Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें लेकर एक मीठा सा ख्याल है मन में मेरे प्यार

तुम्हें लेकर एक मीठा सा ख्याल है मन में
मेरे प्यार के तरीके से मीठा कुछ है ही नहीं
ये हर एहसास और ज्जबात भी तेरे लिए है
शायद अपने रिश्ते से मीठा और कुछ होगा
किसी का साथ खुद में सरबत से कम नहीं 
अगर उसका साथ तुम्हे निराश नहीं करता
किसी के होने से अगर तुम्हें पूरा सा लगे
तुम कभी भी उस शख्स को मत खोने देना
 खो जाती है अच्छी चीजें बड़ी आसानी से
है संभालना मुश्किल पर आसान है खोना
आज कोई नहीं चाहता तुम्हें भी खुशी मिले
हर किसीकी बात पर तुम एतबार न करना
यहां हर कोई तुम्हें शक में डालना चाहेगा
कहीं अपनी ही चीजें खराब मत कर लेना







sweet moments

©Vickram #Happychocolateday 
sweetness of your relation,,
#love #care #Blossom 
#Reality #trust #Sweetness 
#garden #your_little_world
#fath