Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरे प्यार की कीमत लगाने तू चला ना, मुझे प्

White मेरे प्यार की कीमत लगाने तू चला ना, 
मुझे प्यार कितना वो भी फिर हिसाब कर ना। 
जो दिन बिताए साथ तेरे, 
याद होंगे ।
जो रातें काटी तुझ बिन,
वो भी गिन तू  लेना। 

मुझे चार दफा जो हँसाया, 
वो उँगलियों पे ।
मैं रोई जितने आँसू, 
वो भी पन्ने भर ना।

©The Poetic Megha
  #flowers #Hindi #Nojoto #Love #Poet

#flowers #Hindi Nojoto Love #Poet

171 Views