती तो है 
हर बार जताना जरुरी नहीं 

कौनसा हम अपने दिल की 
धड़कन रोज महसूस करते है 

चल रही है 
तो कीमत नहीं है 

तन्हा हो कर देखो 
हर पल महसूस होगी 

एक आप हो जो हमे 
 तन्हा छोड़ते नहीं …!! 


आपका हमदर्द

©Kiran Pawara #Hum  love

#Hum love #Love

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

और शायद कुछ भी न दे सकू, मैं तुम्हे।
मगर एक स्वीकृती जरूर दूंगी
जो समाज कभी न दे सका एक पुरुष को
हां तुम रो सकते हो।जब कभी घिर जाओ
भयानक बैचेनी से या गमों से।मेरी गोद में
सर रख ,तुम रो सकते हो
और मैं समेट लूंगी,अपने आंचल में तुम्हारी
आंखो से गिरता हर दुःख।और शायद
धोउ भी न कभी अपना दुपट्टा।

©seema patidar स्वीकृती .......

स्वीकृती ....... #Love

3982f70dfd19e1e2bdc17bc4e7351776

Mayuri Bhosale

   ❣️❣️ ...  प्रेमाचा खरा अर्थ...❣️❣️ 

     मी उभी इथे🙋
              तू पाहशील मला जिथे🤷
दूर झाल्या आपल्या वाटा साऱ्या मिळुनी तिथे.🛣️
             मी आकाशातील धुके 🌨️
                        तू न बोलताच शब्द पडले मुके 🤫
        ढगांचे हे आज कालचे असे वागणे वाऱ्याला सारखे खूपे. 
            मी सागरातील लाट 🌊
            तू न संपणारी वाट 🛣️
सुंदर स्वप्न वेडी प्रेमाची होईल एक दिवस पहाट.🌅
          मी बासरीतील सूर 🎶
            तू गीत बोलती मधुर 🎵
      किमया सारी सप्तसुरातील स्वरांची गेली कुठे निघूनी दूर. 
     मी तुला रागावणे 🤨
                तू त्यावर काहीच न बोलणे🤫
    भासते जणू आभाळाचे सावलीला काहीसे बिलगणे. 🌫️
        मी नात्यातला दुरावा💔
                         तू कृष्ण राधेच्या प्रेमातील पुरावा 👩‍❤️‍👨
 आंबट गोड नातं फुलूनी तो हृदयात निरंतर मुरावा.❤️‍🩹
               मी जपला नात्यात निस्वार्थ 🤷
                   तू दिलास प्रेमाचा खरा अर्थ💓♥️
      लोक त्याला उपमा देऊनी साधून घेती स्वतःचा स्वार्थ.😔

©Mayuri Bhosale # प्रेमाचा खरा अर्थ

# प्रेमाचा खरा अर्थ #मराठीकविता

6ddb479e6855208347d50a19629dc7bb

R...anu

एक तुमसे मिली तो समझ आया कि कैसे स्त्रियां प्रेम में 
मनपसंद पुरुष के बदले

 सब हारने को तैयार हो जाती हैं।

©R...anu #Humtum💕

Humtum💕 #Love #humtum💕

31b8af6ea701b192b806bf009286e931

priyanka verma

"यह शक़्ल सुरत कर्ज़ हैं,
उस मालिक का 
यथार्थ कर्म है। 
जो इतिहास बनकर संसार में रह जाएंगे। ।"

©priyanka verma #Hum
cf746cefddffc1356ae73ff119a5568a

Sunil Kumar

न तो भंवरा फूल को छोड़ना चाहता है,
न फूल बाग को...
न आपकी यादें मुझे छोड़ना चाहती है,
   न मैं आपको......

©Sunil Kumar #Hum  शायरी लव रोमांटिक लव शायरी 'दर्द भरी शायरी' दोस्ती शायरी हिंदी शायरी

#Hum शायरी लव रोमांटिक लव शायरी 'दर्द भरी शायरी' दोस्ती शायरी हिंदी शायरी

9bfb0e458bc045a6b601afacc2fff9d3

Writer Mamta Ambedkar

किरदार

किरदार कोई बाजार में बिकने वाली चीज नहीं,
जो दाम चुका कर झोली में भर लाओगे।

ये तो तप का फल है, मेहनत की स्याही,
संघर्ष की गीली मिट्टी से गढ़ पाओगे।

ये राज़ है आत्मा की गहराई का,
जहां झूठ और दिखावा टिक नहीं पाते।

सच के आईने में चेहरा निखरता है,
और किरदार के रंग खुद-ब-खुद चमक जाते।

न कोई मोल है इसका, न कोई तिजारत,
ये तो मन का उजाला और आत्मा की विरासत।

झूठे दिखावे की भीड़ में भी जो अडिग रहे,
वही किरदार है, जो सच्चाई से आगे बढ़े।

तो मत ढूंढो इसे बाजार की गलियों में,
खुद के भीतर के अंधेरों को टटोलो।

किरदार वही है, जो हर कठिनाई में भी,
तुम्हें इंसान बनाकर रखे, तुम्हें न कभी तोलो।

©Writer Mamta Ambedkar #Hum
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile