Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मॉर्निंग वॉक के समय क्रिकेट मैदान के एक कोने मे

आज मॉर्निंग वॉक के समय क्रिकेट मैदान के एक कोने
में खड़ी Rolls Royce की एक नई चमचमाती कार को
6-7 बच्चे बड़े अचरज से निहार रहे थे। मुझे लगा, बहुत
देर से बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, हो सकता है क्रिकेट बॉल
कार के नीचे चली गई हो।
मैं उन बच्चों के पास जाकर पूछा, "क्या देख रहे हो। तुम
सबको क्या चाहिए।"
मुझे एकाएक सामने देखकर बच्चे सकपका गये, शायद उन
बच्चों को लगा कि कार का मालिक आ गया। एक बच्चा
दबे स्वर में शरमाते हुए अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा,
"थोड़ी देर हम सब, इस कार के साथ खेलना चाहते हैं।"
मुझे अपना बचपन याद आ गया और मैं भावुक होकर इन
बच्चों से बोला, "ठीक है बच्चो ! जाओ... जितनी देर मर्जी
हो, गाड़ी पर जाकर खेलो...।"
मैं दूर खड़ा होकर इन बच्चों को खेलते हुए देखकर खुश
होता रहा। कार पर पड़ने वाले डेंट से बेपरवाह उन सबकी
नादान हरकतें, बोनट, रूफ पर उनकी शरारत भरी
उछलकूद, साईड-व्यू-मिरर को जबरन कान की तरह
ऐंठना... और उनकी खिलखिलाती हँसी देखकर
कभी-कभी मैं भी बचपन में खो जाता था और भावुक
भी हो जा रहा था। फिर अचानक याद आया, अभी घर
जाकर नाश्ता भी करना है। इसलिए मैं उन बच्चों को
कार से खेलता छोड़ घर आ गया।

लेकिन, यहाँ, ध्यान देने वाली बात है कि... न ही उन बच्चों
से और न ही उस Rolls Royce कार से... मेरा दूर-दूर तक
का कोई नाता था।😂😂😂😂

©Alok Ranjan
  #मॉर्निंग #क्रिकेट #कार #बचपन  #भावुक #बच्चों #बेपरवाह #नादान #हरकतें