Nojoto: Largest Storytelling Platform

घिर जाने का डर अक्सर सताता है कोई है जो लाखो की

घिर जाने का डर 
अक्सर सताता है 
कोई है जो लाखो की भीड़ में 
अकेला फस जाता है
रोशनी से बचता बचाता 
लोगो से खुद को
वो कभी कभी
अलमारी के अंदर
दरबाजे के पीछे
कभी कभी बेड के नीचे 
छुप जाता है 
मीच लेता है 
फैलते चकाचौंध में वो आंखे
अंधेरों में गुम हो जाता है
अक्सर वो जब भी निकलता है बाहर 
तो माँ की आँचल में छुप जाता है
✍️रिंकी

 #घरसेनहींनिकलते    #यकदीदी #यकबाबा
घिर जाने का डर 
अक्सर सताता है 
कोई है जो लाखो की भीड़ में 
अकेला फस जाता है
रोशनी से बचता बचाता 
लोगो से खुद को
वो कभी कभी
अलमारी के अंदर
दरबाजे के पीछे
कभी कभी बेड के नीचे 
छुप जाता है 
मीच लेता है 
फैलते चकाचौंध में वो आंखे
अंधेरों में गुम हो जाता है
अक्सर वो जब भी निकलता है बाहर 
तो माँ की आँचल में छुप जाता है
✍️रिंकी

 #घरसेनहींनिकलते    #यकदीदी #यकबाबा