Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसी है ये जिंदगी (दोहे) कैसी है ये जिंदगी, नहीं

कैसी है ये जिंदगी (दोहे)

कैसी है ये जिंदगी, नहीं सका पहचान।
औरों को मैं देखता, फिर भी हूँ अनजान।।

भटक रहा किस राह में, नहीं मुझे संज्ञान।
कैसी है ये जिंदगी, समझा दो भगवान।।

विपदाओं से घिर रही, दिखे नहीं अब ठौर।
कैसी है ये जिंदगी, करे न कोई गौर।।

असमंजस में हैं फंँसे, बढ़े नहीं अब हाथ।
कैसी है ये जिंदगी, मिले कहाँ अब साथ।।

मुख दर्शक बन कर रहें, और दिखें लाचार।
कहती है सद्भावना, ये कैसा व्यवहार।।

रक्षक ही भक्षक बने, फिर भी हैं नादान।
कैसी है ये जिंदगी, खत्म करें ईमान।।

पल दो पल का ये सफर, क्यों करता उत्पात।
कैसी है ये जिंदगी, समझ न आती बात।।
................................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #कैसी_है_ये_ज़िन्दगी #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry 

कैसी है ये जिंदगी

कैसी है ये जिंदगी, नहीं सका पहचान।
औरों को मैं देखता, फिर भी हूँ अनजान।।

भटक रहा किस राह में, नहीं मुझे संज्ञान।
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator
streak icon40

#कैसी_है_ये_ज़िन्दगी #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry कैसी है ये जिंदगी कैसी है ये जिंदगी, नहीं सका पहचान। औरों को मैं देखता, फिर भी हूँ अनजान।। भटक रहा किस राह में, नहीं मुझे संज्ञान। #Poetry #sandiprohila

1,485 Views