Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा मेरा दरवाज़ा हवाओं

कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा 

मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा 

दिल-ए-नादाँ न धड़क ऐ दिल-ए-नादाँ न धड़क 

कोई ख़त ले के पड़ोसी के घर आया होगा 

इस गुलिस्ताँ की यही रीत है ऐ शाख़-ए-गुल 

तू ने जिस फूल को पाला वो पराया होगा 

दिल की क़िस्मत ही में लिक्खा था अंधेरा शायद 

वर्ना मस्जिद का दिया किस ने बुझाया होगा 

गुल से लिपटी हुई तितली को गिरा कर देखो 

आँधियो तुम ने दरख़्तों को गिराया होगा 

खेलने के लिए बच्चे निकल आए होंगे 

चाँद अब उस की गली में उतर आया होगा 

'कैफ़' परदेस में मत याद करो अपना मकाँ 

अब के बारिश ने उसे तोड़ गिराया होगा

-कैफ़ भोपाली

©PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान'
  कैफ भोपाली #Tuaurmain   krishnkant poonam atrey Poonam Suyal Anil Ray वंदना ....  AviS R K Mishra " सूर्य " Krishnadasi Sanatani Sethi Ji Balwinder Pal  Praveen Jain "पल्लव" Shiv Anshu writer Neel अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर  suresh anjaan ram singh yadav Kavya Sur Tarang Madhusudan Shrivastava uvsays  अनुकृति√ Satyajeet Roy खामोशी और दस्तक Sk Vickram  अदनासा- विवेक ठाकुर "शाद" RJ Arun Kumar Ojha SK pant Kamalakanta Jena (KK)  Atri Vikas " Sagar " अब्र (Abr) Sana Khan Sanju Singh विवेक ठाकुर "शाद"  RUPENDRA SAHU "रूप" Lalit Saxena Vivek saxena मोहम्मद शमशाद पंकज कुमार कलमराज