Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लिखा था नाम जो दिल की जमीं पर पढ़ रही हूं मै

White लिखा था नाम जो दिल की जमीं पर पढ़ रही हूं मैं
कि उनका रूप ही हर आईने में गढ़ रही हूं मैं 


मेरी हर शायरी में अब अलग ही मोजिजा सा है 
सुनाती हूं गज़ल यूं जैसे कलमा पढ़ रही हूं मै।


हैं उनके नैन जैसे सीप में मोती चमकता हो
रूप ऐसा कि काली रात में चंदा चमकता हो ।


श्यामल केश जब मस्तक को उनके चूम लेते हैं
जैसे दूधिया पुष्पों पे भंवरे झूम लेते हैं ।


अधर जैसे गुलाबी पुष्प ने पाई हो तरुणाई
तिमिर शय्या पे जा लेटा उगी पूरब से अरुणाई।


वो मेरे साथ ना होकर भी यूं महसूस होते हैं 
जैसे चांद सूरज आसमां में साथ होते हैं ।


बुझी सुलगी मगर इस राख में अब भी है चिंगारी
इसी कारण विरह के गीत भी लगते हैं श्रृंगारी।


प्रज्ञा शुक्ला, सीतापुर

©#काव्यार्पण
  श्रृंगारी by pragya Shukla
#Kavyarpan #pragyapoetry #Nojoto #films #sitapur #Love #काव्यार्पण 


#love_shayari  Niaz (Harf) hardik Mahajan Er Aryan Tiwari नंदी Singh hanny  Sircastic Saurabh ꧁༒शिवम् सिंह भूमि༒꧂ Kajal Singh [ ज़िंदगी ] #शून्य राणा  Anshu writer Kumar Shaurya बदनाम Yash Mehta shivom upadhyay  Bhawna Mishra shivom upadhyay Yash Mehta