Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सांस आती है,लेकिन उससे पहले आपकी याद आती ह

White सांस आती है,लेकिन 
उससे पहले आपकी याद  आती है..
कहने को तो धड़कन मेरी है 
पर न जाने क्यों यह तुम्हे चाहती है..!
एक आप ही तो हो
जो हमे दुनिया की सबसे ज्यादा खुशी का
आभास कराते हो.,
सच कहूं यह सांसे,
 तुम्हारी
 यादों के बिना चलना भूल जाती है..!

©#R.J..!#मुरखनादान@#
  #आपकी यादें