Nojoto: Largest Storytelling Platform

पाप और पुण्य का फैसला करने वाले हम और आप कौन होते

पाप और पुण्य का फैसला करने वाले हम और आप कौन होते हैं। ये तो हमारे अपने कर्मों के फल पर आधारित समीक्षा प्रणाली है, जिसे उस नीली छतरी वाले ने हमारे कर्मों के लिए मापदंड निर्धारित किया है। इस प्रणाली में न सिर्फ आपके किये कर्मों का परिणाम आपको मिलता है अपितु आपके द्वारा प्राप्त किये गए परिणाम के आधार पर आपको, आपके आगामी जन्म हेतु नए कार्यभार एवं नई योनि ईश्वर द्वारा दी जाती है। जो इस प्रकृति एवं उस नीली छतरी वाले का प्रमुख न्याय चक्र भी है। इसलिए कहा जाता है कि आपके कर्मों का फल ऊपर वाला आपको अवश्य देगा। चाहे वो इस जन्म में हो या फिर आपके आगामी आने वाले जन्मों में हो। पाप और पुण्य #kkपापऔरपुण्य 16 अप्रैल 2021

Pic Credit :- Pinterest 

#collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#kkr2021 #कोराकाग़ज़ #साहिल #मेरी_ख्वाहिश
पाप और पुण्य का फैसला करने वाले हम और आप कौन होते हैं। ये तो हमारे अपने कर्मों के फल पर आधारित समीक्षा प्रणाली है, जिसे उस नीली छतरी वाले ने हमारे कर्मों के लिए मापदंड निर्धारित किया है। इस प्रणाली में न सिर्फ आपके किये कर्मों का परिणाम आपको मिलता है अपितु आपके द्वारा प्राप्त किये गए परिणाम के आधार पर आपको, आपके आगामी जन्म हेतु नए कार्यभार एवं नई योनि ईश्वर द्वारा दी जाती है। जो इस प्रकृति एवं उस नीली छतरी वाले का प्रमुख न्याय चक्र भी है। इसलिए कहा जाता है कि आपके कर्मों का फल ऊपर वाला आपको अवश्य देगा। चाहे वो इस जन्म में हो या फिर आपके आगामी आने वाले जन्मों में हो। पाप और पुण्य #kkपापऔरपुण्य 16 अप्रैल 2021

Pic Credit :- Pinterest 

#collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#kkr2021 #कोराकाग़ज़ #साहिल #मेरी_ख्वाहिश