Nojoto: Largest Storytelling Platform

heart तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने चले आ

heart तुम भी जादूगर हो 
ये मान लिया है मैंने
चले आये ख्यालों में
जब चाहा सहारा मैंने।  

तुम आँखों से मारते हो,
तुम्हारे क्या है कहने
मैंने देखा उन तीरों को 
घुसे आँखों से दिल में गहरे।  

तुम भी जादूगर हो 
ये मान लिया है मैंने

मुश्किल से होश सम्भला
नामुमकिन तुमसे बचना
अब कहते है दीदार को 
तेरे, ये आब ऐ चस्म है मेरे।

तुम भी जादूगर हो 
ये मान लिया है मैंने 

तनहा शायर हूँ यश











,

©Tanha Shayar hu Yash
  #Heart #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoetry #tanhakavita #urdu_poetry #urdu_quote