Nojoto: Largest Storytelling Platform

Topic:- पापा कहते है No.2:- गरीबी है बड़ी जालिम,वह


Topic:- पापा कहते है
No.2:-
गरीबी है बड़ी जालिम,वह दस्ती साँप जैसे हो
मकान की छत नही पक्की,बरसती आग जैसी हो

छोड़ के माँ के आँचल को ,गृह में अपनी अपनी पत्नी को
बिलखते अपने बच्चो को,पापा शहर जाते है
कमाने पेट भर रोटी पापा शहर जाते है।।

वो राते है बड़ी भीगी,मुझे अब भी डराती
तूफान एक साथ आया ,पूरा घर है उजाड़ती
माँ सोना चाहती थी,मगर कहां नींद आती है
पति प्रदेश हो जिसका,वह स्त्री कहा कुछ कह पाती है
कमाने सुख,चैन नींद पाप शहर जाते है
कमाने पेट भर रोटी पापा शहर जाते है।।

कविता है बड़ी दुर्लभ,ये साँसे रोक जाती है
मैं रोना तक नही चाहता,सिसकियां आ ही जाती है
जब बैठू अकेले में आंखे खूब रोती है
जिस्म से जान जुदा हो ऐसी बात होती है
सुना था बचपन में मैंने पापा शहर जाते है

वह आँगन था बड़ा प्यारा,बड़ा सुंदर,बड़ा सवारा
जिसमे रहती बहना दो,मैं और मेरा भाई बेचारा
पढ़ लिख बने काबिलबस इसलिए पापा शहर जाते है
कुछ वंश भी सहारा बने शायद इसलिए पापा कमाने जाते है।

पापा को शहर जाना था
सो वो चले गए
मेरे आवाज़ लगाने से क्या होगा
मैं कितना  चीखू ,चिल्लाऊं परिवार को याद करके,पापा नही आएंगे काम छोड़के।। " उड़ेंगे आज आज़ाद परिंदे काव्य के आकाश में 
आज गज़ब सी शान होगी हर एक परवाज़ में ।। "

Day _ 5 ,  प्रतियोगिता का नाम_ हम लिखते रहेंगे
Team . 17 __" साहित्य संजीवनी "

Team Captain __ Sushma Nayyar

Topic:- पापा कहते है
No.2:-
गरीबी है बड़ी जालिम,वह दस्ती साँप जैसे हो
मकान की छत नही पक्की,बरसती आग जैसी हो

छोड़ के माँ के आँचल को ,गृह में अपनी अपनी पत्नी को
बिलखते अपने बच्चो को,पापा शहर जाते है
कमाने पेट भर रोटी पापा शहर जाते है।।

वो राते है बड़ी भीगी,मुझे अब भी डराती
तूफान एक साथ आया ,पूरा घर है उजाड़ती
माँ सोना चाहती थी,मगर कहां नींद आती है
पति प्रदेश हो जिसका,वह स्त्री कहा कुछ कह पाती है
कमाने सुख,चैन नींद पाप शहर जाते है
कमाने पेट भर रोटी पापा शहर जाते है।।

कविता है बड़ी दुर्लभ,ये साँसे रोक जाती है
मैं रोना तक नही चाहता,सिसकियां आ ही जाती है
जब बैठू अकेले में आंखे खूब रोती है
जिस्म से जान जुदा हो ऐसी बात होती है
सुना था बचपन में मैंने पापा शहर जाते है

वह आँगन था बड़ा प्यारा,बड़ा सुंदर,बड़ा सवारा
जिसमे रहती बहना दो,मैं और मेरा भाई बेचारा
पढ़ लिख बने काबिलबस इसलिए पापा शहर जाते है
कुछ वंश भी सहारा बने शायद इसलिए पापा कमाने जाते है।

पापा को शहर जाना था
सो वो चले गए
मेरे आवाज़ लगाने से क्या होगा
मैं कितना  चीखू ,चिल्लाऊं परिवार को याद करके,पापा नही आएंगे काम छोड़के।। " उड़ेंगे आज आज़ाद परिंदे काव्य के आकाश में 
आज गज़ब सी शान होगी हर एक परवाज़ में ।। "

Day _ 5 ,  प्रतियोगिता का नाम_ हम लिखते रहेंगे
Team . 17 __" साहित्य संजीवनी "

Team Captain __ Sushma Nayyar

" उड़ेंगे आज आज़ाद परिंदे काव्य के आकाश में आज गज़ब सी शान होगी हर एक परवाज़ में ।। " Day _ 5 , प्रतियोगिता का नाम_ हम लिखते रहेंगे Team . 17 __" साहित्य संजीवनी " Team Captain __ Sushma Nayyar #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqlove #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी