Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं गर याद बन जाऊं तो फिर कहानी में मिलूंगा

White मैं गर याद बन जाऊं तो फिर कहानी में मिलूंगा
सर्द हवाओं में मिलूंगा बारिशों के पानी में मिलूंगा


अब तो कश्मकश ऐ जिंदगी में यूं शाम हो जाती हैं
ढूढोंगे मुझे अब फिर कहां किसी नादानी में मिलूंगा


तुम्हारी बस्ती में ठहरना अब मुनासिब नहीं रहा
मैं जब भी मिलूंगा अब सफ़र ऐ रवानी में मिलूंगा


हमारे जाने के बाद भी आबाद रहेगी ये दुनिया
अब मैं तुम्हें कहां किसी निशानी में मिलूंगा

©ML Suryavanshi ये ज़िंदगी
White मैं गर याद बन जाऊं तो फिर कहानी में मिलूंगा
सर्द हवाओं में मिलूंगा बारिशों के पानी में मिलूंगा


अब तो कश्मकश ऐ जिंदगी में यूं शाम हो जाती हैं
ढूढोंगे मुझे अब फिर कहां किसी नादानी में मिलूंगा


तुम्हारी बस्ती में ठहरना अब मुनासिब नहीं रहा
मैं जब भी मिलूंगा अब सफ़र ऐ रवानी में मिलूंगा


हमारे जाने के बाद भी आबाद रहेगी ये दुनिया
अब मैं तुम्हें कहां किसी निशानी में मिलूंगा

©ML Suryavanshi ये ज़िंदगी