Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लगाव नही है मुझे तुमसे ठहराव हो तुम मेरा जहा

White लगाव नही है मुझे तुमसे
ठहराव हो तुम मेरा
जहां से मैं कभी गुजरना नही चाहता
बस गया हूं,थम गया हूं,
और ठहर गयी हैं मेरी सारी भावनाएं
मेरे सारे एहसास बस तुम पर आकर,❣️
जैसे तपती सड़क पर चलते हुए
किसी मुसाफिर को मिल जाती है
और वो सुकून से बैठ जाता हैं वहां
ऐसा लगता है मानो 
 रुक सा गया था मीलों चलते चलते
वो फिर से गति पकड़ चुका है
धड़कने फिर से थिरकने लगी हैं
अपनी वही चाल
मगर मैं मुसाफिर की तरह
उठकर चलने जाने वालों में से नही हूं
तुम्हारे स्नेह की ठंडी छाया में
बिना किसी स्वार्थ के 
जो मुझे तुमसे मिला है

©Andy Mann
  #तुम_और_मैं  AD Kiran Rameshkumar Mehra Mehra KK क्षत्राणी Neel Yusuf Shayar New  Ravi Ranjan Kumar Kausik Alpha_Infinity vineetapanchal PФФJД ЦDΞSHI Ashutosh Mishra  vinay panwar sana naaz Ranjit Kumar Sethi Ji Niaz (Harf)  Sonia Anand Krishna G Sh@kila Niy@z Khushiram Yadav Ritu Tyagi  Geet_(sangeet) ... MRS SHARMA Arshad Siddiqui Shayra My Loquacious World  Jashvant poonam atrey VIPUL KUMAR Jk Dr.Mahira khan