Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पुराने मौसम पे पुरवाई तेरा नाम लेते हैं, ऐसा ह

एक पुराने मौसम पे पुरवाई तेरा नाम लेते हैं, 
ऐसा होता है तन्हाई से हम इन्तक़ाम लेते हैं। 
(पुरवाई - पूर्व से चलने वाली हवा)

यादों से पलकें भीगाने लगे बर्बादी के फ़साने, 
कितनी मीठी है रुसवाई यारों का नाम लेते हैं। 
(रुसवाई = बदनामी)

दो शक़्लें दिखाके आईना यही जुर्म करता है, 
मेरे साथ चले सौदाई मुहब्बत से काम लेते हैं। 
(सौदाई = पागल, बावला)

ख़ामोशी की लम्बी ख़ामोशी हर क़दम गिरे ग़र, 
बात सुनी सुनाई करके कैसे गिरके थाम लेते हैं। 

लुभाते हुए ख़्वाबों को भटकर जुनूँ की राहों में 
एक आवाज़ दिखाई दे अक़्ल इक बेनाम लेते हैं।

©Rashmi Ranjan Rath
  #nojotonazm #nojotohindi #nojatolove #nojoto_fasana