Nojoto: Largest Storytelling Platform

कद्र और समय दोनों प्रतिव्रती अनुक्रियाँ हैं अगर कि

कद्र और समय दोनों प्रतिव्रती अनुक्रियाँ हैं
अगर किसी की कद्र करोगे तो 
 वो कभी अपना समय नहीं देता है
 और अगर
किसी को अपना समय दोगे 
तो वो तुम्हारी कभी कद्र नहीं करता है

परन्तु 
कुछ हम जैसे भी लोग होते हैं
जो कद्र और समय दोनों में सामंजस्य 
और तालमेल बनाए रखते हुए 
उसमे फिक्र और परवाह भी शामिल करते हुए
लोगों को खुद से ज्यादा महत्व देते हैं,,
ज्यादा अहमियत देते हैं
 पर फिर भी बदले में
मतलबी दुनिया के मतलबपरस्त लोग अपनी 
चालाकियों, जूठ,फरेबों, बेइमानियों, धोखों से 
बाज नहीं आते ओर सोचते हैं कि
कोई उनकी असलियत नहीं जानता,,,....

©Rakesh frnds4ever
  #कद्र  और #समय  दोनों प्रतिव्रती अनुक्रियाँ हैं
अगर किसी की कद्र करोगे तो 
 वो कभी अपना समय नहीं देता है
 और अगर
किसी को अपना समय दोगे 
तो वो तुम्हारी कभी कद्र नहीं करता है

#परन्तु

#कद्र और #समय दोनों प्रतिव्रती अनुक्रियाँ हैं अगर किसी की कद्र करोगे तो वो कभी अपना समय नहीं देता है और अगर किसी को अपना समय दोगे तो वो तुम्हारी कभी कद्र नहीं करता है #परन्तु #लोगों #समाज #परवाह #फिक्र #अहमियत #सामंजस्य #मतलबी_दुनिया #rakeshfrnds4ever

213 Views