#akela love story fake love wallpaper love status love quotes #Love
नवनीत ठाकुर
#नवनीतठाकुर
जो खो चुकी हो राहें, वो फिर से पा ली जाएं,
अपने हर दर्द से एक नयी राह बना दीजिए।
ग़म की घटाओं को अपनी मुस्कान से चुराएं,
रातों को अपनी रोशनी से सजा दीजिए।
लगे जब भी जीने की राह कठिन,
इरादों से रास्ते अपने बना दीजिए। #शायरी
#एहसास और जज़्बात संभाल कर रखो,
हर दिल में सच्चाई का पैमाना हो, ये ज़रूरी नहीं।
कभी लफ्ज़ों के पीछे भी अफसाना छुपा होता है कहीं,
हर मुस्कान में वफ़ा का खज़ाना हो, ये ज़रूरी नहीं।
रिश्तों की इस भीड़ में खुद को खोने मत देना,
हर कदम पर सही साथी का होना ज़रूरी नहीं।
कभी साया भी उजालों का साथ छोड़ देता है, #शायरी
Alfaz-E-Dheeraj
#akela शायरी हिंदी में शायरी हिंदी शेरो शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी हिंदी शायरी