Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तितलियों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तितलियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about तितलियों की कहानी, तितलियों की फोटो, तितलियों के नाम, तितलियों के फोटो, तितलियों के चित्र,

  • 17 Followers
  • 141 Stories
    PopularLatestVideo

Mukesh Poonia

#akela #एहसास करें कि आप #वास्तव में क्या चाहते हैं। इससे आप #तितलियों का पीछा करने से बचेंगे और #सोना खोदने में जुट जाएंगे। #विलियम #मोल्टन #मार्सडेन #विचार

read more
mute video

Jyotsana yadav

#तितलियों का मन मोहना #Poetry

read more
तितलियों का पत्तों पे मंडराना
उनका हर तरफ खुशनुमा माहौल बनाना
रंग बिरंगे रूप में सतरंगी बन जाना
इंद्रधनुष सा बन कर सबका मन मोहना
अपनी मधुर संगीत से सबको मनोहित करना
अपने इस अंदाज से दिवाना बनाना
खुश कर देता है
तितलियों का मंडराना

©Jyotsana Yadav #तितलियों का मन मोहना

Poonam

कौतूहल भरा होता है बचपन
हर बात नई सी होती है
ना कोई फिक्र जमाने की होती है
ना कोई परवाह ही होती है



हर वक्त खुश रह लेते हैं 
रंग बिरंगी तितलियों संग खेल
मजे ले लेते है,
जब जी चाहे,
मीठी गोलियां खा कर
अपना दिल बहला लेते हैं....

©Poonam #बचपन 
#मीठी_गोलियां
#तितलियों

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Gumnam Shayar Mahboob

तितलियों से गुफ्तगू करती थी वो 
फूलों के संग मुस्कुराया करती थी
उन दिनों मैं स्कूल नही जाता था
जब वो मेरे गांव आया करती थी— % & #तितलियों #गुफ्तगू #फूलों #मुस्कुराया #स्कूल 
#गांव #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob

Gumnam Shayar Mahboob

तितलियों से गुफ्तगू करती थी वो 
फूलों के संग मुस्कुराया करती थी
उन दिनों मैं स्कूल नही जाता था
जब वो मेरे गांव आया करती थी— % & #तितलियों #गुफ्तगू #फूलों #मुस्कुराया #स्कूल 
#गांव #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob

Jiten rawat

देखो,रंग बिरंगे फूलों पर, हरियाली की चादर पर, कभी इस फूल पे, कभी उस फूल पे, ये चंचल तितलियाँ। असल में फूलों का श्रृंगार है, #कविता #nojotopoetry #NojotoWriter #nojotopoem #तितली #प्राकृतिक #JitenRawat #चंचलतितली #शौन्दर्य #हसींवादियाँ #फूलों_का_श्रृंगार

read more
चंचल तितली देखो,रंग बिरंगे फूलों पर,
हरियाली की चादर पर,
कभी इस फूल पे,
कभी उस फूल पे,
ये चंचल तितलियाँ।

असल में
फूलों का श्रृंगार है,

Rupam Rajbhar

एक अकेला रास्ता शाम को रात
बना रहा है।
इस सफर में वो कविता को सजा रही है।
कुछ तितलियों की झुण्ड ने उसके
कविता को और खूबसूरत बना रही
है।
सौ रंग देखे मैने दुनिया में तितलियों
के जैसे कोई रंग नहीं देखी ।
वो उड़ गई दूर आसमान में,
मुझको उड़ा के।
अब शाम रात में बदल चुकी है। #तितलियों
#विचार
#कविता
#कहानी
#nojotohindi

Pankaj Kumar

vo love, vo pyar Chhotu Prasad Anish Chhichholia Vikash Kumar Ramesh Chandra Harish Kumar #कामुक

read more
गुलाब गूथे थे जो फूल तेरे प्यार में।
व़ो फूल किधर गए
वो इश्क़ नहीं था, तो क्या था
जो बिखर गये।
भवरा राह देखते रह गये तितलियों के,
और तितलियों के प्यार बदल गये। vo love, vo pyar Chhotu Prasad Anish Chhichholia Vikash Kumar Ramesh Chandra Harish Kumar

मेरेलफ़्जोंसे

#nojotohindi बचपन की किताब से #शायरी #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry फूल और काँटा / अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

हैं जन्म लेते जगह में एक ही, 
एक ही पौधा उन्हें है पालता 
रात में उन पर चमकता चाँद भी, 
एक ही सी चाँदनी है डालता। 

मेह उन पर है बरसता एक सा, 
एक सी उन पर हवाएँ हैं बही 
पर सदा ही यह दिखाता है हमें, 
ढंग उनके एक से होते नहीं। 

छेदकर काँटा किसी की उंगलियाँ, 
फाड़ देता है किसी का वर वसन 
प्यार-डूबी तितलियों का पर कतर, 
भँवर का है भेद देता श्याम तन। 

फूल लेकर तितलियों को गोद में 
भँवर को अपना अनूठा रस पिला, 
निज सुगन्धों और निराले ढंग से 
है सदा देता कली का जी खिला। 

है खटकता एक सबकी आँख में 
दूसरा है सोहता सुर शीश पर, 
किस तरह कुल की बड़ाई काम दे 
जो किसी में हो बड़प्पन की कसर। #nojotohindi 
बचपन की किताब से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile