Nojoto: Largest Storytelling Platform

Village Life दिल ऐसे मुब्तला हुआ तेरे मलाल में ज़ु

Village Life दिल ऐसे मुब्तला हुआ तेरे मलाल में
ज़ुल्फ़ें सफ़ेद हो गईं उन्नीस साल में

वो ऐसे रो रहा था मेरा हाल देखकर
आया हुआ हो जैसे किसी इंतेक़ाल में

इक बार मुझको अपनी निगेहबानी सौंप दे
उम्रें गुज़ार दूंगी तेरी देखभाल में

ये बात जानती हूं मगर मानती नहीं
दिन कट रहा है आज भी तेरे ख़याल में

©Roli  Verma 8909
  #villagelife #shayei #Love #Nojoto #gazal