Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिखने को तो हम सामान्य आदमी जैसे ही दिखते हैँ फि

दिखने को तो हम  सामान्य  आदमी जैसे ही दिखते हैँ
फिर भी  ज्यादातर  आदमी  आदमियत बिगैर  दिखता हैँ
मोती  की  चाहत  रखना कोई बुरी  बात नही  हैँ
पर  मोती.तो किनारो  पर नही गहराई  में  मिलता हैँ
अपने साथ  भला हो या बुरा  वक़्त तो  तटस्थ   रहता हैँ
सामान्य आदमी  तो  प्रतिपल बदलता हैँ पर ज़ो  तटस्थ हैँ वो  स्थिर  ही रहता हैँ

©Parasram Arora सामान्य  आदमी
दिखने को तो हम  सामान्य  आदमी जैसे ही दिखते हैँ
फिर भी  ज्यादातर  आदमी  आदमियत बिगैर  दिखता हैँ
मोती  की  चाहत  रखना कोई बुरी  बात नही  हैँ
पर  मोती.तो किनारो  पर नही गहराई  में  मिलता हैँ
अपने साथ  भला हो या बुरा  वक़्त तो  तटस्थ   रहता हैँ
सामान्य आदमी  तो  प्रतिपल बदलता हैँ पर ज़ो  तटस्थ हैँ वो  स्थिर  ही रहता हैँ

©Parasram Arora सामान्य  आदमी