Nojoto: Largest Storytelling Platform

हुआ था आरंभ जिसका उल्लास से भर दिया था जिसको नित न

हुआ था आरंभ जिसका उल्लास से
भर दिया था जिसको नित नए प्रयास से
तैयार खड़ा आज वो गमन को अपने
नया समय आ रहा लेकर नए सपने
आकांक्षाएं उम्मीदें पहुंच गईं उत्कर्ष पर
 रचेंगे नए अध्याय और नए अवसर
नवचेतन नवोदय और जाग्रति का
प्रताप उदघोष है यह प्रगति का
इसकी सार्थकता समृद्धि को गढ़ना है
हर शून्य-स्वप्न को जीवंत करना है

©Aarjav Mishra
  #Hindi #urdu #Shayar #is #in #aarjav #india #Life #poem #Love